Google reCAPTCHA in Hindi | google recaptcha क्या है और कैसे काम करता है?

Google reCAPTCHA in Hindi – दोस्तों google recaptcha एक free service है जिसे google नें बनाया है जिसको कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.

Google reCAPTCHA आपकी website पर सुरक्षा की एक नयी परत चढानें का काम करता है जिससे किसी भी प्रकार के boat आपकी website को नुकसान नहीं पहुँचा सकते.

Google reCAPTCHA क्या है ?(What is Google reCAPTCHA )

reCAPTCHA google की एक सेवा है जो की बिल्कुल free है इसके इस्तेमाल से हम अपनीं वेबसाइट को bot या spam से प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

reCAPTCHA google ने बनाया है जो की एक real human और एक script से बनाये गए bot में फर्क समझता है, और इस फर्क को समझकर script से बनाये गए bot को spam फ़ैलाने से रोकता है और real human को आगे लेकर जाता है. जैसे की आपने काफ़ी वेबसाइट या forms पर captcha देखा होगा जहाँ कही पर पहेली होती है तो कहीं पर गणित के सवाल सॉल्व करने होते हैं.

इससे हमारी website में सुरक्षा और अधिक हो जाती है, अब सवाल यह है की re-captcha काम कैसे करता है.

Google reCAPTCHA काम कैसे करता है ?(How Does reCAPTCHA Work)

दोस्तों re-captcha की प्रोसेस AI(artificial intelligence) का इस्तेमाल करता है जिससे किसी real human के behavior का पता लगाया जा सकता है और उसको follow किया जा सकता है लेकिन bot इसको follow नहीं कर सकता है जिसके कारण website की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाती है.

re-captcha की प्रोग्रामिंग कुछ इस तरह से की गयी है जिसको bot आसानी से समझ नहीं सकते हैं लेकिन real human की आँखे इसे देखते ही समझ सकती है क्योंकि bot में सोचने की क्षमता नहीं होती है और real human सोचने और समझनें की क्षमता होती है इसी बात को ध्यान में रखकर re-captcha को बनाया गया है.

आपने कई websites पर या कई form में देखा होगा की जब तक हम reCAPTCHA को solve नहीं करते हैं tab तक हम अगले स्टेप तक नहीं पहुँच सकते तो उसमें हमें कभी-कभी कोई संख्या भरनी होती है कभी-कभी हमें images select करनीं होती हैं कभी कुछ कभी कुछ,

ये सब Google reCAPTCHA के version होते हैं जिनके बारे में आगे आप पढ़ सकते हैं.

Google recaptcha in hindi के आर्टिकल में अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं इसके कुछ फायदे और नुकसान के बारे में.

Google reCAPTCHA के फायदे (Advantage of Google reCAPTCHA)

Google reCAPTCHA boat को दूर करता है, spam फ़ैलाने से रोकता है और डेटा चोरी को भी रोकता है इसके अलावा इसके और भी काफी फायदे हैं जिनके बारे में आप निचे पढ़ सकते हैं.

  • Free
  • Ease of Use
  • Creation of Value
  • Different options
  • Integrity
  • Save time
  • Adaptive

Google reCAPTCHA के नुकसान(Disadvantage of Google reCAPTCHA)

एक तरह जहां फ़ायदा होता है किसी सर्विस से तो दूसरी तरफ़ कुछ नुक़सान भी होता है जिसे आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.

  • negative user experience
  • Susceptible to Advanced Bots
  • reCAPTCHA Free but reCAPTCHA Enterprise not free
  • Same Challenge

reCAPTCHA के प्रकार?(types of reCAPTCHA)

reCAPTCHA v1 in hindi

reCAPTCHA के प्रकार में यह सबसे पहला प्रकार है जिसको गूगल ने नाम दिया था reCAPTCHA v1 जो की अभी वर्तमान समय में बंद कर दिया है क्योंकि यह reCAPTCHA v2 और reCAPTCHA v3 से कठिन था.

reCAPTCHA को और अधिक यूज़र फ़्रेंड्ली बनाने के लिए गूगल नें reCAPTCHA v2 ओर reCAPTCHA v3 को लॉंच किया जिनके बारे में नीचे आप पढ़ सकते हैं.

reCAPTCHA v2 in hindi

दोस्तों reCAPTCHA v2 को 2014 में लॉंच किया गया था ओर वर्तमान में भी काफ़ी websites इसका उपयोग करती हैं | गूगल नें इस version पर काफ़ी काम किया ओर इसे advance feature के साथ लॉंच किया जिससे bot को ज़्यादा चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है |

reCAPTCHA v2 यूज़र के व्यवहार पर काम करता है या कह सकते हैं की user के behavior पर trigger होता है अगर किसी यूज़र का व्यवहार कुछ ग़लत हुवा या फिर संदेह पैदा कर रहा है तो यूज़र के सामने कुछ images दिखाई देंगी जिनको सही तरीक़े से select करना होगा जो की एक real human के लिए काफ़ी आसान काम होता है |

इस तरह से जो challenge होते हैं वो real human के लिए आसान होते हैं लेकिन बोट के लिए ये काफ़ी मुस्किल काम हो जाता है और बोट आगे नहिं जा पाते हैं ओर हमारी website बोट से protect रहती है |

ज्यादा जानकारी के लिए आप re-captcha की official website पर जा सकते हैं |

reCAPTCHA v3 in hindi

reCAPTCHA के v3 को google ने 2018 में इसको launch किया गया और ये अभी तक चल रहा है जैसे-जैसे टाइम बीत रहा है वैसे-वैसे वेबसाइटो पर bots के attack ज्यादा बढ़ रहें है इसलिए google उन bot के खतरों को कम करनें पर ध्यान दे रहा है और हर बार पहले से ज्यादा सुरक्षा दे रहा है.

reCAPTCHA v3 अब फ्रंट से ही नहीं backend से भी खतरों को भांप कर उन्हें रोकता है जिससे हमारी website पहले से ज्यादा protect रहती है.

reCAPTCHA से जुड़े सवाल और जवाब

CAPTCHA Full Form क्या है?

Ans – CAPTCHA short form है इसकी full form है Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart.

Google कैप्चा का उपयोग क्यों करें?

जैसे-जैसे technology बढ़ रही है वैसे-वैसे websites पर bot का खतरा बढ़ रहा है custom script से बनाये गए bot किसी भी website के डेटाबेस को क्रेश कर सकते हैं और websites को खराब कर सकते हैं.

इसलिए इस प्रकार के bots से बचनें के लिए लगभग websites google recaptcha का उपयोग करती है.

Google कैप्चा का उपयोग कब करें?

Google कैप्चा का उपयोग आप login/register या कोई भी डेटा form या कोई query form पर कर सकते हैं और जरूरी नहीं की आप किसी specific form पर ही Google कैप्चा का उपयोग करें आप अपनी पूरी वेबसाइट पर Google कैप्चा का उपयोग कर सकते हैं.

क्योंकि Google कैप्चा फ्रंट में ही नहीं back-end से भी खतरों को रोकता है.

1 thought on “Google reCAPTCHA in Hindi | google recaptcha क्या है और कैसे काम करता है?”

Leave a Comment