Google Meet Kya Hai | गूगल मीट क्या है और कैसे काम करता है ?

Google Meet Kya Hai – गूगल मीट एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग सर्विस है जिसको गूगल नें बनाया है यह पहले हैंगआउट के नाम से जाना जाता था लेकिन गूगल मीट में कुछ अनोखे फीचर हैं.

आज के आर्टिकल में गूगल मीट के बारे में बताया गया है कि गूगल मीट क्या है और इसको इस्तेमाल करने के क्या फ़ायदे हैं और इसके वो कौन-कौनसे फीचर हैं जिनकी वजह से आपको भी गूगल मीट का इस्तेमाल करना चाहिए.

इसके अलावा हम बात करेंगे गूगल मीट के अनोखे फीचर के बारे में इसलिए आज की पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें.

Google Meet Kya Hai

गूगल मीट एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस है यह पहले इंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए ही था यानी की पहले इस सर्विस के लिए पैसे खर्च करने की ज़रूरत होती थी लेकिन अब इस सर्विस को कोई भी इंसान फ्री में प्राप्त कर सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास गूगल का जीमेल अकाउंट होना चाहिए.

Google Meet की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि इसे आप किसी भी डिवाइस में access कर सकते हैं यह सभी जगह उपलब्ध है चाहे आपके पास एंड्राइड हो, टैबलेट हो, लैपटॉप हो या फिर IOS हो, यह सभी डिवाइस में उपलब्ध है.

Google Meet को पहले सिर्फ़ वीडियो मीटिंग होस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था लेकिन अब आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो कॉलिंग को भी होस्ट कर सकते हैं, स्क्रीन शेयर कर सकते हैं, एक से ज़्यादा यूज़र्स को मीटिंग में invite कर सकते हैं आदि.

इसके अलावा गूगल मीट की एक और ख़ास बात की वेब के लिए आपको कोई भी सॉफ़्टवेयर की ज़रूरत नहीं होती है आप सीधे ही meet के लिंक को क्लिक कर के जा सकते हैं या फिर Google Meet की वेबसाइट पर जाकर मीटिंग को जॉइन कर सकते हैं या फिर होस्ट कर सकते हैं.

Google Meet के फ़ायदे ?

Advantages of Google Meet – गूगल मीट अपने आप यूज़र्स को मीटिंग में एक Ordering के साथ मैनेज करता है जिस कारण मीटिंग ऑर्गनाइज़ करने वाले व्यक्ति को यूज़र्स की पहचान करने में काफ़ी सहूलियत होती है इसके अलावा और भी काफ़ी फ़ायदे हैं जिनके बारे में नीचे आप देख सकते हैं.

Collaboration

वर्तमान के समय में सुरक्षा के नज़रिए से आमने सामने बात करना सुरक्षित नहीं माना जाता है इसलिए हमारे पास अपना काम पूरा करने और दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात करने का तरीक़ा सिर्फ़ टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से हम अपना काम पूरा कर सके.

गूगल मीट एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कि Collaboration को बढ़ावा देती है यह digital whiteboard, attendance reports, breakout rooms, and polling जैसी काफ़ी सुविधाएँ देता है जिसके कारण सभी यूज़र्स के साथ बात-चित को बढ़ावा मिलता है.

User Friendly

गूगल हमेशा यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन को सपोर्ट करता है गूगल कि पॉलिसी के अनुसार जो वेबसाइट या वेब पेज यूज़र फ्रेंडली नहीं होगा उसको index नहीं किया जाता है, तो गूगल बाक़ी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए कहता है फिर तो अपने प्रोडक्ट को सबसे पहले यूजर फ्रेंडली बनाता है, इसलिए गूगल मीट पूरी तरह से यूजर के हित में है.

Google Meet का उपयोग करना काफी आसान है इसके लिये आपको कोई ज़्यादा प्रोसेस करने की ज़रूरत नहीं है आपको सिर्फ़ कुछ ही क्लिक करने की ज़रूरत है और आप मीटिंग में जॉइन हो सकते हैं या फिर कोई नयी मीटिंग बना सकते हैं.

