PHP Data Types in Hindi – PHP के Data Types अलग-अलग डेटा को अलग-अलग variable में स्टोर करता है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए अगर आप PHP सिख रहे हैं तो..
PHP में 8 अलग-अलग प्रकार के डेटा टाइप होते हैं जिनको 3 कैटेगरी में बाँटा गया है. इन सभी data type in php in hindi के बारे में आगे आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं, इसलिए PHP Data Types in Hindi की इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहें.
PHP Data Types पीढ़ने से पहले आपको पता होना चाहिए की PHP क्या है और कैसे काम करती है.
8 अलग-अलग प्रकार के डेटा टाइप को 3 कैटेगरी में बाँटा गया है,
- Predefined data types
- Boolean(Bool)
- Integer
- Double(Float)
- String
- User defined data types
- Array
- Object
- Special data types
- NULL
- Resource
इनमें जो पहले पाँच हैं उनको simple data type कहा जाता है और जो बाक़ी हैं उनको compound data types कहा जाता है.
आइये आगे हम एक-एक करके पढ़ते हैं पीएचपी के डेटा टाइप के बारे में.
Boolean(Bool) Data Type In Hindi
बूलियन डेटा टाइप का इस्तेमाल कंडीशन चेक करने के लिए किया जाता है और इसमें 2 तरह की कंडीशन होती हैं एक तो True(1) और एक False(0) कंडीशन होते हैं जैसे नीचे आप इसका Example देख सकते हैं.
$x = 10;
$y = 11;
$z = $x > $y;
var_dump($z);
Output
bool(false)
Integer Data Type In Hindi
integer data type उसी संख्या को होल्ड करता है जो बिना दशमलव के हो यानी की बिना दशमलव की संख्या का PHP में Integer Data Type माना जाता है, चाहे वह संख्या माइनस में हो या फिर प्लस में हो लेकिन बिना दशमलव की होनी चाहिए.
जैसे की नीचे आप इसका Example देख सकते हैं.
$x = 100;
$y = -100;
var_dump($x);
echo '<br>';
var_dump($y);
Output
int(100) int(-100)
इसमें int का मतलब integer data type है.
Double(Float) Data Type In Hindi
यह डेटा टाइप उस संख्या को होल्ड करता है जिसके अंदर दशमलव हो फिर चाहे कोई भी संख्या हो नेगेटिव हो या फिर पॉजिटिव.
double और float ये दोनों एक ही डेटा टाइप माने जाते हैं. इसका Example देख सकते हैं.
$x = 100.111;
$y = -100.111;
var_dump($x);
echo '<br>';
var_dump($y);
Output
float(100.111) float(-100.111)
String Data Type In Hindi
String Data Type सभी letters और numbers की वैल्यू को होल्ड करता है और स्ट्रिंग डेटा टाइप इस्तेमाल करने के लिए आपको सिंगल क्वोट या फिर डबल क्वोट लगाना होता है, इसका Example नीचे दिया गया है.
$x = "Web Tutorial";
$y = " Hindi";
$x .= $y;
echo $x;
echo "<br><br>";
var_dump($x);
Output
Web Tutorial Hindi string(18) "Web Tutorial Hindi"
PHP Array Data Type In Hindi
array datatype में एक से ज़्यादा वैल्यू को स्टोर किया जा सकता है वो भी एक variable की सहायता से, इसका example आप नीचे देख सकते हैं.
$blog_post = array("HTML", "CSS", "jQuery", "PHP", "WordPress");
var_dump($blog_post);
Output
array(5) { [0]=> string(4) "HTML" [1]=> string(3) "CSS" [2]=> string(6) "jQuery" [3]=> string(3) "PHP" [4]=> string(9) "WordPress" }
PHP Object Data Type In Hindi
Object Data Type में क्लास का काफ़ी महत्व होता है क्योंकि क्लास किसी ऑब्जेक्ट का टेम्पलेट होता है.
जब हम अलग-अलग ऑब्जेक्ट बनाते हैं, तो वे क्लास से सभी properties और behaviors को इनहेरिट करते हैं और प्रत्येक ऑब्जेक्ट की properties के लिए अलग-अलग values होती है.
इसका एक सरल example नीचे देख सकते हैं.
class greeting{
// properties
public $str = "Hello Web";
// methods
function show_greeting(){
return $this->str;
}
}
Output
object(greeting)#1 (1) { ["str"]=> string(9) "Hello Web" }
PHP NULL
यह एक special data type होता है, PHP NULL सिर्फ़ एक ही वैल्यू को स्टोर करता है जो है NULL, नीचे आप इसका example देख सकते हैं.
$x = "Web Tutorial Hindi";
$x = null;
var_dump($x);
Output
NULL
PHP Resource Data Type In Hindi
यह कोई असल में डेटा टाइप नहीं है इसका इस्तेमाल किसी बाहरी Resource से किसी reference से functions को store करने के लिए किया जाता है.
Conclusion
आज के आर्टिकल PHP Data Types in Hindi में आपने पढ़ा है की पीएचपी के वो कोन-कौनसे datatype हैं जिनके अंदर value स्टोर होती है या value होल्ड होती है.
उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल data types in php in hindi में आपने कुछ नया पढ़ा होगा.
इसी तरह के और यूजफुल आर्टिकल पीढ़ने के लिये वेबसाइट को फॉलो और बुकमार्क ज़रूर करें.