Install React JS On Mac In Hindi – दोस्तों React JS आज के टाइम में काफ़ी ज़्यादा पॉपुलर है जिसका इस्तेमाल single web page application बनाने के लिए किया जाता है क्योंकि React JS से बनाई गई एप्लीकेशन की स्पीड काफ़ी ज़्यादा होती है जिसके कारण वेब पेज गूगल में रैंक आसानी से होता है.
आज के आर्टिकल install react js mac in hindi में आप पढ़ने वाले हैं की react kya hai और कैसे आप अपने mac में react की app बना सकते हैं.
React kya hai (रियेक्ट क्या होता है?)
React एक open-source JavaScript की library है जिसके इस्तेमाल से web application और mobile application बनाई जाती है. React के ज़रिए user interfaces बनाया जाता है जिसकी speed काफ़ी ज़्यादा होती है.
React को Facebook के द्वारा बनाया गाया था जिसका इस्तेमाल फ़ेसबुक ने ख़ुद अपनी एप्लीकेशन में किया था और आज के टाइम में इसका इस्तेमाल पूरी दुनियाँ में किया जाता है.
दोस्तों कुछ लोग React को framework समझते हैं जो कि ग़लत है क्योंकि React कोई framework नहीं है यह एक JavaScript की library है, हाँ ये बात सच है की React angular जैसे framework को टक्कर दे रही है.
Install React JS On Mac In Hindi
React JS ऐप बनाने के लिए सबसे पहले आपको Node.js की ज़रूरत होगी जिसको आप mac OS के लिए यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
जैसे ही Node.js डाउनलोड होता है तो आपको इसके पैकेज पर double click करना है और इसके installation के step को continue करना है.
जैसे ही आप continue पर click करते हैं तो installer आपसे Read Licence के बारे में पूछता है तो आप पूरा पढ़कर इसे Agree कर सकते हैं.
जैसे ही आप Agree करके continue करते हैं तो installer आपसे आपके mac का पासवर्ड पूछता है जो आपको type करके install पर click करना है.
जैसे ही आप install पर click करते हैं तो आपको कुछ summery दिखाई देगी जिसमें आपको node और npm का version दिखाई देगा. लास्ट में आपको close button पर click करके इस popup को close करना है.
Node.js पूरी तरह से इनस्टॉल होने के बाद आगे हमको react app को create करना है जिसके लिये पहले आपको एक folder बनाना है जिसको visual studio में open करना है जिसमें आप react app बनाना चाहते हैं.
folder open करने के बाद आपको Terminal में जाना होगा जिसके लिए आपको टॉप साइड पर Terminal में New Terminal पर click करना है.
Terminal open होने के बाद आपको command एक देनी है react app create करने के लिए.
npx create-react-app my-app
अगर आप किसी particular फोल्डर में हैं तो आपको फोल्डर का नाम नहीं लिखना है आपको सीधे ही dot(.) लगाना है ताकि react app की सारी files उसी फोल्डर में आए.
npx create-react-app .
अब आप Top Left साइड में देख सकते हैं कि एक react app की वो सभी dependency और folder अपने आप create हो चुके हैं.
दोस्तों इस प्रोसेस में टाइम लग सकता है अगर आपका सिस्टम slow है तो, इसलिए हो सकता है कि कभी-कभी आपको wait भी करना पड़े.
लास्ट में आपको वापिस एक commend देनी है अपने react app को शुरू करने के लिए.
npm start
जैसे ही आप यह commend enter करते हैं तो visual studio में एक आपको एक popup दिखाई देगा जिसमें OK पर click करना है.
जैसे ही आप OK पर click करते हैं तो आपका react app अपने आप Compiled होकर browser में start हो जाएगा.
Conclusion
आज के आर्टिकल Install React JS On Mac In Hindi में आपने पढ़ा की React क्या है और कैसे आप कुछ ही स्टेप की सहायता से React JS से एक application बना सकते हैं.
उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल Install React JS On Mac In Hindi में आपने कुछ नया सीखा होगा.