कोई भी डिवाइस हो या फिर कोई भी एप्लीकेशन, समय-समय पर सभी में अपडेट आता है जिसका मतलब है की उस डिवाइस या उस एप्लीकेशन में bug fix या फिर कोई सुरक्षा से संबंधित काम किया गया है.
जब भी कोई नया काम किया जाता है तो उसके बाद में डिवाइस या एप्लीकेशन में अपडेट आता है जिसको करना ज़रूरी होता है.
दोस्तों आज के आर्टिकल How to update macbook air m1 in Hindi में आप पढ़ने वाले हैं की कैसे आप अपने macbook air m1 को अपडेट कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से.
How to update macbook air m1 in Hindi
दोस्तों macbook air m1 को अपडेट करने के लिए आप 2 तरीक़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहला: पहले तरीक़े में आप जायें Top Left corner पर और पर click करें और उसके बाद System Setting पर click करें.
System Setting पर click करते ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ आपको Update Now और More Info के option दिखाई देंगे.
Update Now पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपने नये अपडेट को इनस्टॉल कर सकते हैं और More Info पर क्लिक करके आप यह जान सकते हैं आपके सिस्टम में क्या-क्या अपडेट आए हैं.
दोस्तों जब आप Update Now पर click करते हैं तो आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी.
जहाँ आपको अपडेट की terms और condition दिखाई देगी जिसको पढ़ कर आपको Agree button पर click करना है जिसके बाद आपका अपडेट शुरू हो जाएगा.
दूसरा: दूसरे तरीक़े में आपको अपने macbook की setting में जाना है और setting पर click करना है.
Setting पर click करने के बाद Software Update Available पर click करना है और फिर वैसे ही अपडेट करना है जैसा की ऊपर बताया गया है.
Macbook air m1 latest software update
अभी के टाइम पर Macbook का latest सॉफ्टवेर macOS Sonoma 14.5 है.
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल How to update macbook air m1 in Hindi में आपने सीखा की कैसे आप अपने macbook air m1 को अपडेट कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से.
उम्मीद है दोस्तों How to update macbook air m1 in Hindi का ये आर्टिकल आपको ज़रूर पसंद आया होगा और How to update macbook air m1 in Hindi में आपने कुछ नया पढ़ा होगा.
धन्यवाद…