पीएचपी इनक्रीमेंट और डिक्रीमेंट ऑपरेटर्स | PHP Increment and Decrement Operators

PHP Increment And Decrement Operators In Hindi – जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की increment का मतलब है जोड़ना और decrement का मतलब है घटाना.

PHP Increment And Decrement Operators In Hindi

NameOperator
Pre-increment++$a
Post-increment$a++
Pre-decrement–$a
Post-decrement$a–

Increment और Decrement Operators में जो Pre-increment है वो variable की वैल्यू को पहले बढ़ाता है और जो Post-increment है वो variable की वैल्यू को बाद में बढ़ता है.

Pre-increment example

जैसे की नीचे दिये गये example में आप देख सकते हैं कि $x की वैल्यू 10 है और जब हम Pre-increment के साथ echo करते हैं $x को तो इसके आउटपुट में 11 आता है क्योंकि Pre-increment operator में variable की value पहले ही बढ़ जाती है.

  <?php
        $x = 10;
        echo ++$x;
        echo "<br>";
?>

Post-increment example

इसमें variable की वैल्यू पहले डिस्प्ले होती है बाद में इनक्रीमेंट होती है. जैसे की आप नीचे example में देख सकते हैं.

<?php
    $x = 10;
    $x++;
    echo $x;
?>

जिस तरह से Pre-increment और Post-increment का काम एक-एक करके variable की वैल्यू को बढ़ाना है उसी तरह से Pre-decrement और Post-decrement का काम है variable की वैल्यू को एक-एक करके घटाना.

इसके अलावा PHP Operators के आलाव PHP data types के बारे में आपको पढ़ना चाहिए.

PHP Increment And Decrement Operators examples

<?php
    $x = 10;
    $b = 15;
    $y = 17;

    echo ++$x;
    echo "<br>";
    echo ++$x;
    echo "<br>";
    echo --$x;
    echo "<br>";
    echo $x;
    echo "<br>";
    echo $y--;
    echo "<br>";
    $x--;
    echo $x--;
    echo "<br>";
    $b++;
    --$b;
    echo $b++;
    echo "<br>";
    echo $y;
?>

Conclusion

आज के आर्टिकल PHP Increment And Decrement Operators In Hindi में आपने सीखा की कैसे हम इन ऑपरेटर के सहायता से किसी भी वेरिएबल की वैल्यू को एक-एक करके बढ़ा और घटा सकते हैं.

1 thought on “पीएचपी इनक्रीमेंट और डिक्रीमेंट ऑपरेटर्स | PHP Increment and Decrement Operators”

Leave a Comment