जैसे कि आप जानते ही होंगे कि wordpress आज के समय में कितना बड़ा platform बन गया है, अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको WordPress Kya hai (What is WordPress) का ये आर्टिकल अंत तक ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको wordpress के बारे में गहराई से ज्ञान मिलनें वाला है
दोस्तों wordpress दुनिया का most popular website builder है जिसनें वेब का 43% हिस्सा cover कर रखा है, यानिं की आज के टाइम में 43% वेबसाइटें wordpress में हैं ओर जो बन रही हैं वो भी wordpress में बन रही हैं तो आप सोच सकते हैं wordpress की कितनी पावर है |
दोस्तों आज के आर्टिकल में बात करेंगे WordPress Kya hai या wordpress kya hota hai, wordpress का इतिहास, wordpress के फ़ायदे, wordpress के नुक़सान, ओर wordpress के नुक़सान के बारे में, इसलिए आप आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें जिससे आप काफ़ी कुछ नया सिख पाएँगे wordpress के बारे में |
WordPress Kya hai
WordPress एक open-source (CMS) है यानिं content management system है जिसमें सभी प्रकार की website बनाई जाती हैं |
technical terms में बात करें तो wordpress PHP में बनाया गया एक फ़्रेमवर्क है जो MySQL या MariaDB डेटाबेस पर चलता है | इसकी विशेषताओं की बात करें तो इसमें plugins हैं themes हैं ओर भी काफ़ी चीजें हैं जिनके बारे में आगे हम बात करेंगे |
दोस्तों WordPress आज के टाइम में सबसे आसान और सबसे powerful ब्लॉगिंग और वेबसाइट बिल्डर है जिसकी help से लाखों वेबसाइटों को बनाया जाता है |
wordpress को सबसे पहले ब्लॉगिंग के लिए बनाया गया था उसके बाद धीरे-धीरे wordpress की grouth होने लगी क्योंकि wordpress को start से ही आसान बनाया गया था जिससे काफ़ी website इस platform पर बननें लगी |
अगर आपको HTML, CSS, ओर wordpress से सम्बंधित ओर भी आर्टिकल पढनें हों तो आप पढ़ सकते हैं url आपको नीचे दिख रहे होंगे |
What is wordpress used for(wordpress का प्रयोग)
wordpress का प्रयोग website बनाने के लिए किया जाता है जिसमें लगभग सभी प्रकार की website शामिल है चाहे ब्लॉगिंग website हो e-commerce website हो या फिर non-commerce website सभी प्रकार की वेबसाइटें wordpress में बनाई जाती हैं |
wordpress का प्रयोग छोटी वेबसाइटों को बनाने से लेकर बड़ी वेबसाइटों तक किया जाता है इसके अलावा wordpress का backend ओर frontend आसान है |
wordpress का प्रयोग उन लोगों के लिए भी किया जाता है जिनको कोडिंग नहीं आती है या कम कोडिंग आती है |
The History of WordPress(वर्डप्रेस का इतिहास)
दोस्तों wordpress का काफ़ी लम्बा चौड़ा इतिहास है जिसको हम एक-एक करके समझेंगे क्योंकि wordpress की starting 2003 से हो गयी थी |
wordpress के जन्म से पहले 2001 की शुरुआत में B2/cafelog को एक फ्रांसीसी प्रोग्रामर नें develop किया था जिसका नाम था Michel Valdrighi.
