वेब डेवलपर कैसे बनें – Web developer kaise bane

Web developer kaise bane – दोस्तों internet के आनें के बाद ऑनलाइन business में काफ़ी ज़्यादा उछाल आया है जिसके कारण लोग अपना धंधा ऑनलाइन shift कर रहे हैं और अपना-अपना काम बढ़ा रहे हैं |

कोई भी business हो उसे ऑनलाइन करने के लिए कोई website या application की ज़रूरत पड़ती है जिसको बनाने के लिए developer की ज़रूरत होती है |

last में बात आती है income पर क्योंकि जो आदमी अपना business ऑनलाइन ले जा रहा है उसको एक website की या application की ज़रूरत होती है और website बनाने के लिए किसी developer की ज़रूरत होती है तथा developer काम करने के कुछ पैसे चार्ज करता है जिसके बाद website या application को बनाकर तैयार करता है |

इन सब से एक आदमी का फ़ायदा नहीं है इससे काफ़ी लोगों का फ़ायदा होता है क्योंकि एक वेबसाइट बनाने से पहले उसे कई चरणों से गुजरना होता है और उसमें से सभी का अपना-अपना हिस्सा होता है |

इसके अलावा आज के टाइम में एक अच्छे developer की मार्केट में डिमांड है क्योंकि IT फ़ील्ड पहले से काफ़ी ज़्यादा मज़बूत हो गया है इसलिए आप भी अगर घर बैठे ऑनलाइन काम करना चाहते हैं या आप भी developer बनना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल अंत तक ज़रूर पढ़ें |

Developer क्या है ?

दोस्तों जब भी हम किसी वेबसाइट के Domain Name को गूगल पर सर्च करते हैं तो हमें कुछ result दिखाई देते हैं और हम उन result के किसी एक लिंक को क्लिक करते हैं तो हमें एक वेबसाइट देखनें को मिलती है जिसमें हो सकता है की कुछ text हो बाद में image या image हो बाद में text या किसी बटन के क्लिक पर कोई popup हो कुछ भी हो सकता है |

तो दोस्तों इन सभी images को और text alignment को, size को, colors को, background आदि को coding से manage किया जाता है लेकिन हमें output के तौर पर एक सुंदर वेबसाइट दिखाई देती है | इन सब के पीछे हाथ कोडिंग का होता है और कोडिंग कर के एक अच्छी सी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन तैयार करनें वाले इंसान को हम developer कहते हैं |

दोस्तों कोई भी framework हो या फिर कोई CMS प्लेटफ़ोर्म उसमें तीन तरह के developer काम आते हैं जिनके बारे में detail से आप नीचे पढ़ सकते हैं |

Types of developer (डेवलपर के प्रकार)

Types of developer
Types of developer

वैसे तो developer काफ़ी प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग भाषा पर काम करते हैं लेकिन बेसिक तौर पर developer तीन प्रकार के होते हैं जो की अपनीं-अपनीं skill का इस्तेमाल करके बेहतर websites और applications तैयार करते हैं |

आइए अब गहराई से बात करें

  1. Front End Developer
  2. Backend Developer
  3. Fullstack Developer

Front End Developer

Front End Developer का काम client side development करना होता है इसलिए इसे client side development भी कहा जाता है क्योंकि Front End Developer का काम है client के अनुसार और client के मुताबिक़ वेबसाइट या application का लेआउट तैयार करना |

Front End Developer वेबसाइट का visual, layout, user interface आदि को manage करने का काम होता है जिसके लिए Developer को HTML, CSS, Java Script जैसी भाषाएँ आनी ज़रूरी है |

इसको एक example से समझते हैं ताकि Front End Developer के काम को समझना आसान हो जाए,

दोस्तों अगर किसी वेबसाइट में एक बटन है जिस पर client चाहता है कि जैसे ही इस बटन पर यूज़र क्लिक करे तो उसे एक pop-up दिखाई देना चाहिए जिसमें जो भी जानकारी दी गयी है वो आसानी से पढ़ सके | दोस्तों ये सब काम और इस तरह के काम Front End Developer के होते हैं |

