RAM क्या है और यह क्यों ज़रूरी है | RAM kya hai

RAM kya hai – जब भी कोई नया मोबाइल या कोई नया लैपटॉप ख़रीदते हैं तो उसके स्पेसिफ़िकेशन में RAM का ज़िक्र ज़रूर होता है और हर कंप्यूटर की डिवाइस में RAM ज़रूर होता है, RAM का नाम आपने काफ़ी बार सुना होगा तो क्या आपने कभी सोचा है कि ये RAM आख़िर होती क्या है और यह क्यों ज़रूरी है हमारे कंप्यूटर या मोबाइल के लिए.

आज के आर्टिकल में RAM kya hai के बारे में detail से लिखा गया है जिसको पढ़ने के बाद आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएँगे.

RAM Kya Hai(What is RAM)

ram-kya-hai

जैसे की यह बात तो सभी को पता है और स्कूलों की किताबों में भी सभी ने पढ़ा है की RAM एक शोर्ट फॉर्म है इसकी फुल फॉर्म होती है,

R – Random (रेंडम)
A – Access (एक्सेस)
M – memory (मेमोरी)

लेकिन यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि RAM एक कंप्यूटर की short terms की मेमोरी होती है, जहां कंप्यूटर के प्रोसेसर के ज़रिए करंट टाइम में इस्तेमाल किये जाने वाले डेटा को स्टोर किया जाता है.

RAM के इस्तेमाल से कंप्यूटर किसी भी current open एप्लीकेशन को आसानी से चला सकता है, कंप्यूटर पर करंट टाइम में डेटा डिस्प्ले करवाने के लिए RAM का महत्वपूर्ण योगदान होता है.

हमारा कंप्यूटर हार्ड डिस्क या फिर SSD की तुलना में RAM को काफ़ी फ़ास्ट एक्सेस करता है.

RAM का मतलब क्या है ?

random access memory कंप्यूटिंग डिवाइस का एक important part होता है, या हम कह सकते हैं कि RAM एक बैंक है जो कि कंप्यूटर की मेमोरी को अस्थाई रूप में स्टोर करती है.

हमारा कंप्यूटर डेटा को स्टोर करता है जिसको करंट टाइम में वापिस प्राप्त करना भी होता है तो करंट टाइम में और जल्दी से डेटा को प्राप्त करके स्क्रीन पर डिस्प्ले करने में लगने वाले टाइम को कम करने के लिए कंप्यूटर एक अस्थाई मेमोरी यानी की RAM का उपयोग करता है.

लगभग सभी कंप्यूटिंग डिवाइस में RAM होता है, चाहे वह desktop computer हो, tablet / smartphone, या यहां तक कि एक IoT कंप्यूटिंग डिवाइस (स्मार्ट टीवी जैसी) कोई भी डिवाइस हो सभी में RAM ज़रूर होती है.

RAM क्या करती है ?(What does RAM do)

जैसे की ऊपर आपने पढ़ा की RAM कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी होती है जिसके इस्तेमाल से कंप्यूटर कोई भी डेटा को डिस्प्ले करने में लगाने वाले टाइम को कम करता है.

जब हमारा कंप्यूटर बंद होता है तो इस अस्थाई मेमोरी को हटा दिया जाता है क्योंकि यह मेमोरी स्थाई नहीं होती है.

जैसे अगर हम कोई कंप्यूटर में 2 या 3 एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो जब तक हम पिछली एप्लीकेशन या करंट एप्लिकेशन को close नहीं करते हैं तब तक हमारा कंप्यूटर उन एप्लीकेशन की मेमोरी रखता है जिसको RAM के ज़रिए अधिक तेज़ी से डिस्प्ले करवाने में मदद करता है और अगर कंप्यूटर को बंद कर दिया तो वो सभी एप्लीकेशन की मेमोरी हटा दी जाती है जिनको कंप्यूटर नें अस्थाई रूप से रखा था.

