Skype अब बंद हो रहा है अब आगे क्या? Skype shut down

हाँ जी skype अब बन्द होने जा रहा है जिसकी सूचना ख़ुद skype पर दिखने लगी है यह microsoft का बहुत बड़ा कदम है जिसके पीछे कई कारण जुड़े हैं |

February 2025 में Microsoft ने यह बताया है कि May 2025 को स्काइप को बंद किया जा रहा है, जिनके बारे में आप आज के आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं |

Skype क्या है?

skype एक सॉफ्टवेर है जिसका इस्तेमाल communication के लिए किया जाता है और इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल corporate की कम्पनियाँ करती हैं क्योंकि इसमें काफ़ी फीचर मिल जाते है जैसे की आप इसमें chat कर सकते हैं फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं, video या audio call कर सकते हैं इसके साथ आप screen record और screen share कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आप Conference Calling भी कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से |

skype को 2003 में Ahti Heinla, Priit Kasesalu, और Jaan Tallinn ने लांच किया था जिनका मकसद था कि कोई एक ऐसा software होना चाहिए जिससे globally कोई भी communicate कर सके |

धीरे-धीरे यह काफ़ी ज़्यादा पॉपुलर होने लगा और इसको लोगों ने पसंद किया और इस्तेमाल करने लगे जिसके बाद Microsoft ने इसको acquire किया सन 2011 में $8.5 billion की लागत पर और फिर इसका आगे का काम Microsoft करने लगी |

तो अब आप सोच रहे होंगे की यह जब इतना बेहतरीन सॉफ्टवेर है तो फिर इसको बन्द क्यों किया जा रहा है क्या कारण है इसके पीछे?

Skype shut down करने के कारण

skype-shut-down-message

इसके पीछे कई कारण है जिनको नीचे डिटेल में बताया गया है |

Competition

आजकल आप देख ही रहे हैं कि मार्केट में आए दिन नए-नए AI और अच्छे-अच्छे सॉफ्टवेर आ रहे हैं जिनके कारण सभी का Competition बढ़ गया है क्योंकि एक user को कई option दिख जाते हैं तो user जो बेहतर होता है उसी का प्रोडक्ट या सॉफ्टवेर इस्तेमाल करता है |

skype 2003 में लांच हुवा था उस टाइम पर यह काफ़ी बेहतरीन सॉफ्टवेर था या कह सकते हैं कि उस जमाने का यह वीडियो कॉल में राजा था लेकिन फिर बाद में और कई सॉफ्टवेर आए जैसे Zoom, WhatsApp, FaceTime, और Google Meet जैसे जिन्होंने ये same ही option दिए थे और इनके साथ-साथ और भी ज़्यादा ऑप्शन दे दिए थे |

आपको 2020 का लॉकडाउन तो याद ही होगा उसको कैसे भूल सकते हैं? उस टाइम पे skype की popularty काफ़ी कम हो गई थी और बाद में यह बात Microsoft ने अच्छे से नोटिस भी कर ली थी, तो एक तो compitation सबसे बड़ा कारण है |

Teams

दोस्तों teams का नाम तो आपने सुना ही होगा इसको Microsoft ने 2017 में launch किया था जिसका मकसद था कि नए फीचर डाल कर इसको एक नया communication का platform बनाना और यह बनता भी दिख रहा है |

teams पर skype वाले लगभग सभी feature तो हैं ही इसके अलावा calendar integration जैसे कई नए feature भी हैं जो की skype पे नहीं थे और आपको पता ही है की अगर user को एक ही जगह काम में आने वाले सभी feature मिलते हैं तो वह उसी जगह का इस्तेमाल करेगा ना?

इसी कारण teams के 320 million users तक पहुँच गए और जब पूरा डेटा निकला तो पता चला की स्काइप सिर्फ 36 million रोज़ाना के users पर है तो आप सोच सकते हैं कि यह कितना बना फ़ासला है |

जैसे-जैसे स्काइप की popularty कम होती जा रही थी उसी के कारण Microsoft ने इसको बंद करने का फ़ैसला लिया है |

नया दौर

एक यह कारण भी हो सकता है क्योंकि skype थोड़ा outdated हो रहा था और अभी के समय में industry इतनी ज़्यादा grow कर रही है की कुछ भी outdated चीजों का कोई काम नहीं है तो स्काइप के साथ भी ऐसा कुछ हुवा, क्योंकि अभी के समय में सभी के पास मोबाइल है और लगभग 77% users मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और skype उतना ज़्यादा perform नहीं कर रहा था बाकियों के मुक़ाबले में |

और दूसरी तरफ़ बात करें Teams की तो यह अभी के टाइम के हिसाब से नया है काफ़ी अच्छे और नए feature दे रहा है, काफ़ी अच्छी UI है, काफ़ी modern है और flexible भी है जो की व्यापारियों और कस्टमरों दोनों के लिए अच्छा है |

Conclusion

दोस्तों आसान भाषा में आपको बताएँ तो अब समय है की आप जल्दी से अपने सभी contacts और chats को teams पर migrate कर ले क्योंकि may 2025 तक skype को shutdown किया जा रहा है |

Leave a Comment