JavaScript String Method In Hindi – जावास्क्रिप्ट में String एक primitive data type होता है जिसमें आमतौर पर आप अक्षरों को स्टोर करते हैं जैसे की किसी का नाम आदि.
अगर आप एक प्रोग्रामर है या फिर बनना चाहते हैं तो आपने String का नाम तो ज़रूर सुना होगा, क्योंकि चाहे आप कोई भी प्रोग्रामिंग भाषा को सीखें उसमें String का एक महत्वपूर्ण role होता है.
कुछ लोग स्ट्रिंग को ज़्यादा महत्व नहीं देते और वह सिर्फ़ और सिर्फ़ array और object जैसी चीजों पर ध्यान देते हैं लेकिन अगर आप string और String Method को नहीं पढ़ते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल में से एक हो सकती है क्योंकि प्रोग्रामर बनने के लिए आपको छोटी से छोटी चीज आनी चाहिए.
आज के आर्टिकल JavaScript String Method In Hindi में आपको जावास्क्रिप्ट स्ट्रिंग के बारे में और इसके method के बारे में गहराई से बताया जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें.
JavaScript String kya hai
स्ट्रिंग characters का sequence होता है जिसका उपयोग किसी text को represent करने के लिए किया जाता है. जैसे की ऊपर आपको बताया की स्ट्रिंग primitive data types होता है और यह stack memory में स्टोर होता है.
JavaScript String को आप सिंगल क्वोट (”) और डबल क्वोट(“”) दोनों में लिख सकते हैं लेकिन एक अच्छी प्रैक्टिस डबल क्वोट को ही मानी जाती है, क्योंकि इससे कोड की readability बढ़ती है.
JavaScript String के बारे में यह बातें लगभग सभी students जानते हैं क्योंकि यह basic बातें होती है लेकिन क्या आप जावास्क्रिप्ट के स्ट्रिंग मेथड के बारे में जानते हैं?
चलिए आगे हम बात करते हैं कि जावास्क्रिप्ट स्ट्रिंग के मेथड कोन-कौनसे हैं और उनसे हम क्या-क्या काम करवा सकते हैं.
JavaScript String Method In Hindi
JavaScript में स्ट्रिंग के मैथड काफ़ी मेथड हैं जिनसे हम अलग-अलग प्रकार से अपने डेटा को दिखा सकते हैं और किसी भी तरह का modification कर सकते हैं.
आज के आर्टिकल JavaScript String Method In Hindi में उन्हीं मेथड के बारे में गहराई से बताया गया है जो की एक प्रोग्रामर अपनी daily life में इस्तेमाल करता है, इसके अलावा लास्ट में आपको एक Pro-tip भी पढ़ने को मिलेगी इसलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें.
length Method
JavaScript में length method का इस्तेमाल array से elements के number निकालने और string में से characters के नंबर निकालने के लिए किया जाता है.
नीचे आप example देख सकते हैं की length method arrays और strings के साथ कैसे काम करता है.
length method for arrays:
let myArray = [1, 2, 3, 4, 5];
let arrayLength = myArray.length;
console.log(arrayLength); // Output: 5
length method for strings:
let myString = "Hello, World!";
let stringLength = myString.length;
console.log(stringLength); // Output: 13
Note: जावास्क्रिप्ट में length कोई method नहीं है यह array और string की property है जो की सिर्फ़ characters के नंबर निकलता है इसीलिए इस प्रॉपर्टी में कोई कोस्टक () का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
slice() Method
JavaScript में slice() मेथड का उपयोग किसी स्ट्रिंग के बीच में से एक हिस्से को निकालना होता है और यह मेथड एक नयी स्ट्रिंग को भेजता है. यह मेथड oraginel स्ट्रिंग को चेंज नहीं करता है.
let firstName = "Web Tutorial Hindi";
let midName = firstName.slice(0, 3)
console.log(midName);
replace() Method
JavaScript में replace() Method किसी specific word को replace करने के काम में आता है जैसे की –
let firstName = "Hello World!";
let newName = firstName.replace("Hello", "Hii")
console.log(newName);
Upper and Lower Case Method
जावास्क्रिप्ट के ये कॉमन मेथड में से एक हैं जिनका उपयोग सबसे ज़्यादा किया जाता है. इनका उपयोग किसी शब्द को uppercase या lowercase करने के लिए किया जाता है जैसे की –
let uppName = "Hello World!";
let lowName = "Hello World!";
console.log(uppName.toUpperCase())
console.log(lowName.toLowerCase())
trim() Method
Javascript का यह मेथड string के आगे और पीछे दोनों साइड से extra space को हटाता है.
let str = " Web Tutorial Hindi ";
console.log(str.trim());
trimStart() Method
Javascript का यह मेथड ECMAScript 2019 में add किया गया था जिसका काम है string के आगे का unwanted space हटाना.
let str = " Web Tutorial Hindi";
console.log(str.trimStart());
trimEnd() Method
trimStart() Method से उलट यह string के पीछे से unwanted space को हटाता है और इसे भी ECMAScript 2019 में add किया गया था.
let str = "Web Tutorial Hindi ";
console.log(str.trimEnd());
concat() Method
यह मेथड दो या दो से ज़्यादा strings को जोड़ने के लिए काम में आता है.
let firstName = "Web";
let midName = "Tutrorial";
let lastName = "Hindi";
console.log(firstName.concat(" Tutorial ", lastName));
यह तो इसका पहला तरीक़ा है लेकिन अगर आप इसे शोर्ट में लिखना चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं + ऑपरेटर का इस्तेमाल कर के, plus के इस्तेमाल से भी दो या दो से ज़्यादा strings को जोड़ा जा सकता है.
नीचे आप इसे लिखनी की एक pro tip का इस्तेमाल भी ज़रूर करें.
Note: Javascript string को लिखने का syntax आसान है लेकिन इसका एक और तरीक़ा होता है जिसको हम string interpolation कहते हैं जिसका इस्तेमाल मॉडर्न जावास्क्रिप्ट यानी ES6 में किया जाता है.
इसके लिए आपको Template Literals यानी “ का उपयोग करना होता है और आप अपनी स्ट्रिंग में किसी भी वेरिबल की वैल्यू को दिखा सकते हैं. जैसे की नीचे आप example में देख सकते हैं, इसका आउटपुट देखने के लिए आप अपने ब्राउज़र के console में जाकर इस कोड को रन करके देख सकते हैं.
const userName = "Vikash Pareek";
const userAge = 25;
console.log(`Hi guys my name is ${userName} and my age is ${userAge}.`);
Conclusion
जावास्क्रिप्ट में अलग-अलग प्रकार के string Method हैं जो डेवलपर्स को स्ट्रिंग्स के साथ प्रभावी ढंग से manipulate करने और काम करने की अनुमति देता है. आज के आर्टिकल JavaScript String Method In Hindi में कुछ प्रमुख स्ट्रिंग विधियों के बारे में आपको बताया गया है.
उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल से आपकी सहायता हुई होगी और आपने कुछ नया पढ़ा होगा.