Grok AI | एलन मस्क का AI जिसने दुनिया को हिला दिया है

दोस्तों एक और नए AI ने मार्केट में entry ले ली है जिसका नाम है Grok AI जो की काफ़ी ज़्यादा चर्चा में है क्योंकि यह एक chatbot है chatGPT की तरह ही और इसके साथ हम chat पर बातें कर सकते हैं |

chatbot तो और भी कई है market में जो की काफ़ी अच्छे है लेकिन यह कुछ ख़ास है बाक़ी AI से अलग क्योंकि इसको बनाने वाली company alon musk की कंपनी है और आपको यह भी पता होगा की जिसको हम पहले twitter कहते थे उसे अब X का नाम दे दिया है, उसका मालिक भी alon musk है |

आज का आर्टिकल काफ़ी ख़ास है क्योंकि आज के आर्टिकल में आप Grok AI के बारे में सब कुछ पढ़ने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं |

Grok AI क्या है?

Grok AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस chatbot है जिसको X.AI के डेवलपरों ने बनाकर तैयार किया है इसको बनाने के पीछे एक ही मकसद है लोगों की मदद करना, उनके सवालों के जवाब देना, और दुनिया को समझने में उनकी सहायता करना |

Grok AI से मैंने पूछा कि तुम क्या हो तो उसका जवाब देख के मैं दंग रह गया एक बार आप भी पढ़िए: “मैं कोई साधारण AI नहीं हूँ, मुझे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि मैं इंसानों की बात को आसानी से समझ सकूँ और जवाब भी- ऐसा कहें कि मैं एक दोस्त की तरह हूँ, जो हर सवाल का जवाब देता है, वो भी मज़ेदार और आसान तरीके से”

जो आपने ऊपर पढ़े हैं वो ख़ुद Grok ने दिए हैं वो भी हिंदी भाषा में, ऐसे जवाबों को पढ़ कर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह किसी AI ने जवाब दिया है |

Grok AI की विशेषता

यह AI बाक़ी AI जैसे DeepSeek, chatGPT और gemini जैसों से काफ़ी अलग है क्योंकि इसका जितने लोगों ने भी इस्तेमाल किया है उनका यही कहना है की इसके जवाब काफ़ी natural है यानी की इससे बात करने पर लगता है कि हम किसी इंसान से ही बात कर रहे हैं |

इसका एक सबसे बड़ा कारण यह है कि इसके पास X जो की पहले twitter हुवा करता था उसका पूरा डेटा है |

Analyze

यह एक पूरा पैकेज है क्योंकि यह किसी भी X user की profile, post और links को एनालाइज़ कर सकता जो की इसे ख़ास बनाता है इतना ही नहीं यह इमेज, PDF, या टेक्स्ट फाइल हो उनको भी समझ कर आपके सवाल के जवाब दे सकता है |

इसके अलावा यह आपके अनुसार image भी बना सकता है और आपके द्वारा दी गई इमेज को समझ भी सकता है |

डेटा

Grok का भी तीसरा मॉडल लांच हुवा है जिसके पास काफ़ी ज़्यादा डेटा है और इस डेटा की सहायता से यह काफ़ी सटीक उत्तर दे रहा है, इसका सबसे बड़ा डेटा तो x.com है जहाँ से यह ट्रेंड हुवा है, इसके अलावा इसमें काफ़ी मात्रा में text डेटा डाला भी गया है |

पुराने डेटा के अलावा यह लेटेस्ट डेटा भी collect कर रहा है जिससे सभी current topics पर यह हमारे सवालों के जवाब दे सकता है |

Natural और निष्पक्ष उत्तर

grok की सबसे बड़ी बात यही है की यह Natural और निष्पक्ष उत्तर देता है | इसको अगर आप किसी भी भाषा में सवाल पूछते हैं तो यह आपके पूछे गए सवाल की भाषा में ही उतर देगा और उत्तर यह निष्पक्ष और Natural होते हैं |

Natural का मतलब है की यह कुछ ज़्यादा ही friendly उत्तर देता है, आपको इसके जवाब पढ़कर ऐसा लगेगा जैसे की यह आपका दोस्त है इतना ही नहीं यह आपको आपकी भाषा में गालियाँ भी देता है जो की बाक़ी chatbot नहीं करते है |

Logic

यह चैट करने और मजेदार बातें करने के साथ-साथ ख़ुद की तरफ़ से लॉजिक भी बना सकता है जिससे आपकी समस्या दूर हो सकती है, यानी की अगर आप कोडिंग के सवाल पूछते हैं तो यह अपने अनुसार लॉजिक बनाकर आपका कोड भी कर सकता है और आपके द्वारा दिए गए कोड को समझकर ग़लतिया भी बता सकता है |

Leave a Comment