दोस्तों अगर आप student हैं या कुछ और काम करते हैं लेकिन आपकी सोच है घर बैठे पैसे कमानें की तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि Web Design kya hai के आर्टिकल में आज आप जानोगे की website डिज़ाइन क्या होती है, और एक वेब डिज़ाइनर कैसे बना जाता है क्या process होती है एक वेब डिज़ाइनर बनने की,
इसके अलावा Web Design kya hai के आर्टिकल में आप ये भी जानोगे की वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपका पहला कदम क्या होना चाहिए |
jio 4G आनें के बाद इंडिया में internet का दौर काफ़ी तेज़ी से चला है जिसका फ़ायदा लगभग सभी फ़ील्ड के कामों में हुआ है लेकिन एक फ़ील्ड ऐसा है जिसमें सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है और वो sector है IT.
दोस्तों आज IT फ़ील्ड का आदमीं एक आम आदमीं से अधिक पैसे कमाता है तथा बेहतर ज़िंदगी जीता है क्योंकि उसके पास पैसे कमानें के एक से ज़्यादा रास्ते होते हैं |
ये तो आपको पता ही होगा की जिसके पास एक से ज़्यादा रास्ते हैं पैसे कमानें के उसकी लाइफ़ स्टाइल दूसरों से अलग ही होती है क्योंकि वह पैसे से सभी सुख के साधन ख़रीद सकता है |
Web Design kya hai
दोस्तों वेब डिज़ाइन internet पर दिखनें वाली वेबसाइटों की डिज़ाइन है जो हमें सभी वेबसाइटों में देखनें को मिलती है,
अब इसे समझनें के लिए और आसान बनाते हैं, दोस्तों जब भी हम किसी सर्च engine के सर्च बार में कुछ query टाइप करते हैं तो सर्च engine हमें कुछ रिज़ल्ट दिखाता है और उन रिज़ल्ट पर अगर हम क्लिक करते हैं तो हमें वेबसाइट देखनें को मिलती है तो उन वेबसाइटों में हमें layout, appearance आदि देखनें को मिलते हैं उसे ही वेब डिज़ाइन कहते हैं |
दोस्तों एक website की डिज़ाइन को वेब डिज़ाइन कहा जाता है ना की किसी software या किसी application की डिज़ाइन को |
एक वेब डिज़ाइनर का काम website की डिज़ाइन करना होता है जैसे images, content manage, layout आदि |
वेब डिज़ाइनर कैसे बनें
वेब डिज़ाइनर बननें के लिए आपको HTML और CSS का ज्ञान होना ही चाहिए और इन skill को पानें के लिए मेहनत भी खूब करनीं होगी | कुछ लोगों के मन में एक डर होता है की HTML, CSS क्या है और कैसे सीखेंगे ? हमनें तो कभी कम्प्यूटर चलाया ही नहीं है, तो मेरे दोस्त माँ के पेट में कोई नहीं सीखता है सभी बाहर आकर ही सीखते हैं इसलिए कोई भी काम हो उसे शुरू करो और उसमें मेहनत करो आगे के रास्ते अपनें आप खुलते जाएँगे |
चलिए अब आते हैं अपनें टॉपिक पर की एक वेब डिज़ाइनर कैसे बनें और वेब डिज़ाइनर बननें के लिए हमारा पहला कदम क्या होना चाहिए |
Start out simple(सरल शुरुआत करें)
दोस्तों कोई भी काम हो उसे एक दिन में या शुरूवात करते ही advance तरीक़े से नहीं किया जा सकता है | शुरूवात को लेकर आपको काफ़ी बड़े-बड़े आदमियों के नाम मिल जाएँगे जिन्होंने अपनें काम की शुरूवात एकदम साधारण और सरल तरीक़े से की है |
इसलिए एक वेब डिज़ाइनर बननें के लिए आपको भी साधारण तरीक़े से और सरल चीजों के साथ शुरूवात करनी होगी जिसके लिए मैंने कुछ step के पोईंट बनाकर समझानें की कोशिश की है |
Step.1 (HTML सीखें)
दोस्तों वेब डिज़ाइनिंग सिखनें के लिए आप पहला कदम HTML सिखनें की ओर रख सकते हैं क्योंकि HTML सभी भाषाओं में सबसे सरल भाषा है जिसको सीखना आसान भी है और HTML सिखनें से पहले आपको पता होना चाहिए की HTML क्या है ?
