AI क्या है | Artificial intelligence kya hai

Artificial intelligence kya hai – कंप्यूटर और इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है और आज के टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में सभी काम कंप्यूटर से होने लगे हैं जिससे मानव श्रम काफ़ी कम हो गया है या कह सकते हैं कि इंसान की physical activity कम हो गई है.

कंप्यूटर को एडवांस बनाने के लिए या फिर कोई कंप्यूटर के प्रोग्राम को एडवांस बनाने के लिए Artificial intelligence का उपयोग किया जाता है.

आज के आर्टिकल Artificial intelligence kya hai में आप जानोगे की यह क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है आदि के बारे में.

Artificial intelligence kya hai

किसी इंसान या जानवर के विपरीत AI एक रोबोट होता है जिसे कृत्रिम बुद्धि दी जाती है जिसकी सहायता से एक इंसान या फिर प्राकृतिक बुद्धि की तुलना में ज़्यादा काम और बिना थके काम करवाया जा सके.

AI का इस्तेमाल आज बड़ी-बड़ी वेबसाइटें बड़े-बड़े सर्च-इंजन करते हैं जिससे यूजर को काफ़ी फ़ायदा होता है जैसे कि आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है जो कि AI का काफ़ी इस्तेमाल करता है.

अगर इसे आसान शब्दों में समझना हो तो AI वह योग्यता है जो किसी कंप्यूटर या रोबोट से काम करवाने के लिए कंप्यूटर या रोबोट को कंट्रोल करता है, जिसे real human को ना करना पड़े.

लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी AI नहीं बना है जो किसी इंसान के मुक़ाबले अलग-अलग काम कर सके, ऐसा हो सकता है कि कई AI प्रोग्राम इंसान के काम में match होते हों. फिर भी AI आज कितना भी advance क्यों ना हो इंसान की बुद्धि को नहीं हरा सकता है.

इससे काम आसान ज़रूर हो सकता है जैसे की Google reCAPTCHA आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कैसे हमारी वेबसाइट को सुरक्षित रखता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है?

How Does Artificial Intelligence Work? – उदाहरण के तौर पर जब भी कोई AI इस्तेमाल करने वाला यूजर Artificial Intelligence को कोई task देता है या फिर कोई query करता है तब Artificial Intelligence अपने पुराने डेटा को चेक करता है पुराना डेटा कितना भी हो सकता है, लेकिन AI उन पुराने डेटा में से अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके यूजर के अनुसार रिजल्ट दिखाता है.

यह भी ज़रूरी नहीं कि सभी Artificial Intelligence यूजर को रिजल्ट ही दिखाए, Artificial Intelligence को अलग-अलग कामों के लिए बाँटा गया है और अलग-अलग काम करवाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है.

जैसे की shiri को बनाया गया है या फिर alexa का उदाहरण आप देख सकते है, tesla की automatic car का उदाहरण देख सकते हैं इन सभी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है.

आगे हम बात कर लेते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कितने प्रकारों में बाँटा गया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार

Types of Artificial Intelligence – AI को इसके कामों के हिसाब से कई तरह से organize किया जा सकता है जिनके बारे में नीचे आप पढ़ सकते हैं.

Reactive machines

इसमें वह मशीनें आती हैं जो सिर्फ़ वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए paresent डेटा के base पर काम करती हैं. Reactive machines अपने भविष्य के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए डेटा से अनुमान नहीं लगा सकती हैं.

Reactive AI मशीन का सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है एक शतरंज कार्यक्रम जिसमें वर्ल्ड के सबसे बड़े खिलाड़ी Garry Kasparov को Reactive AI मशीन ने हराया था.

Limited memory

जैसे की नाम से ही पता चल रहा है Limited Memory आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, यह अपने पिछले डेटा को पढ़ कर बता सकता है और कोई बेहतर निर्णय ले सकता है.

इस तरह के AI का उपयोग short term की मेमोरी के लिए किया जाता है जो कि पिछले अनुभवों को स्टोर करता है और भविष्य के लिए निर्णय लेता है.

इस तरह के AI को self-driving कार में उपयोग किया जाता है.

Theory Of Mind AI

artificial-intelligence-kya-hai

Theory Of Mind आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का advance पार्ट माना जाता है क्योंकि यह psychology(मनोविज्ञान) का अनुमान लगाने के लिए बनाए जाते हैं जिससे किसी इंसान के विचारों और भावनाओं को बेहतर समझा जा सके.

Theory of Mind AI का अभी तक पूरी तरह से विकास नहीं हुवा है लेकिन इस पर काफ़ी शोध चल रहा है तो हो सकता है कि आने वाले समय में यह इंसानों को देखने को मिल जाये.

Self-Aware AI

यह अभी तक दुनिया में मोजूद नहीं है और अगर भविष्य में होगा तो इसमें इंसान के मुक़ाबले भावनाएँ होगी.

Conclusion

Artificial intelligence का इस्तेमाल इस लिए किया जाता है ताकि इंसान कि सीमा से बाहर कंप्यूटर प्रोग्राम के ज़रिए काम करवाया जा सके वो भी सटीक तरीक़े से.

आज के टाइम में कंप्यूटर इंसान पर हावी हो रहा है जिससे इंसान का शारीरिक और मानसिक दोनों परिश्रम मशीनें कर रही हैं.

Artificial intelligence से जुड़े सवाल

कृत्रिम बुद्धि का जनक कौन है?

जॉन मैककार्थी जो की Artificial intelligence के जनक थे.

कंप्यूटर में AI क्या है?

Artificial Intelligence इंसानों द्वारा बनाई गई कृत्रिम बद्धी है जो किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में विकसित की जाती है.

Leave a Comment