Top AI Tools जो आपके दिमाक को हिला के रख देंगे

समय-समय की बातें होती है दोस्तों, एक समय ऐसा भी था जब इंटरनेट भी नहीं था और उसके बाद इंटरनेट आया और जैसे की अभी के समय में आप जानते ही हैं कि AI कितना आगे बढ़ चुका है और यह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, आज Top AI Tools हैं जो हर फील्ड में बेहतरीन काम कर रहे हैं |

आज के आर्टिकल में आप जानोगे best AI tools के बारे में जो की अलग-अलग role निभा रहे हैं और हमारा काम आसान कर रहे है तो आर्टिकल को शुरू से लेकर अंतः तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में सभी Top AI Tools को अलग-अलग category में बांट कर विस्तार में लिखा गया है |

ChatBot AI

इस category में हम सिर्फ़ उन Top chatbot AI को रखने वाले हैं जिनके साथ आप Chat💬 कर सकते हैं यानी की आप इस प्रकार के AI को कोई भी prompt दे सकते हैं जिसका उत्तर AI अपने डेटा📊 से देगा, वैसे तो काफ़ी AI chatbot हैं लेकिन मैंने best chatbot AI के बारे में लिखा है जो की अभी के समय में काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं |

ChatGPT AI

ChatGPT एक chatbot है जिसको OpenAI नाम की company ने बनाकर तैयार किया है इसको बनाने का मकसद यह है की यह यूजर के सवालों के जवाब दे सके, कंटेंट लिख सके, कोई भी coding से संबंधित problems को solve कर सके आदि |

अभी के समय में आप जानते ही होंगे की ChatGPT ने अपना एक नया feature निकला है जिसको Ghibli image generation का नाम दिया है जो की अभी के time में काफ़ी तेज़ी से viral हो रहा है internet पर |

ChatGPT feature

FeatureDescription
Text लिखनाइंसानों की तरह यह text लिख सकता है |
बातें करनाइंसान की तरह यह समझदारी से बात कर सकता है |
Coding में सहायतायह किसी भी कोड में गलतियों को सुधारे और प्रोग्रामिंग भाषाओं में समझाने में मदद करता है |
Image बनानायह यूजर के prompt के अनुसार image भी बनाकर देता है जैसे की अभी के टाइम में Ghibli image ज़्यादा वायरल है |
Fresh Dataअगर web-search on है तो यह internet से ताजा डेटा आपको दिखाता है |
Customizationयूज़र की पसंद याद रखता है और उत्तर उसी के हिसाब से देता है |

DeepSeek AI

DeepSeek भी chatGPT की तरह ही काम करता है, यह एक ऐसा chatbot है जो की काफ़ी कम लागत में बनाकर तैयार किया गया है और इसमें सभी मॉडर्न फीचर है जो की आज के AI में होने चाहिए जैसे की इसमें आप सवाल पूछ सकते हैं, इमेज अपलोड कर के कोई जानकारी ले सकते हैं या फिर आप रियल time सर्च करके इनफार्मेशन ले सकते हैं |

इसके अलावा कहा जाता है कि DeepSeek coding में chatGPT से बेहतर जवाब देता है और अच्छे से कोडिंग की समस्या को दूर करता है |

DeepSeek feature

FeatureDescription
TextchatGPT की तरह यह भी इंसानों की तरह जवाब दे सकता है |
बातें करनाइंसान की तरह यह समझदारी से बात कर सकता है |
Codingयह किसी भी कोड में गलतियों को सुधारे और प्रोग्रामिंग भाषाओं में समझाने में मदद करता है |
Image promptयह अपलोड की गई image को भी अच्छे से समझ सकता है |
Dataअगर search on है तो यह ताजा डेटा आपको दिखाता है |
Customizationयूज़र की पसंद याद रखता है और उत्तर उसी के हिसाब से देता है |
DeepThinkसमस्या के समाधान से पहले यह गहराई से समस्या को समझता है फिर जवाब देता है |

Grok AI

Grok AI एक ऐसा AI है जो की किसी भी मज़ाकिया इंसान की तरह जवाब दे सकता है और इस बनाया है X.ai ने जो की एलन मस्क की कंपनी है इतना ही नहीं या AI आपको अपनी भाषा में गालियाँ भी दे सकता है जो की इसको बाक़ी chatbot से अलग बनाता है, इतना ही नहीं यह काफ़ी फ़ास्ट है जवाब देने में |

Grok AI feature

FeatureDescription
Textयह बाक़ी चैटबॉट की तरह text लिख सकता है |
बातें करनाकिसी मजाकिया इंसान की तरह मजाक में बातें कर सकता है |
Codingcoding में सहायता कर सकता है |
Imageयह अपलोड की गई image को समझ भी सकता है और ख़ुद से इमेज को बना भी सकता है |
Dataइसके पास X प्लेटफॉर्म का real time का डेटा है |
Customizationइसमें अलग-अलग mode और Customization के options हैं |
Think modeयह मुस्किल सवालों के लिए काफ़ी अच्छा option है |

Google Gemini AI

Gemini AI जो की पहले google bard के नाम से जाना जाता था अब इसको Gemini कहा जाता है यह भी आपकी query के हिसाब से जवाब देता है और इसको अगर आप enable करते हैं तो यह google search 🔍 result में सबसे top पर आपका जवाब देता है और सबसे suitable वेबसाइट को आपके सामने दिखाता है जो की काफ़ी उपयोगी है |

FeatureDescription
Multimodalयह टेक्स्ट लिखने के साथ-साथ images, audio, और video भी generate कर सकता है |
Advance Codingयह coding को advance level पर लेके चेक करता है और टास्क भी बना सकता है और time भी सेट कर सकता है की कब तक टास्क पूरा करना है |
Analysisयह किसी भी तरह के डेटा को अच्छे से analysis कर सकता है और जवाब दे सकता है |
Dataइसके पास काफ़ी मात्रा में डेटा है जिससे यह अच्छे से और सटीक जवाब दे सकता है |
Customizationइसमें Customization के खूब सारे options हैं |
Podcastsयह किसी भी doc या pdf को audio podcasts में convert कर सकता है जो की एक बेहतरीन फीचर है |

Editing AI Tools

इस केटेगरी में उन AI🤖 को शामिल किया गया है जो की आपकी एडिटिंग में सहायता करते हैं जैसे की कोई PDF, Image, या videos edit करना या फिर नए generate करना |

Photoroom AI

Photoroom जैसे की इसके नाम से ही पता लग रहा है की यह AI photo editing के लिए बनाया गया है, इसमें आपको काफ़ी ज़्यादा options देखने को मिल जाएँगे जो कि किसी भी तरह की फोटो को edit कर सकते हैं वो भी कुछ ही seconds में |

Leave a Comment