Internet In Hindi | इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है?

अगर इंटरनेट नहीं होता तो आप Internet In Hindi का आर्टिकल पढ़ नहीं पाते क्योंकि इंटरनेट के बिना यूजर की Request आगे नहीं जा सकती है.

इंटरनेट आज के समय में हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है बिना इंटरनेट के ज़िंदगी अधूरी है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इंटरनेट का इस्तेमाल हम रोजमरा की ज़िंदगी में काफ़ी ज़्यादा करते हैं और काफ़ी सारे काम ऐसे हैं जो बिना इंटरनेट के बिना मुमकिन भी नहीं है.

हम इंटरनेट का इस्तेमाल तो काफ़ी करते हैं लेकिन क्या आपनें सोचा है कि इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है ?

अगर आपनें पहले कभी इंटरनेट के बारे में नहीं सुना है तो हो सकता है कि आज का आर्टिकल Internet In Hindi आपको थोड़ा कंफ्यूज करदे लेकिन अगर आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको Internet से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएँगे.

चलिए आज के आर्टिकल Internet In Hindi की शुरूवात करते हैं.

इंटरनेट क्या है ?(What Is The Internet ?)

इंटरनेट एक Global Network है जो अरबों कंप्यूटरों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को आपस में जोड़ता है या यूँ कहें तो भी ग़लत नहीं होगा की, एक या एक से ज़्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों(उपकरणों) को जोड़ने का काम इंटरनेट करता है.

एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ने का काम इंटरनेट करता है जिसकी सहायता से हम जानकारियों को एक दूसरे कंप्यूटरों में Share कर सकते हैं.

इंटरनेट के साथ, लगभग किसी भी जानकारी तक पहुँचना, दुनिया में किसी और के साथ मेसेज में बात करना, वीडियो कॉल करना और भी बहुत से काम करना Possible है.

यह सब आप एक कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर कर सकते हैं, जिसे हम ऑनलाइन जाना भी कहते है, आपनें सुना होगा या फिर हम सब कहते भी हैं कि Social Media पर ऑनलाइन हो क्या?, या फिर Social Media पर Online हूँ.

एक कंप्यूटर ऑनलाइन तभी होता है जब वह इंटरनेट से जुड़ा हो. इंटरनेट लाखों कंप्यूटर, वेबपेज, वेबसाइट और सर्वर को एक साथ जोड़ने का काम करता है जिससे यूजर किसी भी सर्च इंजन में अपनी क्वेरी करता है तो वेब से जानकारियाँ यूजर के सामनें दिखाई देती हैं.

Internet Full Form

इंटरनेट एक शोर्ट फॉर्म है Interconnected Network की, इसे WWW (World Wide Web) या Web भी कहा जाता है.

इंटरनेट काम कैसे करता है? (How Does The Internet Works ?)

इंटरनेट का काम Client और Server (जिसे हम होस्टिंग या वेब सर्वर भी कहते हैं.) के बीच होता है, यहाँ Client उन लेपटॉप्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को कहा गया है जो कि इंटरनेट से सीधे जुड़े हुए होते हैं.

और अगर बात करे सर्वर की तोह सर्वर इंटरनेट से Indirectly जुड़े हुए होते हैं. सभी वेबसाइटें सर्वर से जुड़ी हुई होती हैं जो की बड़े कंप्यूटर होते हैं और ये सर्वर ISP (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) की सहायता से इंटरनेट से जुड़े होते हैं और इन्हें IP एड्रेस की सहायता से पहचाना जाता है.

दुनियाँ की सभी वेबसाइटों का अलग-अलग डोमेन नाम होता है, क्योंकि किसी भी इंसान के एक लम्बी संख्या या स्ट्रिंग को याद रखना मुमकिन नहीं होता है इसलिए जब भी आप अपने पसंदीदा ब्राउज़र के सर्च बार में किसी वेबसाइट का डोमेन नाम या फिर कोई कीवर्ड सर्च करते हैं तो उसकी Request सीधे सर्वर की तरफ़ या उन बड़े कंप्यूटरों की तरफ़ जाती है जहां वेबसाइटों की और डोमेनों की डिटेल पड़ी हैं .

सर्वर पर Request आनें के बाद सर्वर डोमेन के IP Address की खोज में लग जाता है जिसे नेटवर्किंग में DNS सर्वर (डोमेन नाम सर्वर) के रूप में जाना जाता है.

IP Address मिलने के बाद सर्वर वेबसाइट का कंटेंट Display करने की Request भेजता है ब्राउज़र के पास और फिर यूजर के सामने वही रिजल्ट दिखाई देते हैं जिसकी Request उसने पहले की थी.

