Google Sheet In Hindi : गूगल शीट क्या होती है और कैसे बनाते हैं, यहाँ जानें

Google Sheet In Hindi: गूगल शीट एक वेब एप्लीकेशन है जो किसी भी यूजर को नयी फाइल बनाने, एडिट करने और रियल टाइम में शेयर करने और डेटा चेंज करने की सुविधा देती है |

अगर आपने पहले कभी microsoft excel का नाम सुना है या फिर उसका इस्तेमाल किया है तो गूगल शीट और एक्सेल में आपको ज़्यादा कुछ अलग देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि गूगल शीट भी माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल की तरह ही काम करता है |

Google Sheet In Hindi

दोस्तों गूगल के काफ़ी सॉफ़्टवेयर और वेब एप्लीकेशन है जिसमें गूगल शीट एक है, गूगल शीट एक वेब एप्लीकेशन है जो किसी भी यूजर के या संस्था के डेटा को सँभाल के रख सकती है |

इसके अलावा अगर हम बात करें तो गूगल शीट एक ऐसा टूल है जिसके ज़रिए हम एक शीट को अलग-अलग यूजर के पास ऑनलाइन भेज सकते हैं और एक से ज़्यादा यूजर उस गूगल शीट को एडिट कर सकते हैं काम कर सकते हैं और उस काम को लाइव सभी यूजर देख सकते हैं जिससे यह पता लगाने में आसानी हो जाती है की कोनसा यूजर क्या काम कर रहा है |

गूगल शीट में किए गये बदलाव को गूगल अपने सर्वर पर अपने आप सेव करता है जिससे यूजर को Revision और History देखने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है |

आज के टाइम में गूगल शीट की सहायता से बड़े-बड़े डेटा को बनाया जा रहा है जो की कोई छोटी बात नहीं है, यक़ीन नहीं होता कि इतना बड़ा सिस्टम गूगल ने फ्री में दुनिया के सभी लोगों के लिए दे रखा है |

गूगल शीट कैसे बनाएँ?

How to create google sheet in Hindi –

google-sheet-in-hindi

गूगल की शीट बनाने के लिए आपको जाना है अपने क्रोम ब्राउज़र में और टॉप राइट साइड में Google Apps के icon पर क्लिक करना है जिसमें आपको गूगल शीट की एप्लीकेशन दिखाई देगी वहाँ क्लिक करना है |

new-google-sheet-create-button

इसके बाद आपको बॉटम राइट साइड में एक बड़ा प्लस का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, या फिर आप गूगल पर google sheet टाइप करके भी इसकी पहली वेबसाइट पर जा सकते हैं तो भी आपकी आगे की प्रोसेस समान ही होगी |

google sheet dashboard

जैसे ही आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने गूगल शीट का Document दिखाई देगा जहां आप अपना डेटा कॉलम और Row वाइज रख सकते हैं जो की एक HTML table के समान दिखाई पड़ता है |

इसके अलावा आप Google Sheet की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जाकर गूगल शीट को बना सकते हैं उसके लिए आपको गूगल शीट की वेबसाइट पर जाना है और टॉप राइट साइड में Go To Sheets के बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद वही प्रोसेस करनी है जिसके बारे में आपको ऊपर बताया गया है.

google sheet website

गूगल शीट की विशेषताएँ

गूगल शीट यूजर को ध्यान में रखकर काफ़ी feature देता है जिनके बारे में नीचे आपको बताया गया है |