HTML सिखनें के लिए आपको HTML के tags पर ध्यान देना होगा उनको सीखना पड़ेगा जो कि काफ़ी आसान है लेकिन साथ में आपको एक बात का ध्यान भी रखना होगा की कोई भी language हो उसकी जितनी ज़्यादा बार आप प्रेक्टिस करोगे उतना ही जल्दी आपको रिज़ल्ट देखनें को मिलेगा |
Step.2 (CSS सीखें)
Step.1 के बाद बारी आती है step 2 की जिसमें आपको CSS की तरफ़ जाना है और CSS सिखनें से पहले आपको यह पता होना चाहिए की CSS क्या है और CSS कितनें प्रकार की होती है और इसे हम कैसे use कर सकते हैं |
अब आप सोच रहे होंगे की ये सब मैं आपको क्यों बता रहा हूँ तो दोस्तों ये सब मैं इसलिए बता रहा हूँ की इससे आपको HTML और CSS सिखनें में काफ़ी सहायता मिलेगी और इनसे आपका रास्ता आसान हो जाएगा |
दोस्तों अगर आपनें HTML और CSS को सिख लिया तो आप एक वेब डिज़ाइनर कहलाओगे लेकिन आपको सिर्फ़ वेब डिज़ाइनर तक ही नहीं रुकना है या फिर वेब डिज़ाइनर तक ही सीमित नहीं रहना है आपको इससे भी आगे बढ़ना है | इससे आगे बड़कर आपको बनना है Frontend Developer और Frontend Developer बननें के लिए आपको HTML, CSS के अलावा javascript या jQuery का भी ज्ञान होना ज़रूरी है |
इसलिए मैंने तीसरे step में javascript और jQuery का नाम लिया है |
Step.3 (javascript और jQuery सीखें)
वेब डिज़ाइन से अगर किसी को अगले step या फिर अगली सीढ़ी चढ़नी है तो उसके लिए javascript सिखनीं होगी और अगर जावस्क्रिप्ट सिख ली तो jQuery सीखना आसान है क्योंकि jQuery जो है वो javascript की ही लाइब्रेरी है जिसमें कम कोडिंग से ज़्यादा काम हो सकता है |
अपने interest को बढ़ाना (Pique your interest)
दोस्तों अगर आप वेब डिज़ाइन सिख रहे हैं या फिर सिखनें की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसमें आपका मन नहीं लग रहा है तो आपको पहले अपनीं रुचि को बढ़ाना होगा क्योंकि बिना रुचि के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता है |
बिना रुचि के कोई भी काम करणें का मन नहीं होता है इसलिए आप पहले अपनीं रुचि को बढ़ाएँ और रुचि को बढ़ाने के लिए आप किसी भी website का clone बना सकते हैं और यह ज़रूरी नहीं की आप उसमें किसी programming भाषा का प्रयोग करें या फिर उस website को dynamik करें ऐसे करना अभी के लिए कोई ज़रूरी नहीं है |
आप सिर्फ़ अपनीं रुचि को बढ़ाएँ जिससे आपका काम में मन लगा रहे | आप daily इस्तेमाल करणें वाली website का clone बना सकते हैं जैसे Facebook, YouTube, Instagram, Pinterest आदि |
दोस्तों अपनीं रुचि बढ़ानें के लिए आप pure HTML और CSS का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये भी ज़रूरी नहीं है की आप डिज़ाइन को हुबहू मिलाएँ, जैसे भी डिज़ाइन आप बना सकते हैं बनाएँ और बाद में अपनीं ग़लतियों को चेक करें तथा उन ग़लतियों को सुधारें |
वेब डिज़ाइन कहाँ से सीखें
पहले के मुक़ाबले आज के टाइम में internet काफ़ी मज़बूत हो गया है जिसके कारण लाखों-करोड़ों लोग internet से एक साथ जुड़ गए हैं और अपनीं-अपनीं skill सभी के साथ share भी कर रहे हैं जिससे हज़ारों लाखों लोगों को फ़ायदा भी हो रहा है |
इसी बात का फ़ायदा हमें उठाना चाहिए इसलिए अगर आप वेब डिज़ाइन सीखना चाहते हैं तो आप घर बैठे internet के माध्यम से सिख सकते हैं |
आज internet पर काफ़ी website हैं और YouTube पर काफ़ी videos हैं जिनको देख कर और पढ़ कर आप एक अच्छे वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं |
दोस्तों वेब डिज़ाइन सिखनें के लिए मैंने आपको पहले भी बताया है कि आपको पहले HTML सीखना होगा और बाद में CSS सिखनीं होगी और ये सब आप Youtube के ज़रिए या website के ज़रिए सिख सकते हैं | नीचे आपको कुछ वेबसाइटों और youtube चैनल के नाम बताए गये हैं जहां से आप वेब डिज़ाइन सिख सकते हैं घर बैठे-बैठे |
Website –
YouTube Channel –
- code with harry
- MySirG.com
- Wap Institute
- Yahoo Baba
Conclusion
आज के आर्टिकल Web Design kya hai में आपनें सिखा की Web Design kya hoti hai, वेब डिज़ाइनर कैसे बनें और वेब डिज़ाइन को कहाँ से सीखें आदि |
दोस्तों आज का आर्टिकल (Web Design kya hai) लिखनें का मेरा सिर्फ़ एक ही मक़सद था की आप लोगों को वेब डिज़ाइन के बारे में जानकारी हो तथा वेब डिज़ाइन सिखनें के लिए आपको कुछ मोटिवेशन मिले |
I hope दोस्तों आज के आर्टिकल से आपकी कुछ सहायता हुई होगी और अगर आपकी कुछ सहायता हुई है तो आप इसे आगे share ज़रूर करें ताकि दूसरों की भी सहायता हो सके |
इसके अलावा अगर आपके कोई और सवाल है तो आप मुझे नीचे कॉमेंट कर सकते हैं या Email कर सकते हैं |
Thank You..
Web Design से जुड़े सवाल
वेब डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?
यह बात अलग-अलग कम्पनी पर निर्भर करती है और इसके अलावा सबसे ज़्यादा आपके अनुभव पर निर्भर करती है, अगर आपको 2-3 साल का अनुभव है तो आप आराम से 30,000 से 40,000 तक कमा सकते हैं.
Web डिजाइनर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Web डिजाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले HTML आना चाहिए उसके बाद CSS आनी चाहिए, अगर आप HTML और CSS सिख लेते हैं तो आप एक वेब डिज़ाइनर कहलायेंगे.
वेब डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है?
इसमें कोई साल नहीं लगते हैं कुछ महीनों में आप वेब डिज़ाइन सिख सकते हैं और यह अवधि 4 महीने तक लास्ट है अगर आप दिन में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते हैं तो वरना यह अवधि बढ़ भी सकती है.