YouTube kya hai | यूट्यूब क्या है और कैसे काम करता है?

YouTube kya hai यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है लेकिन यह कैसे काम करता है यह सवाल काफ़ी दिलचस्प है और काफ़ी लोग इस सवाल का जवाब ढूँढते हैं.

अगर आप यह नहीं जानते कि youtube काम कैसे करता है तो YouTube kya hai के इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में YouTube के बारे में गहराई से बताया जाएगा.

दोस्तों YouTube आज दुनिया का सबसे बड़ा video pletform है जिसमें लाखों करोड़ों videos हमें देखनें को मिल जाते हैं अपनी-अपनी रुचि के अनुसार. YouTube पर हमें लगभग सभी तरह के videos मिल जाते हैं जिससे किसी भी प्रकार का ज्ञान हम videos के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों आँकड़ों की मानें तो आपको यह जानकर आपको हैरानी होगी की YouTube पर हर दिन हर मिनट में 35 घंटे तक के videos अपलोड होते हैं तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की youtube दुनिया का कितना बड़ा platform है, मतलब यह कि YouTube अभी तक राजा है.

YouTube kya hai

YouTube एक अमेरिकी online video sharing और social media प्लेटफॉर्म है जहाँ पर लगभग 6 billion के आसपास हर महिनें videos देखे जाते हैं जो की काफ़ी ज़्यादा होता है.

अगर आसान भाषा में बात करें तो YouTube एक website है जिस पर free में video share की जाती है, इसका headquartered San Bruno, California में हैं जो की youtube की main ऑफ़िस है.

youtube को 14 फरवरी 2005 में Steve Chain, Chad Hurly, और Javed Karim नें बनाया था और इसकी parent company google है जो की एक सर्च इंजन है और google के बारे में शायद किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है.

YouTube आज google के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली website है.

YouTube काम कैसे करता है?

दोस्तों YouTube का अपना एक algorithm होता है जिसके ज़रिए यूट्यूब में वही servive कर सकता है जो कि मेहनत करता है और algorithm के अनुसार काम करता है.

नीचे कुछ पॉइंट लिखे गये है जिनकी सहायता से आपको एक idea होगा कि youtube काम कैसे करता है.

  • Upload Videos
  • Viewing Videos
  • Likes, Dislikes, और Comments
  • Monetization
  • Search and Recommendations
  • Copyright Protection
  • Live Streaming
  • Community Interaction
  • Content Policies and Guidelines

कुल मिलाकर, YouTube ने लोगों के वीडियो content को देखने और share करने के तरीके में क्रांति ला दी है, जिससे content creator को पूरी दुनिया के दर्शकों तक पहुंचने और users को विभिन्न विषयों पर वीडियो की एक विशाल श्रृंखला खोजने की अनुमति मिली है.

simple बात ये है कि YouTube पर एक इंसान वीडियो अपलोड करता है और दूसरे लोग उस वीडियो को देखते हैं जिसमें सभी videos की केटेगरी शामिल है चाहे वो educations content हो या फिर entertainment का content.

YouTube का इस्तेमाल क्यों करें?

YouTube पर लगभग सभी category की विडीओ मिल जाती है जिससे किसी भी व्यक्ति के ज्ञान में बढ़ोतरी हो सकती है, इसके अलावा YouTube पर हम दूसरों की विडीओ देखने के अलावा हम खुद की विडीओ बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं और किसी भी business को लोगों तक पहुँचा सकते हैं जिसके ज़रिए हम पैसे भी कमा सकते हैं.

अगर कोई इंसान part time भी YouTube पर काम करता है तो वह अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकता है लेकिन यह निर्भर करता है कि जो कंटेंट लोग देखेंगे उसमें क्वालिटी है या नहीं.

YouTube पर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक है जिसके कारण आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी website है. इतने ज़्यादा traffic होने का फ़ायदा content creator को काफ़ी मिलता है क्योंकि youtube पर ads के ज़रिए काफ़ी कमाई की जा सकती है.

YouTube पर ज़्यादा ट्रैफ़िक होने के कारण आज काफ़ी लोग अपने छोटे से व्यापार को बड़ा कर चुके हैं.

चलिए अब बात करते है YouTube के फ़ायदे और नुक़सान के बारे में |

YouTube के फ़ायदे

Advantages of youtube – दोस्तों इसके काफ़ी फ़ायदे हैं जिनके बारे में आपको विस्तार से पढ़ना चाहिए जिसमें आपको कई ज़रूरी बातें पढ़ने को मिलेंगी.

YouTube बिल्कुल फ़्री है

दोस्तों YouTube पर video देखना ओर अपलोड करना पूरी तरीक़े से free है इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहिं है. video अपलोड करने के लिए आपको सिर्फ़ एक स्मार्ट्फ़ोन ओर internet की ज़रूरत पढ़ती है जो की आज के समय में लगभग सभी के पास होता है.