  1. Editing और Formatting: गूगल शीट में आपको एडिटिंग और फ़ॉर्मेटिंग के काफ़ी अच्छे फंक्शन दिये गये हैं जिनके बारे में नीचे आप पढ़ सकते हैं.
    • Data entry, Data summary, Text translation, Data import, Data validation, Data protection और
    • ख़ाली स्पेस को आप हटा सकते हैं या काट सकते हैं,
    • Row और कॉलम को आप अपने अनुसार बड़ा या छोटा कर सकते हैं अपने डेटा के अनुसार,
    • किसी भी टेक्स्ट को बड़ा या छोटा कर सकते हैं Bold या Italic कर सकते हैं जैसे की HTML में Paragraph Formatting Element में करते हैं,
    • डेटा को alphabetical और numerical order में arrange कर सकते हैं |
  2. Data visualization: गूगल शीट में आप ग्राफ में डेटा, कोई चार्ट में डेटा या फिर अलग-अलग डायग्राम बनाकर अपनी वेबसाइट में embed कर सकते हैं |
  3. Offline editing: गूगल शीट को बनाकर आप उसे ऑफलाइन सेव भी कर सकते हैं और ऑफलाइन एडिटिंग भी कर सकते हैं |
  4. Product integration: गूगल शीट में आप गूगल के काफ़ी प्रोडक्टों को integrate कर सकते हैं आसानी से जैसे की Drawing, Finance, Form और Translate आदि |
  5. Compatibility: गूगल शीट काफ़ी फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे – Excel (XLS), Apache OpenOffice, PDF, Text, HTML और Comma-separated values (CSV).
  6. Security: दोस्तों गूगल अपने प्रॉडक्ट्स की सुरक्षा पर काफ़ी ज़्यादा ध्यान देता है जिससे किसी भी यूजर की प्राइवेसी बाहर नहीं जा पाती है |
    • गूगल शीट में यूजर permission को मैनेज कर सकता है जैसे की Editing, Downloading, Copying और Printing आदि |
  7. Collaboration and Sharing: अलग-अलग यूजर एक ही समय पर एक ही शीट में डेटा ऐड या एडिट कर सकते हैं और चैट या कमेंट भी कर सकते हैं |
  8. AI-Powered Features: अभी AI के टाइम में गूगल शीट भी आपको आपके डेटा के अनुसार ग्राफ और चार्ट जैसी सुविधा को भी प्रदान करता है जिससे डेटा को समझने में काफ़ी आसानी होती है |

जैसे की आपने ऊपर भी पड़ा की गूगल शीट माइक्रोशॉफ़्ट एक्सेल से मिलता जुलता है तो यह Microsoft की files को भी सपोर्ट करता है | इसके अलावा गूगल शीट और एक्सेल के शॉर्टकट भी काफ़ी मिलते जुलते बनाये गये है ताकि एक्सेल के यूज़रों को गूगल शीट के साथ काम करने में ज़्यादा परेशानी ना हो |

गूगल शीट से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

गूगल शीट में कितनी पंक्तियाँ होती हैं?

गूगल शीट में, आपके पास 50 लाख पंक्तियाँ हो सकती हैं. प्रत्येक पंक्ति को एक संख्या से पहचाना जाता है, जो की 1 से शुरू होकर अधिकतम सीमा तक जाती है हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि Google शीट में आपके पास मौजूद पंक्तियों की वास्तविक संख्या अन्य कारकों द्वारा limited हो सकती है जैसे डेटा की मात्रा या आपके Google account में space आदि |

क्या मैं गूगल शीट्स को फ्री में इस्तेमाल कर सकता हूं?

जी हाँ, गूगल शीट का फ्री में उपयोग किया जा सकता है | यह Google Workspace के एप्लीकेशन का एक हिस्सा है जिसमें Google Docs, Google Slides, और Google Forms जैसे एप्लिकेशन शामिल हैं |

Conclusion

गूगल शीट आज पूरी दुनिया में काम लिये जाने वाला एप्लीकेशन है जिसके ज़रिए यूजर डेटा की एंट्री से लेकर शीट शेयर तक कर सकते हैं इसके साथ ही गूगल शीट रियल टाइम हो रही एडिटिंग को भी दिखा सकता है और यूजर को permission मैनेज करनी की भी अच्छी सुविधा देता है |

इसके अलावा सबसे बड़ी बात कि यह काफ़ी फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करता है चाहे पीडीएफ़ हो या फिर CSV.

दोस्तों आज के आर्टिकल में आपको इन्ही बातों को थोड़ा विस्तार से बताया गया था अगर आपको आज का पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे |

धन्यवाद……

Leave a Comment