WordPress Custom Fields In Hindi (What is WordPress custom field)

WordPress Custom Fields – Custom Fields wordpress के extra metadata के लिए काम में लिए जाता है यानिं की अगर आपको किसी पेज में या फिर किसी पोस्ट पर अलग से मेटा डेटा जोड़ना हो तो आप wordpress के default custom field की सहायता ले सकते हैं जिससे आप wordpress के dashboard से metadata जोड़ सकते हैं.

अभी जो wordpress में नए हैं उनको WordPress Custom Fields के बारे में ज़्यादा कुछ नहिं पता होता है इसलिए आज के आर्टिकल में वो सभी ज़रूरी बातें लिखी गयी है जिनके बारे में एक नए डिज़ाइनर या नए developer को जाननी चाहिए.

सबसे पहले बात कर लेते हैं की ये custom field क्या होता है,

WordPress Custom Field क्या है ?

दोस्तों WordPress Custom Field भी एक प्रकार के metadata होते हैं, अब यहाँ कुछ लोगों के चक्कर पड़ सकता है की ये metadata क्या होता है तो इसके बारे में नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़िए.

what is wordpress metadata – जब भी आप कोई blog post पढ़ते हैं तो उसमें आपनें देखा होगा की लगभग पोस्टों में क्या होता है की सबसे ऊपर उसमें पोस्ट का title होता है उसके नीचे पोस्ट की publish date होती है ओर पास में author, category आदि सब होते हैं, इसके अलावा अगर हम पोस्ट के लास्ट में देखते हैं तो उस post के author के बारे में कुछ लिखा होता है, तो दोस्तों ये सब जानकरियाँ हम editor में नहिं लिखते हैं ये सब जानकरियाँ हमें wordpress के ज़रिए मिल जाती हैं तो इस प्रकार की सभी जानकारियों को metadata बोलते हैं.

जिस प्रकार से पोस्टों में metadata होता है उसी प्रकार से हमारी website के पेजों का भी metadata होता है तो उमीद है की आप metadata के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, तो अब आगे बढ़ते हैं और वापस बात करते हैं WordPress Custom Field के बारे में.

WordPress Custom Field को अगर आसान भाषा में समझें तो यह एक प्रकार का मेटाडेटा होता है जो आपके पोस्ट ओर पेजों में कस्टम जानकारी जोड़ने में मदद करता है. इस प्रकार की जानकारियों को पोस्ट और पेजों के अंदर नहिं लिखा जाता लेकिन ये जानकारियाँ पोस्ट और पेजों के लिए ही लिखी जाती है.

अब तक आप समझ गए होंगे की WordPress के Custom Field क्या होते हैं तो अब आगे बात कर लेते हैं की WordPress Custom Field के क्या फ़ायदे हैं.

Benefit of WordPress Custom Field

  • wordpress के custom field के ज़रिए हम किसी भी प्रकार का metadata add कर सकते हैं,
  • इसकी सहायता से हम कठिन काम को भी आसान बना सकते हैं,
  • WordPress Custom Field की सहायता से हम admin से ही change कर सकते हैं.
  • WordPress Custom Field के ज़रिए हम अलग-अलग पोस्ट या अलग-अलग पेजों में अलग-अलग प्रकार का मेटाडेटा add कर सकते हैं.
  • इसके जरिये कोई भी डिज़ाइनर या डेवलपर्स wordpress की power को extend कर सकते हैं.
  • अगर आप wordpress के default custom field का इस्तेमाल करते हैं तो यह बिल्कुल free है.
  • इसके इस्तेमाल से हम attractive option बना सकते हैं जिनको wordpress dashboard से ही manage किया जा सकता है.
  • WordPress Custom Field हम पूर्ण रूप से यूज़र फ़्रेंड्ली कह सकते हैं.

Custom Fields कैसे काम करता है?

दोस्तों प्रत्येक custom field में एक key और value होती है, key जो है वो custom field का नाम बताती है और value उस custom field की definition को बताता है. key आमतौर पर hide होती हैं जिनका काम होता है custom field को पहचानना.

Custom field की Keys को बार-बार काम में लिए जा सकता है क्योंकि यह reusable होती हैं, जैसे की आप किसी भी key को अलग पेज में भी इस्तेमाल कर सकते हैं बस आपको dropdown में से key को select करना है ओर आप कोई भी metadata उसमें जोड़ सकते हैं लेकिन उस key की value को आप बार-बार इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

दोस्तों Custom fields PHP(Hypertext Preprocessor) के साथ मिलकर काम करते हैं क्योंकि आपनें पहले भी पढ़ा होगा की wordpress क्या है और किस भाषा में लिखा गया है.

Custom fields का इस्तेमाल करने के लिए आपको PHP file में जाकर काम करना होगा उसके बाद आपको किसी पेज या पोस्ट में custom field दिखाई देंगे उसके लिए भी process है जिसके बारे में हम आगे के आर्टिकल में चर्चा करेंगे.

Conclusion

आज के आर्टिकल में दोस्तों आपको सिर्फ़ बेसिक जानकारी दी गयी है की wordpress के custom क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं, इस आर्टिकल में आपको और कुछ नही बताया गया ओर ना ही कुछ practical समझाया गया.

WordPress Custom Field कैसे काम करते हैं और क्या होते हैं इनके बारे में ऊम्मीद है की आपको अच्छे तरीक़े से आपको समझ में आया होगा और आपकी कुछ सहायता हुई होगी, आगे के आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि आप कैसे wordpress के custom fields का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का deta दिखा सकते हैं अपनी audience को.

default WordPress Custom Field के बारे में और अधिक जाननें के लिए आप wordpress की official website पर चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment