क्या आपको DeepSeek AI के बारे में पता है?

पहले कहा जाता था कि आज का समय इंटरनेट का समय है लेकिन अब कहा जाता है कि अभी का समय artificial intelligence का है क्योंकि हर कामों में AI देखने को मिल रहा है |

दोस्तों आज इंटरनेट पर काफ़ी AI हैं लेकिन कुछ ही AI है जिनके billions में user हैं और जिनका नाम सब लोग जानते हों जैसे की chatGPT. दोस्तों chatGPT को आजकल लगभग सभी लोग जानते ही है लेकिन अभी एक नया AI आया है मार्केट में जिसका नाम है DeepSeek.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है DeepSeek AI के बारे में शुरू से लेकर अब तक की यह क्या है और काम कैसे करता है थोड़े इसके इतिहास के बारे में भी जरूर बात करेंगे |

DeepSeek AI क्या है?

दोस्तों chatGPT की तरह यह भी एक AI language model है जो की DeepSeek-V3 है जिसको एक चाइनीज कंपनी DeepSeek ने बनाकर तैयार किया है | यह chatGPT की तरह ही काम करता है और यूजर के सवालों के जवाब देता है लेकिन इसमें कुछ ख़ास बातें है जो आपको आगे पढ़ने को मिलेगी |

यह आपके प्रश्नो के उत्तर देता है, महत्वपूर्ण इनफार्मेशन प्रदान करता है, creative content लिख सकता है और लिखने, पढ़ने, सीखने में आपकी सहायता कर सकता है |

DeepSeek AI की कुछ ख़ास बातें

जैसे की आपने पढ़ा की यह chatGPT के समान स्तर पर काम करता है लेकिन कुछ बातें है जो इसको chatGPT से अलग बनाती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से लिखा गया है |

यह चाइना की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है और इसकी ख़ास बात है कि इसे chatGPT की तुलना में बहुत ही कम लागत में बनाकर तैयार किया गया है, Wikipedia की माने तोह जहाँ chatGPT को 100 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार किया गया था वहीं इसे 6 मिलियन डॉलर में तैयार किया गया है |

अब आप सोच सकते हैं की इतनी कम लागत में इतना बड़ा AI बनाना इसे ख़ास बनाता है |

इसके अलावा इसे बनाने वाली कंपनी ने 10 January 2025 को इसका एक application US में लॉंच किया था android और apple के लिए जो की 27 January 2025 तक free applications में से सबसे ज़्यादा डाउनलोड होने वाला application बन गया |

अब यह इतना ज़्यादा पॉपुलर हुवा है की कहा जाता है कि AI की दुनिया में यह एक नया तूफ़ान आया है क्योंकि जब chatGPT आया था तो उसने दुनिया को हिला के रख दिया था लेकिन यह chatGPT से भी आगे निकल गया |

DeepSeek AI का इस्तेमाल कैसे करें?

इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसकी official website पर जाना होगा और start now करके अपना account बनाना होगा account बनाने के लिए नीचे आपको step बताये गए है |

Start Now पर क्लिक करते ही आप अपने आप अगली स्क्रीन पर redirect हो जाएँगे जहाँ आप अपने mobile number या email दोनों से login कर सकते हैं या फिर आप google से भी login कर सकते हैं इनमें सबसे आसान google से लॉगिन करना रहेगा |

जैसे ही आप लॉगिन करते हैं तो आपके सामने chat bot दिखाई देगा जिसमें आप इसके साथ chat कर सकते हैं और information ले सकते हैं |

यह chatGPT की तरह ही काम करता है और interface भी कुछ उसी तरह से दिखता है |

Conclusion

DeepSeek AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक होनहार प्रतियोगी के रूप में उभर रहा है | जबकि चैटजीपीटी ने पहले ही अरबों उपयोगकर्ताओं के साथ खुद को एक घरेलू नाम के रूप में स्थापित कर लिया है, DeepSeek एआई अपनी अनूठी विशेषताओं और क्षमताओं को सामने लाया है |

क्विज़ में सहायता करने और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने से लेकर सामग्री बनाने और सीखने का समर्थन करने तक, DeepSeek एआई में दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए एक मूल्यवान उपकरण बनने की क्षमता है | जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, यह देखना रोमांचक होगा कि DeepSeek के भविष्य को कैसे आकार देता है और इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में यह कैसे खड़ा होता है |

Leave a Comment