RAM के फ़ायदे

वैसे तो RAM के काफ़ी फ़ायदे हैं लेकिन नीचे कुछ एक के पॉइंट्स आपको मिल जाएँगे.

  • RAM किसी भी कंप्यूटिंग डिवाइस की स्पीड को बढ़ाती है, जितनी ज़्यादा RAM होगी उतनी ही ज़्यादा स्पीड होगी.
  • अगर हम SSD की बात करें तो RAM इससे सस्ती और फ़ास्ट होती है.
  • RAM secondary storage से फ़ास्ट होता है क्योंकि यह एक अस्थाई मेमोरी होती है.
  • RAM किसी भी प्रकार के डेटा को पढ़ने और लिखने की योग्यता रखता है.
  • यह दूसरे स्टोरेज(hard disk, CD, DVD, FLOPPY disk) के मुक़ाबले बैटरी का कम पॉवर लेती है.

हमारे कंप्यूटर में कितनी रैम होनी चाहिए ?

यह बात निर्भर करती है आपके काम पर जैसे की अगर कोई इंसान कंप्यूटर का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करता है या फिर कंप्यूटर पर सिर्फ़ एक दो एप्लीकेशन पर काम करता है तो उसके लिए ज़्यादा RAM की ज़रूरत नहीं है.

इसके लिए कुछ अनुमान लगाए गये हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.

4GB RAM – साधारण browser के इस्तेमाल और साधारण एप्लीकेशन को चलाने के लिए इतनी RAM का होना काफ़ी है यानी कि कोई student जिसको कंप्यूटर में साधारण काम करना है तो 4GB तक RAM काफ़ी है.

8GB RAM – Heavy multitasking करने या फिर कोई light gaming करने के लिए इतनी RAM काफ़ी है.

16GB RAM – Heavy multitasking और Heavy एप्लीकेशन के लिये, light वीडियो एडिटिंग, या कोई heavy programer आदि के लिए यह RAM ठीक काम करती है.

32GB RAM – Heavy या Heardcore gaming, बड़ी applications या किसी बड़े प्रोग्रामर के लिए यह RAM सही है.

यह RAM का सिर्फ़ एक अनुमान मात्र है RAM के अलावा और भी कई कारण होते हैं जिनसे आपका कंप्यूटर तेज या धीमा होता है.

Conclusion

अगर आप 4G या 5G कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके इंटरनेट की स्पीड भी तेज होगी लेकिन अकेले इंटरनेट की स्पीड तेज होने से कुछ नहीं होगा, आपका कंप्यूटर भी डेटा को display करने में तेज होना चाहिए जिसके लिए सबसे ज़रूरी पार्ट में से एक RAM होता है.

आज के आर्टिकल में आपने जाना की RAM kya hai और कैसे यह कंप्यूटर को तेज करती है.

RAM से जुड़े सवाल और जवाब

रैम कितने प्रकार की होती है ?

RAM दो प्रकार की मानी जाती है :-
1. SRAM (Static Random Access Memory)
2. DRAM(Dynamic Random Access Memory)

RAM का पूर्ण नाम क्या है?

RAM एक शोर्ट फॉर्म है इसकी फुल फॉर्म होती है Random Access Memory.

RAM कहाँ स्थित होती है?

अधिकांश आधुनिक कंप्यूटरों में, RAM मदरबोर्ड पर स्थित होती है, जो कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है |

RAM मॉड्यूल को मदरबोर्ड पर स्लॉट में डाला जाता है जिसे DIMM (Dual In-Line Memory Module) स्लॉट कहा जाता है | ये स्लॉट आमतौर पर प्रोसेसर के पास स्थित होते हैं और आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं | कुछ मामलों में, जैसे कि लैपटॉप, RAM एक अलग बोर्ड पर स्थित हो सकता है जो मदरबोर्ड से जुड़ा होता है |

Leave a Comment