B2/cafelog को ब्लॉगिंग के लिए बनाया गया था ओर ये एक unique concept था जिसके चलते माइक लिटिल और मैट मुलेनवेग के दिमाक में एक ख़तरनाख idea का जन्म हुवा |
B2/cafelog का concept unique था जिसमें webpage बनानें का एक नया तरीक़ा था जो कि आसान था |
उस समय B2/cafelog का concept unique था ओर इसी unique concept के चलते wordpress का जन्म हुवा था क्योंकि उस समय माइक लिटिल और मैट मुलेनवेग नें सोच लिया था की B2/cafelog को टक्कर देनीं है ओर एक ऐसा सिस्टम तैयार करना है जिससे ब्लॉगिंग का विस्तार हो सके |
दोस्तों wordpress start होनें का कारण एक ये भी था की b2/cafelog के developer दिसंबर 2002 में अस्तित्वहीन हो गये थे जबकि Michel Valdrighi नें 2002 तक इस प्रोजेक्ट पर काम किया |
b2/cafelog के developer के अस्तित्वहीन होनें के बाद users को एक चिंता में छोड़ दिया था इस प्रोजेक्ट के भविष्य के लिए ओर उन्हीं संबंधित users में से एक मैट मुलेनवेग थे |
फिर जनवरी 2003 में मैट मुलेनवेग जल्दी-जल्दी आगे बढ़े ओर उन्होंने एक नया platform बनानें की सोची जिसमें b2/cafelog का source code काम में लिया जिसके बारे में उन्होंने सोचा की ये अच्छा है लेकिन वो चाहते थे की ये ओर भी अच्छा हो कुछ extra सुविधाओं के साथ, जिससे ब्लॉगर की स्थापना आसान हो |
दोस्तों मैट मुलेनवेग और माइक लिटिल नें ये कभी नहीं सोचा था कि उनका idea आनें वाले टाइम में लाखों यूज़रों को ओर हजारों डेवलपरों, डिजाइनरों, लेखकों, ब्लॉगरों और web publishers को फ़ायदा होगा |
उस टाइम उनको ये नहीं पता था लेकिन आज के टाइम में इस बात को हम सब जानते हैं की आज के टाइम में सबसे ज़्यादा वेबसाइटें wordpress में ही बनती है क्योंकि wordpress आसान है, चलिए आगे ओर बात करते हैं |
27 मई 2003 को मैट मुलेनवेग नें वर्डप्रेस के पहले version की घोषणा कर दी थी ओर इस version को community द्वार अच्छी तरह से चेक भी किया गया था |
wordpress का यह पहला version महत्वपूर्ण सुधारों के साथ release किया गया था जो की b2 Cafelog पर आधारित था | wordpress के इस पहले version में नया admin interface, नए templets आदि शामिल थे |
इसका पोस्ट editor कुछ इस तरह का दिखता था जो की एकदम simple था ओर इसमें यूज़र के पास तीन status modes थे (1). Publish (2).Draft ओर (3).Private का |
मई 2004 में wordpress का दूसरा version release हुवा 1.2 जो कि प्लगइन आर्किटेक्चर के साथ आया जो कि एक ख़तरनाख update साबित हुवा क्योंकि इस रिलीज़ में प्लगइन आर्किटेक्चर को add कर दिया था जिसके ज़रिए अब यूज़र ओर developer अपनीं खुद की plugin बना सकते थे ओर wordpress की कार्यक्षमता का विस्तार कर सकते थे |
इस update के बाद लोगों को पहली बार पता चला plugin के बारे में, wordpress के इस update के बाद लोगों का ध्यान wordpress की तरफ़ अधिक हो गया |
दोस्तों 2011 से पहले wordpress में blogging website ओर non-ecommerce वेबसाइटें बनती थीं लेकिन 2011 में WooCommerce plugin नें entry ली जिसके बाद wordpress ओर ज़्यादा popular हो गया क्योंकि WooCommerce plugin के ज़रिए एक static website को ecommerce website बनाया जा सकता था |
2011 में WooCommerce के आनें के बाद काफ़ी व्यापारियों का ध्यान wordpress की तरफ आकर्षित हुवा ओर धीरे-धीरे wordpress में ecommerce वेबसाइटें बननें लगीं |
इस तरह wordpress की शुरूवात हुई ओर आज के टाइम में वोर्डप्रेस दुनिया का टोप platform है जहां पर वेबसाइटें बनती हैं.
FAQs
WordPress क्या है यह कैसे काम करता है?
वर्डप्रेस एक popular वेबसाइट बनाने और content management platform है जो की अपने Users को बिना कोड लिखे एक बेहतर user friendly वेबसाइट तैयार करने देता है जो की काफ़ी आसान है.
वर्डप्रेस का उपयोग क्या है?
वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस एक बहुत अच्छा platform है.
क्या WordPress का उपयोग करना फ्री है?
हां, वर्डप्रेस का उपयोग मुफ़्त है लेकिन अगर आप advance चीजों की तरफ़ जाते हैं तो यह paid भी है.
वर्डप्रेस किसने बनाया?
जैसे की आपने इस आर्टिकल में पढ़ा है कि वर्डप्रेस को Matt Mullenweg और Mike Little ने बनाया था.
Conclusion
WordPress Kya hai के आर्टिकल में आज हमें बात की WordPress Kya hai, wordpress का प्रयोग, wordpress की history के बारे में,
उम्मीद है WordPress Kya hai का ये आर्टिकल आपको informative लगा होगा ओर आपकी कुछ हेल्प हुई होगी, अगर आपको आज का ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आप अपनें दोस्तों के साथ share ज़रूर करें ओर ताज़ा update पानें के लिए आप मेरे साथ social media से भी जुड़ सकते हैं |
धन्यवाद