Screen Sharing

Google Meet वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के साथ स्क्रीन शेयर का भी काफ़ी अच्छा फीचर देता है जिसके इस्तेमाल से आप अपने सिस्टम की स्क्रीन दूसरे जुड़े हुए यूज़र्स को दिखा सकते हैं आसानी से, और स्क्रीन शेयरिंग में भी आप अपनी स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं,

जैसे अगर आप चाहते हैं कि आपका सिर्फ़ एक ही विंडो दिखाई दे तो आपको एक विंडो शेयर करने का ऑप्शन मिल जाता है और अगर आप चाहते हैं कि सभी विंडो शेयर हों तो Entire Screen शेयरिंग का भी ऑप्शन आपको मिल जाता है.

Security

जैसे-जैसे हम डिजिटल होते जा रहे हैं वैसे-वैसे डेटा की सुरक्षा काफ़ी महत्वपूर्ण है, आज एक व्यक्ति से लेकर बड़ी-बड़ी संस्थाए और बड़े-बड़े व्यापार Technology पर निर्भर हो रहे हैं तो इन परिस्थितियों में डेटा की सुरक्षा काफ़ी बड़ा मुद्दा बन जाता है.

लेकिन अगर आप गूगल मीट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि गूगल अपने कस्टमर के डेटा का ख़ास ख़्याल रखता है और किसी भी कस्टमर की प्राइवेसी को कभी लिक नहीं करता.

गूगल मीट के फीचर ?

Google Meet Kya Hai
  • अगर आप फ्री गूगल मीट चला रहे हैं तो आप एक साथ 100 Participants को एक साथ जोड़ सकते है.
  • लाइव मीटिंग में आप captioning कर सकते हैं।
  • Google Meet सभी डिवाइस में और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में अच्छे तरीक़े से काम करता है.
  • मीटिंग जॉइन करने से पहले आप पता लगा सकते हैं कि आपका कैमरा सही है या नहीं या फिर आप कैसे दिखते हैं, बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं, अपनें माइक को जाँच सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि आपसे पहले मीटिंग में कौन-कौन व्यक्ति जॉइन हुवा है.
  • आप लाइव मीटिंग में अपनी स्क्रीन सेटिंग को चेंज कर सकते हैं अपने अनुसार, मीटिंग में जॉइन बाक़ी यूजर की थंबनेल को सेट कर सकते हैं अपनी स्क्रीन पर आदि.
  • आप मीटिंग में जुड़े दूसरे यूज़र्स के सामने अपनी स्क्रीन दिखा सकते हैं और उनकी स्क्रीन आप देख सकते है अगर वो अपनी स्क्रीन शेयर करते हैं तो.
  • आप लाइव मीटिंग में कोई टेक्स्ट मेसेज भेज सकते हैं जिसको बाक़ी यूजर भी देख सकते हैं और उसे कॉपी भी कर सकते हैं.

Conclusion

आज के समय में सभी चीजें टेक्नोलॉजी से जुड़ रही हैं हर जगह टेक्नोलॉजी की ज़रूरत है इसलिए हमें टाइम के साथ आगे बढ़ना चाहिए ताकि इंसान को फ़ायदा मिल सके और फ़ायदा तभी होता है जब हमें टेक्नोलॉजी का सही से ज्ञान हो तो दोस्तों इसलिए आज के आर्टिकल Google Meet Kya Hai में आपको बताया गया है एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में जिसको गूगल ने बनाया है.

गूगल मीट से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

गूगल मीट में कितने लोग एक साथ जुड़ सकते हैं?

यह निर्भर करता है कि आपके पास गूगल workplace का कौनसा प्लान है, लेकिन अगर आप फ्री में गूगल मीट का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक साथ 100 सदस्यों के साथ meeting कर सकते हैं.

क्या मैं गूगल मीट का इस्तेमाल बिना गूगल अकाउंट के कर सकता हूं?

हाँ, आप कर सकते हैं. आप बिना गूगल अकाउंट के गूगल मीट पर मीटिंग में भाग ले सकते हैं क्योंकि गूगल मीट guest user का भी option देता है जिसकी सहायता से आप मीटिंग में भाग ले सकते हैं, लेकिन याद रहे की guest user के लिए कुछ restrictions होंगे.

क्या आप फोन से गूगल मीट में शामिल हो सकते हैं?

जी हाँ, बस आपके पास भेजे गये लिंक पर क्लिक करें या फिर गूगल मीट के एप्लीकेशन में जाकर मीटिंग के कोड को डालकर भी आप गूगल मीट में शामिल हो सकते हैं.

Leave a Comment