और एक बात जो सबसे अच्छी यह है कि इसमें कोई भी छोटा-बड़ा अमीर-ग़रीब नहीं होता है आप कोई भी हो चाहे आप videos देख सकते हो या अपलोड कर सकते हो.

वैसे तो YouTube बिल्कुल फ़्री है लेकिन कुछ समय पहले YouTube नें YouTube premium लॉंच किया था जिसमें user को कुछ पैसे देने होते हैं और बदले में यूज़र बिना ads वाली विडीओ और lock screen में audio भी सुन सकता है इसके अलावा और भी कई features मिलते हैं users को.

ये सब feature सिर्फ़ उन्हीं users को मिलते हैं जिन्होंने YouTube premium की सदस्यता ले रखी हो.

दोस्तों आप चाहे YouTube premium के सदस्य हो या फिर ना हो video upload करने का तरीक़ा एक ही होता है.

YouTube पैसे कमाने का मोका देता है

YouTube एक ऐसा platform है जो आपको फ़्री में video अपलोड करने की permission देता है साथ में उन video के पैसे भी देता है इसलिए YouTube हर इंसान को पैसे कमाने का मोका देता है, हालाँकि YouTube के भी कुछ rules हैं जिनको अगर कोई इंसान follow करता है तो वह पैसे कमा सकता है.

YouTube के rules में सबसे पहला rule है कि आपका content copyright नहि होना चाहिए और पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1,000 सब्स्क्राइबर और 4,000 घंटे का watch time होना चाहिए जिसके बाद आपका चैनल मॉनेटायज़ हो जाएगा ओर यह एक अच्छा मोका हो जाता है पैसे कमाने का.

YouTube इस्तेमाल करने में आसान है

दोस्तों youtube का इस्तेमाल करना सभी के लिए आसान है इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है, इसके लिए आपको कोई computer skill की ज़रूरत नहिं है बिना किसी computer skill के आप youtube का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Redirect traffic

दोस्तों YouTube के ज़रिए YouTube की audience को कहीं भी redirect किया जा सकता है, आप चाहें तो अपनी ब्लॉग website पर ट्रैफ़िक ला सकते हैं या फिर अपनें Facebook पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं या फिर Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं या फिर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं.

फ़ायदों के बाद अब बात करते हैं नुक़सान के बारे में तो इसके कुछ नुक़सान भी हैं.

इस टॉपिक के अलावा क्या आप जानते हैं कि web design क्या है और कैसे आप एक web designer बन सकते हैं.

YouTube के नुक़सान क्या है?

Disadvantages of youtube – दोस्तों एक तरह लाभ होता है तो दूसरी तरफ़ हानिं भी होती है | जिसका youtube एक अच्छा example है इसलिए आइए अब जानते हैं youtube के क्या-क्या नुक़सान है |

सब कुछ सार्वजनिक है

दोस्तों youtube एक व्यक्ति के लिए नहिं बनाया गया है youtube पूरी दुनिया के लिए free है जिसके कारण youtube पर दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति visit कर सकता है |

similar web की अगर मानें तो youtube पर एक महीने में 35.08 बिलियन लोग visit करते हैं जिसका मतलब आप समझ सकते हैं की youtube क्यों सार्वजनिक है |

शर्तें

दोस्तों किसी ओर social media platform के मुक़ाबले या किसी बड़ी website के मुक़ाबले में youtube पर कुछ ज़्यादा ही क़ायदे क़ानून लगा रखे हैं जिसके कारण नए चैनल को ऊँचाई पर लेकर जाना ओर चैनल से पैसे कमाना थोड़ा मुस्किल हो जाता है |

Account disable

दोस्तों अगर आपका चैनल yotube के नियम ओर शर्तों का पालन नहिं करता है तो उस स्थिति में youtube आपके account को बिना कोई सूचना दिए disable कर देता है क्योंकि यह इसका अधिकार है फिर चाहे आपके कितने भी followers हो.

YouTube kya hai summary

दोस्तों आज के आर्टिकल YouTube kya hai में आपने सिखा की YouTube kya hai, YouTube का इस्तेमाल किस लिए करें, इसके क्या फ़ायदे हैं ओर क्या नुक़सान हैं |

उम्मीद है दोस्तों आपको YouTube kya hai का ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा ओर आपकी कुछ सहायता हुई होगी, तो दोस्तों आगे इसी तरीक़े के अच्छे-अच्छे आर्टिकल पढ़ने के लिए आप मेरी website को फ़ॉलो ज़रूर करें और इस इंटरनेट के युग में काफ़ी वेबसाइटें हैं तो आप इस वेबसाइट को बुकमार्क ज़रूर करें ताकि समय-समय पर आपको अच्छे आर्टिकल पढ़ने को मिले.

धन्यवाद……

Leave a Comment