GitHub Kya Hai | What is Github | इसके फ़ायदे और नुक़सान

GitHub kya hai – अगर आप किसी प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल करते हैं कोई वेबसाइट बनाने के लिए तो आपको github के बारे में पता होना चाहिए की GitHub क्या है और इसके इस्तेमाल से आपको क्या-क्या फ़ायदे मिल सकते हैं.

दोस्तों Coding की दुनिया में GitHub का नाम ना हो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि GitHub एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको दुनिया के बड़े-बड़े programmers और coder मिल सकते हैं जिनसे आप काफ़ी कुछ सीख सकते हैं.

कोडिंग में चाहे आप नये हो या फिर पुराने आपको GitHub के बारे में ज्ञान होना चाहिए इसलिए आज के आर्टिकल में आप पढ़ने वाले हैं की GitHub क्या है और इसके इस्तेमाल से आपको क्या-क्या फ़ायदे होंगे, इसके अलावा आपको यह सीखना क्यों ज़रूरी है.

GitHub Kya Hai(What is Github)

GitHub एक web-based platform है जो की किसी software projects के version control और टीम collaboration के लिए एक tool प्रदान करता है जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे काम कर सकते हैं.

GitHub पर repositories बनाई जाती है जिसमें developers अपना कोड Manage और store कर सकते हैं. इसके अलावा repositories को publish या फिर private भी किया जा सकता है.

यहाँ Repositories का क्या मतलब है, दोस्तों Repository एक साखा होती है. इसको समझने के लिए आप एक उदहारण पढ़ सकते हैं.

उदहारण – जैसे की मैंने एक Repository बनाई है और मैंने किसी दूसरे डेवलपर को कहा की वह मेरी बनाई गई Repository को clone या डुप्लीकेट करे और फिर उसमे काम करे और जैसे ही काम पूरा हो जाये तो वह मुझे एक pull request भेजे ताकि मैं उसके कोड को रिव्यू कर सकूँ.

अगर उस डेवलपर ने मुझे सही कोड दिया है तो मैं उसके द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को accept करके कोड को पब्लिश कर सकता हूँ, तो इस तरह एक ही काम के लिये आपको दूसरा व्यक्ति भी सहयोग कर सकता है.

क्या GitHub सीखना ज़रूरी है?

आज के इस आर्टिफीसियल इंटेजिलेंस के जमाने में अगर आप कोई प्रोग्रामिंग भाषा को सिख रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपकी सैलेरी अच्छी मिले किसी भी IT कम्पनी में तो आपको GitHub आना ज़रूरी है क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आजकल सभी कंपनियाँ अपने कस्टमर का काफ़ी ज़्यादा ख़्याल रखती हैं और वे यह नहीं चाहते कि अपनी तरह से कोई भी गलती हो.

इसलिए किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले GitHub पर repositories बना दी जाती है ताकि कोड को अच्छे तरीक़े से रिव्यू किया जा सके और कोई भी गलती होने पर उसको बदला भी जा सके.

इसलिए कंपनियाँ इस तरीक़े से काम करती है ताकि गलती कि कोई गुंजाइस ही ना रहे और अपना कोड भी सुरक्षित रहे.

GitHub के फ़ायदे

Advantages of using GitHub – GitHub के कई फ़ायदे हैं इसलिए आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ और बड़े-बड़े प्रोग्रामर्स इसका इस्तेमाल करते हैं.

नीचे आप GitHub के फ़ायदों के बारे में पढ़ सकते हैं.

Version control

GitHub अपने यूज़र्स को Version control सिस्टम प्रदान करता है जिससे developers अपनीं टीम से मिलकर एक साथ काम कर सकते हैं जिससे काम को करने में कम समय लगता है और कोड भी सुरक्षित रहता है.

Version control से मतलब है की GitHub में आप अपने कोड को एडिट कर सकते हैं पुराने कोड को ओवरराइट कर सकते हैं और एक साथ एक ही फाइल में काम कर सकते हैं बिना कोई work lose किए.

Collaboration

किसी एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए पूरी टीम की ज़रूरत होती है और GitHub से यह काम काफ़ी आसान हो जाता है इतना ही नहीं चाहे आपके टीम के सदस्य किसी भी टाईम जॉन में हो कहीं भी काम करते हो आसानी से अपना सहयोग दे सकते हैं.

Users pull request सबमिट कर सकता है और एक दूसरे के कोड को रिव्यू भी किया जा सकता है और हर लाइन में कमेंट भी लिखे जा सकते हैं ताकि टीम के दूसरे सदस्यों को बताया जा सके.

Community

दोस्तों GitHub दुनिया की सबसे बड़ी developers की Community में से एक मानी जाति है जहां developers अपने कोड को रखते हैं और लोग वहाँ से सिख सकते हैं.

इतना ही नहीं developers आपको open-source प्रोजेक्ट पर भी योगदान करते हैं, यह community नयी skill सीखने और दूसरे developers के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए काफ़ी सहयोग करती है.

Project management

GitHub आपको project management tools देता है जहां issue tracking, milestones, और wikis शामिल है जो टीमों को organized और focused रहने में मदद करता है.

Integration

GitHub को किसी दूसरे tools या फिर कोई services के साथ आसानी से integrate किया जा सकता है जैसे continuous integration और deployment platforms, code editors, या फिर कोई chat services.

कुल मिलाकर, GitHub एक Powerful और flexible Platform है जो software projects पर काम करने वाले डेवलपर्स और टीमों के लिए काफ़ी लाभदायक है.

Leave a Comment