इन सब कामों में काफ़ी किमी टाइम लगता है, पलक झपकते ही रिजल्ट यूजर के सामने आ जाते हैं लेकिन इसके लिए आपके इंटरनेट का फ़ास्ट होना ज़रूरी है.

दोस्तों अगर आप इंटरनेट मोबाइल डेटा से जैसे 3G, 4G (अब तो 5G भी है) या फिर कोई Other Wireless माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपका देता ऑप्टिकल केबल्स से बहने लगेगा और पहले टावरों तक पहुंचेगा.

टावरों तक पहुँचने के बाद सिग्नल आपके Cell Phone और Computer तक विद्युत चुम्बकीय तरंगों के माध्यम से पहुँचेगा.

इसके अलावा आप Wikipedia पर इंटरनेट के सटीक यूजर देख सकते हैं.

Internet In Hindi

इंटरनेट के ज़रिए हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी दूसरे से बात कर सकते हैं उसे फोटो भेज सकते हैं मेसेज कर सकते हैं और भी काफ़ी काम कर सकते हैं, और ये सब काम हम अपनीं Daily की Life में करते हैं तो आइए आगे अब जानते हैं कि इंटरनेट के क्या उपयोग होते हैं.

इंटरनेट के उपयोग (Uses of Internet) क्या है ?

Internet के काफ़ी उपयोग है जो हम रोज़ाना की ज़िंदगी में करते हैं, इसके बारे में नीचे कुछ Important Points हैं जिनके बारे में आप पढ़ सकते हैं.

  • E-commerce – इकॉमर्स को हम ऑनलाइन बिज़नेस भी कह सकते हैं और जब ऑनलाइन नाम बीच में है तो इसका सीधा सा मतलब है की इंटरनेट क्योंकि ऑनलाइन काम आप तभी कर सकते हैं जब आपकी डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो. ecommerce का काम ऑनलाइन व्यापार करना है जहां से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं जैसे कई बड़ी कंपनीयाँ है जो पूर्ण रूप से इकॉमर्स हैं जैसे- Amazon, Flipkart, Alibaba आदि
  • Cashless transactions – सभी Merchandising Companies अपने कस्टमर को सर्विस प्रोवाइड करती है की वो अपना कोई भी बिल या पेमेंट डिजिटली ट्रांसफ़र कर सके तो ये सब तभी मुमकिन है जब इंटरनेट हो.
  • Education – जब से कोरोना आया तब से लेकर Education का फील्ड ऑनलाइन आकर काफ़ी तेज़ी से बीएडी रहा है जिससे बच्चे अपने घर पर बैठ कर अपने पसंदीदा टीचर से क्लास ले सकते हैं लेकिन ये सब काम तभी हो सकता है जब इंटरनेट हो .
  • Entertainment – आप लोग जब भी free होते हैं या अकेले बैठे बोर होते हैं तो मूवी देखना, गेम खेलना, संगीत सुनना आदि सब काम करते होंगे, लेकिन ये सब काम तभी हो सकते हैं जब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट हो.

इंटरनेट से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

इंटरनेट का दूसरा नाम क्या है?

इंटरनेट का दूसरा नाम World Wide Web (WWW) है

इंटरनेट कहां से आता है?

इंटरनेट की शुरुवात 1960 में ARPANET से हुई थी और 1980 के अंत तक यह World Wide Web बन गया और पूरी दुनियाँ में काम में लिया जाने लगा.

इंटरनेट को कोई एक व्यक्ति नहीं लाता है इसको लाने का काम समुंदर के नीचे से जाने वाली केबल करती हैं जो की सभी कंप्यूटरों को एक साथ जोड़ने का काम करती हैं.

भारत में इंटरनेट कौन लाया?

भारत में इंटरनेट की शुरुआत नेशनल सेंटर फॉर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (NCST) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई से हुई थी. जिन्होंने 1986 में पहला कनेक्शन स्थापित किया था।

Conclusion

आज के आर्टिकल Internet In Hindi की अगर हम बात करें तो इसमें आपको बताया गया है कि इंटरनेट आज के टाइम में पूरी दुनिया के आस पास है, इंटरनेट के इस्तेमाल से काफ़ी काम आसान हो गए है काफ़ी लोग ऐसे हैं जिनकी पूरी ज़िंदगी बदल गई है इंटरनेट के कारण.

इसके अलावा अब आपको पता हो गया होगा कि इंटरनेट काम कैसे करता है इसके क्या इस्तेमाल है.

आज के आर्टिकल में बस इतना ही, अगर आपको आज का आर्टिकल पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करें और अगर आप इसी तरह के आर्टिकल और भी पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को फॉलो करें.

धन्यवाद….

Leave a Comment