स्काइप क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे करें | Skype kya hai

Skype kya hai – क्या आप जानते हैं skype को एक सॉफ्टवेर डेवलपर और entrepreneurs की टीम ने बनाकर तैयार किया था 2003 में और बाद में 10 May 2011 में इसे microsoft नें ख़रीद लिया था.

आपने microsoft का नाम तो ज़रूर सुना होगा जो कि दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, तो skype भी अब microsoft का एक एप्लीकेशन है. एक रिसर्च के अनुसार आज के समय में 300 million हर महीनें के active यूजर हैं skype के और रोज़ाना 40 million के लगभग यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं.

इसलिए यह कहना ग़लत नहीं होगा की skype का इस्तेमाल आज दुनियाँ भर में हर महीने 300 million हो रहा है तो आगे आने वाले समय में यह आँकड़ा million से billion तक भी पहुँचेगा.

दोस्तों आज के आर्टिकल Skype kya hai में आप skype के बारे में वो सभी बातें पढ़ने वाले हैं जो की आपने पहले नहीं पढ़ी होंगीं इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ते रहें ताकि आप कुछ नयी बातें जान सकें skype के बारे में.

Skype kya hai(What is Skype in Hindi)

Skype एक communication platform है जो की अपने यूजर को video chat, voice call, और messaging जैसी service देता है. यह अपने यूजर को internet की सहायता से real time में जुड़ने और बात करने में सहायता करता है.

दोस्तों Skype को एक सॉफ्टवेर डेवलपर और entrepreneurs की टीम ने बनाकर तैयार किया था और इसको 2003 में रिलीज़ किया गया.

Skype रिलीज़ होने के कुछ टाइम बाद यह इतना पॉपुलर हो गया कि इसका इस्तेमाल पूरी दुनियाँ में किया जाने लगा.

Skype अपने यूजर को one to one कॉल ग्रुप कॉल जिसमें वीडियो और ऑडियो कॉल दोनों शामिल होती हैं ऑफ़र करता है जिसके चलते यूजर किसी भी कहीं भी बैठे अपने परिवार या फिर अपने ऑफिस employ के साथ बात कर सकता है और इसके अलावा कोई डॉक्यूमेंट या फ़ाइल्स को भी ट्रांसफ़र कर सकता है.

Skype के लाभ क्या-क्या है?

Skype दुनियाँ भर के users को एक सुविधाजनक और अनुकूल प्लेटफ़ार्म प्रदान करता है, जो की personal और professional दोनों जरूरतों को पूरा करता है, जिससे यह दुनिया भर में लाखों users के लिए एक लोकप्रिय ऑप्शन बन जाता है.

वैसे तो Skype के काफ़ी फ़ायदे हैं लेकिन जो कॉमन फ़ायदे हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है.

Video और voice कॉल

Skype अपने यूजर को अन्य Skype यूजर के साथ हाई-क्वालिटी वीडियो और ऑडियो कॉल करने के लिए फ्री में सुविधा प्रदान करता है, यह फीचर और सुविधा विशेष रूप से उन दोस्तों, परिवार या साथ में काम करने वालों से जुड़ने के लिए फायदेमंद है जो दूर हैं.

Instant messaging

Skype में Video और voice कॉल करने के साथ-साथ Instant messaging की भी काफ़ी अच्छी सुविधा है जिसके ज़रिए यूजर रियल टाइम में मेसेज कर सकता है और चैट कर सकता है.

इस सुविधा के चलते Skype इस्तेमाल करने वाले यूज़रों को एक अच्छा और बेहतरीन अनुभव होता है क्योंकि यह एक बहुत काम में आने वाला फीचर है.

International calling

दोस्तों Skype के ज़रिए International calling भी बड़ी आसानी से और सुविधाजनक की जा सकती है, जैसे की आपको पता होगा कि दूसरी कंपनियाँ International calling के लिए अलग से चार्ज करती है लेकिन अगर आप Skype का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Skype-to-Skype कॉल के लिए कोई भी charge देने की ज़रूरत नहीं होती है लेकिन अगर आप Skype से किसी other user से International calling करना चाहते हैं तो आपको paid सर्विस लेनी होगी.

दोस्तों skype अपने यूजर को paid और free दोनों service प्रदान करता है.

Group calls और conferences

दोस्तों skype अपने यूज़रों को Group calls और conferences की सुविधा प्रदान करता है जिससे आप एक साथ कई लोगों के साथ जुड़ कर बात कर सकते हैं meeting कर सकते हैं चाहे आप घर पर हो या ऑफिस में हों.

यह feature उन लोगों के लिए फ़ायदेमंद है जो की वर्चुअल मीटिंग्स करते हैं, टीम के सदस्यों के बीच या दोस्तों के साथ ग्रुप में बात करते हैं.

Screen sharing और file sharing

यह सुविधा सबसे ज़्यादा काम में आने वाली सुविधा मानी जाती है, इसमें आप कॉल के दौरान अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं चाहे आप ग्रुप कॉल में हो या किसी एक यूजर के साथ कॉल पर हों.

इस फीचर के इस्तेमाल से आपको काफ़ी फ़ायदे मिल सकते हैं जैसे कि technical issues को आप अपने साथी को दिखाकर solv कर सकते हैं या किसी प्रोजेक्ट की presentation को दिखा सकते हैं आदि.

इसके अलावा skype एक और बेहतरीन फ़ीचर देता है जो की file sharing का है, इससे आप किसी भी डॉक्यूमेंट या फिर अपनी फाइल को रियल टाइम में भेज सकते हैं.

इनके अलावा और भी कई फ़ायदे हैं जिनके पॉइंट आप नीचे देख सकते हैं.

  • Accessibility and availability
  • Easily Integration
  • Privacy
  • security

Conclusion

दोस्तों समय के बढ़ने के साथ-साथ Skype के फीचर भी बढ़ रहे हैं जो कि इसे दुनियाँ में नये-नये यूजर जोड़ने में मदद कर रहे हैं, Skype personal और business communication के लिए पूरी दुनियाँ में इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया है, जो दुनिया भर के लोगों के साथ संपर्क में रहने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है.

उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल Skype kya hai में आपने कुछ नया पढ़ा होगा.

धन्यवाद…

Leave a Comment