Shopify kya hai और यह काम कैसे करती है ?

कुछ समय पहले भारत में शॉपीफाई के बारे में कोई नहीं जानता था किसी को नहीं पता था की यह क्या चीज है, किसी काम में इसका इस्तेमाल किया जाता है और कितनी पावर है इसमें, इन सब बातों के बारे में कोई नहीं जानता था |

लेकिन धीरे-धीरे समय चलता गया ओर लोगों को इसके बारे में पता चला और इसकी पावर के बारे में पता चला की यह क्या चीज है ओर क्या कर सकती है |

तो दोस्तों क्या आपको पता है Shopify kya hai ? और किसी काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है | अगर आपको इन सब बातों के बारे में नही पता है तो आज की पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहें क्योंकि इस पोस्ट में शॉपीफाई के बारे में वो जानकारी है जो काफ़ी कम लोगों को पता होती है इसलिए इस आर्टिकल को आराम से और ध्यान से पढ़ते रहें |

Shopify kya hai ? (What is shopify)

Shopify एक platform है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपना online स्टोर बनाकर सामान बेच सकता है या आसान शब्दों में बात करें तो Shopify अब एक commerce platform बन गया है जिसमें कोई भी अपना सामान बेच सकता है और अब तो एक ओर system हो गया है जिसमें व्यापारी किसी भी व्यक्ति को direct अपने प्रोडक्ट बेच सकते है Shopify POS(Point of Sale) की सहायता से |

Shopify पर अब सभी प्रकार के और सभी साइज़ के business का स्टोर बनाया जा सकता है और सामान बेचा जा सकता है | इसके अलावा एक ओर बात है की Shopify में सिर्फ़ ecommerce website बनती है यह platform सिर्फ़ product बेचने के purpose से बनाया गया है इसलिए Shopify में सिर्फ़ ecommerce websites ही बनती है |

आज की तारीख़ में Shopify लगभग सभी प्रकार के business को cover कर रहा है और आशा है कि आगे भी यह इसी तरह से अपने ग्राहकों का ध्यान रखेगा |

Shopify का जन्म कैसे हुवा ?(How Shopify was born)

दोस्तों यह एक मज़ेदार कहानी है जिसको कम शब्दों में समझाने की कोशिस करता हूँ |

Shopify की शुरूवात आज से दस साल पहले ही हो चुकी थी और इसकी शुरूवात का कारण है Tobi नामक एक आदमी जो की Shopify का founder है, Shopify की शुरूवात से पहले टोबी एक company के साथ ऑनलाइन स्नोबोर्ड बेचना चाहते थे, और उस company का नाम था Snowdevil.

टोबी को टाइम से पहले ही महसूस हो गया था की किसी platform के बिना हम ऑनलाइन sell नहिं कर सकते हैं और उस समय तो WordPress भी ईकामर्स platform नहिं था इसलिए टोबी के दिमाक में एक idea आया की क्यों ना हम खुद एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म को बनाएँ ओर उसका इस्तेमाल खुद के लिए करें | इसी बात को सोच कर टोबी नें Shopify को बनाया ओर सबसे पहला स्टोर Shopify का खुद का बनाया और अपन सामान बेचा,

और इस तरह से Shopify का जन्म हुवा |

Shopify काम कैसे करता है ?

दोस्तों Shopify छोटे व्यवसायों की सहायता करता है उन्हें बड़ा बनानें के लिए जिसके लिए Shopify नें काफी काम किया है और निचे आपको कुछ पॉइंट के बारे में बताया गया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की Shopify कैसे काम करता है |

Online स्टोर बनाना

Shopify पर काम करने के लिए सबसे पहले एक स्टोर बनाया जाता है ओर स्टोर बनाने के लिए Shopify पर काफ़ी थीम होती हैं जो की drag and drop capability के साथ आती हैं |

इसमें online store बनाना आसान है क्योंकि आपको थीम लेनी है जिसमें आप असीमित प्रोडक्ट डाल सकते हैं ओर अपना business start कर सकते हैं |

Shopify की स्टोर थीम में आप colors, images, fonts आदि सब customize कर सकते है और उसके अलावा ये थीम मोबाइल फ़्रेंड्ली भी होती है यानी की responsive होती है |

Set up payment method

online store बननें के बाद आपको payment के लिए कोई method add करना होगा या आप Shopify Payments का उपयोग भी कर सकते हैं जिससे आप किसी भी customer के credit card को accept कर सकेंगे |

Buy button

आप product card embed कर सकते हैं ओर social media platform या कोई other website पर भी checkout कर सकते हैं |

Sell through multiple sites

Shopify का यह सिस्टम कमाल का है क्योंकि सेल बढ़ानें के लिए आप अपने product को कोई दूसरी website पर लिस्ट कर के भी बेच सकते हैं जैसे आप किसी भी social media website पर अपना कोई भी product बेच सकते हैं जिससे customer की sell डबल हो सकती है |

customer अपनें प्रोडक्ट को किसी भी दूसरी site पर लिस्ट कर सकता है जैसे Google, eBay, Walmart, TikTok, Pinterest, Facebook, Instagram और इन जैसे कई other sites पर |

business track

Shopify अपने customer का ख़ास ख़्याल रखती है इसलिए Shopify नें अपनें dashboard में काफ़ी feature add किए हैं जिनकी सहायता से कोई भी customer कहीं भी किसी भी device में report को access कर सकता है |

Shopify का dashboard full responsive है जिससे customer को एक बेहतरीन अनुभव होता है और customer मोबाइल में भी अपनें business को चेक कर सकता है |

Shopify का dashboard desktop ओर मोबाइल दोनों में business की report दिखाता है इसके अलावा Shopify का Mobile app भी है जिसकी सहायता से customer कई चीजों को manage कर सकते हैं जैसे – किसी प्रोडक्ट की image अपलोड करना, price को सेट करना, refund चेक करना, order notification देखना, अपनी सेल देखना तथा traffic check करना आदि |

कुछ इस तरह से shopify काम करता है |

FAQs

Shopify पर क्या बेचा जा सकता है?

Shopify पर कई प्रकार के प्रोडक्ट और सेवाएँ बेची जा सकते है जैसे – Physical Products, Digital Products, Handmade और Crafts, Dropshipping, Print on Demand, Services, Subscriptions, आदि.

लोग Shopify पर खरीदारी करते हैं?

ज़रूर, लोग Shopify पर खरीदारी करते हैं. Shopify दुनिया में सबसे लोकप्रिय और बड़े रूप से उपयोग किए जाने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों में से एक है, लाखों व्यवसाय और व्यवसायी इसका उपयोग ऑनलाइन स्टोर बनाने और product और services की एक बड़ी श्रृंखला बेचने के लिए करते हैं.

क्या Shopify शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?

Online store खोलने के लिए beginners के पास काफ़ी अच्छा विकल्प है लेकिन इससे भी अच्छा एक विकल्प और भी है beginners के लिए, वो है वर्डप्रेस.

Shopify kya hai Conclusion

दोस्तों Shopify kya hai के आर्टिकल में आज आपनें सिखा है कि Shopify kya hai, shopify का जन्म कैसे हुवा, Shopify काम कैसे करता है आदि |

ऊम्मीद है आज के आर्टिकल से आपको कुछ हेल्प हुई होगी और आपको ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा, अगर आपको आज का आर्टिकल helpful लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करें तथा अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप नीचे कॉमेंट ज़रूर करें |

धन्यवाद….

4 thoughts on “Shopify kya hai और यह काम कैसे करती है ?”

Leave a Comment