अगर आप HTMLसिख रहे हैं तो आपको HTML कि basic जानकारी होनीं चाहिए जैसे की inline and block elements in html और html के टेग क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं ? कुछ इस प्रकार की जानकारी आपको लेनी चाहिए जिससे आपको HTML सीखनें में काफ़ी help मिलेगी |
दोस्तों html में 2 प्रकार के elements होते हैं block and inline element और inline and block elements in html के इस आर्टिकल में आपको inline elements in html और block level elements in html के बारे में detail में बताऊंगा जिससे html element के बारे में जितने भी सवाल होंगें आपके दिमाक में वो clear हो जायेंगे |
difference between inline and block elements in html के बारे में पढनें से पहले आपको ये पता होना चाहिए की html में elements होते क्या हैं ? उसके बाद आप inline block elements html में अन्तर का पता आसानीं से लगा पाओगे |
HTML Elements क्या है (What is HTML Element in Hindi)?
दोस्तों आपको पता होगा की html में tags होते हैं और उन tags के use से हम एक वेब पेज बना सकते हैं और उन tags को टारगेट करके उस वेब पेज की सुंदरता बढ़ा सकते हैं | सुंदरता का मतलब हुवा की html tags को टारगेट करते हुए हम वेब पेज की css कर सकते हैं जेसे font-size, background, font-weight आदि |
अब आप सोच रहे होंगे की tags का HTML Elements के आर्टिकल में क्या काम है, तो दोस्तों HTML Elements, html tags से related है क्योंकि html tag को हम start करते हैं और फिर close करते हैं (कुछ html tag self closing होते हैं |) और html tag के अंदर हम अपना content लिखते हैं जो हमें वेब पेज पर दिखाना होता है | तो उसी html tag को html element कहते हैं जिनके अंदर content हो यानि कुछ ना कुछ लिखा हुवा हो | जैसे की –
<h1>Web Tutorial Hindi</h1>
आपने उदहारण में देखा की जो h1 tag है उसके अंदर content है Web Tutorial Hindi तो ये पूरा h1 का tag एक element होगा |
इसी प्रकार अगर हम किसी html tag में कोई कंटेंट नहिं डालते हैं तो वो only html का tag ही रहेगा html का element नहिं बन पायेगा | उम्मीद है आपको HTML Elements क्या है (What is HTML Element in Hindi)? का जवाब मिल गया होगा |
ज्यादा जानकारी के लिए आप Official Website पर जा सकते हैं |
आगे बढ़ते हुए अब हम बात कर लेते हैं inline and block elements in html के बारे में |
इस आर्टिकल को भी पढ़ें
1 – Top Html Formatting Elements
inline and block elements in html
दोस्तों block and inline element में हम पहले inline elements in html के बारे में समझ लेते हैं और उसके बाद block level elements in html के बारे में समझेंगे |
inline elements in html
inline का मतलब है एक लाइन में इतना तो आप जानते ही हैं | html में inline elements default एक लाइन में दिखाई देते हैं इसके लिए हमें inline css करनें की कोई जरूरत नहिं होती है वो default एक लाइन में होते हैं |
उम्मीद है आप inline elements in html के बारे में समझ गये होंगे |
block level elements in html
block level elements की बात करें तो ये element कभी एक लाइन में नहिं आते हैं, block level elements को एक लाइन में लाने के लिए हमें css का सहारा लेना पड़ता है जैसे एक css की property है – display: inline-block;
block level elements का default nature inline नहिं होता है | block level elements के रिजल्ट में हमें कंटेंट एक के निचे दूसरा दिखाइ देगा |
inline and block elements in html के एक-एक करके tag आप देख लीजिये और इन tag का use भी आप कर सकते हैं |
inline elements in html
<a href="URL"></a>
<abbr></abbr>
<acronym></acronym>
<b></b>
<br>
<button></button>
<cite></cite>
<code></code>
<dfn></dfn>
<em></em>
<i></i>
<img>
<input>
<kbd></kbd>
<label></label>
<map></map>
<object></object>
<output></output>
<q></q>
<samp></samp>
<script></script>
<select></select>
<small></span>
<span></span>
<strong></strong>
<sub></sub>
<sup></sup>
<textarea></textarea>
<time></time>
<var></var>
block level elements in html
<address></address>
<article></article>
<aside></aside>
<blockquote></blackquote>
<canvas></canvas>
<dd></dd>
<div></div>
<dl></dl>
<dt></dt>
<fieldset></fieldseet>
<figcaption></figcaption>
<figure></figure>
<footer></footer>
<form></form>
<h1></h1> to <h6><h6>
<header></header>
<hr></hr>
<li></li>
<main></main>
<nav></nav>
<noscript></noscript>
<ol></ol>
<p></p>
<pre></pre>
<section></section>
<table></table>
<tfoot></tfoot>
<ul></ul>
<video></video>
inline and block elements in html Conclusion
inline and block elements in html के article में आपने सिखा HTML Elements क्या है (What is HTML Element in Hindi)?, inline elements in html और block level elements in html के बारे में | उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर और कोई सवाल है तो आप comment में लिख सकते हैं या फिर आप मेरे social मीडिया पर भी सवाल पूछ सकते हैं |
FAQs
ब्लॉक लेवल टेक्स्ट क्या है?
ब्लॉक लेवल टेक्स्ट वह टेक्स्ट होते हैं जो कि वेब पेज में एक लाइन के बाद दूसरी लाइन में शुरू होते हैं.