Backend Developer

दोस्तों Backend Developer का काम होता है website को backend से manage करना जिसमें वह किसी programming language का उपयोग करता है | Backend Developer बैकेंड में काम करता है जो किसी भी यूज़र को front पर दिखाई नहीं देता है लेकिन काम ज़रूर होता है |

जैसे हम किसी e-commerce वेबसाइट पर जाते हैं और कोई प्रोडक्ट ख़रीदते हैं तथा address फ़ुल फ़िल कर के पेमेंट कर देते हैं लेकिन इन सब के पीछे backend developer का काम होता है Backend Developer ही डेटा इधर से उधर ट्रान्स्फ़र करता है और रिक्वेस्ट को कहाँ भेजनीं है ये तय करता है और इसके लिए developer को एक programming language का आना बहूत ज़रूरी है जिनमें शामिल है JavaScript, Python, PHP, Java, Ruby, C, C++ आदि |

Fullstack Developer

दोस्तों Fullstack Developer IT फ़ील्ड में हनुमान होता है जो की सब कुछ manage करता है तथा इसकी skill भी काफ़ी होती है | Fullstack Developer एक वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का Front End से लेकर backend तक manage करता है |

दोस्तों fullstack developer जो है वो Front End Developer और Backend Developer का मिश्रण होता है या बोल सकते हैं कॉम्बो पेक होता है जो की सभी काम अकेला सम्भालता है और इसमे वो सभी स्किल होती है जो Front End Developer और backend developer में होती है |

Web developer kaise bane (वेब डेवलपर कैसे बनें)

दोस्तों वेब डेवलपर बननें के लिए आपको किसी एक skill को सीखना पड़ेगा जिसके लिए आपको मेहनत भी खूब करनीं पड़ेगी और जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है वेब डेवलपर तीन प्रकार के होते हैं जिनमें से आप तीनों प्रकार के डेवलपर बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको किसी एक भाषा से शुरू करना होगा, उसके बाद आप अलग-अलग भाषा सीखकर तिनो प्रकार के डेवलपर बन सकते हैं |

एक अच्छा डेवलपर बनने के लिए आपको शुरू करना चाहिए आसान भाषाओं से और आसान काम से जैसे सबसे पहले आपको web designer बनना चाहिए जिसके लिए आपको HTML और CSS सिखनें की ज़रूरत होगी |

वेब डिज़ाइनर बनने के बाद आप एक कदम आगे बढ़ सकते हैं और अपनीं एक स्किल जोड़ सकते हैं जो है जावस्क्रिप्ट, अगर आप अच्छे तरीक़े से HTML, CSS और javascript सिख लेते हैं तो आप एक अच्छे Front End Developer कहलाएँगे |

दोस्तों Front End Developer बननें के बाद आप एक और skill add कर सकते हैं जो है programming language, अगर आप HTML, CSS, Javascript के अलावा कोई programming language add करते हैं PHP जैसे तो दोस्तों आप web designer + frontend developer + backend developer कहलाएँगे जिसे Fullstack Developer भी कहा जाता है |

अंत में एक बात यह है की आपको सरल चीजों से शुरूवात करनीं है ताकि आगे का मुक़ाम हासिल करने में आपको कोई परेशानी ना हो, सरल शुरूवात करने के लिए आप नीचे बताई वेबसाइट से कर सकते हैं |

  1. W3School
  2. Tutorials Point
  3. Udacity

Conclusion

आज की पोस्ट Web developer kaise bane में आपने सिखा डेवलपर क्या है, Web developer kaise bane, और डेवलपर के प्रकार कितने होते है |

ऊम्मीद है दोस्तों Web developer kaise bane का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपकी कुछ सहायता हुई होगी | अगर आज के आर्टिकल से आपकी कुछ सहायता हुई है तो आप नीचे कॉमेंट ज़रूर करें और अगर आपके कोई सवाल है तो आप मुझे कॉमेंट या ईमेल ज़रूर करें, मैं जल्द ही आपके सवालों के जवाब देनें का प्रयास करूँगा |

धन्यवाद……..

Leave a Comment