PHP kya hai ओर कैसे काम करती है ?

PHP kya hai – जब भी हम कोई programming language की बात करते हैं तो PHP का नाम ना आए ऐसा हो ही नहिं सकता, क्योंकि PHP काफ़ी समय से चलती आ रही एक popular programming language है इसी कारण अगर आप अभी backend development करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का आर्टिकल ध्यान से ओर अंत तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपके काम की काफ़ी बातें बतायी जाएगी.

दोस्तों अगर आप अभी PHP सिख रहे हैं या फिर सीखना चाहते हैं तो आपको पहले PHP के बारे में पूरी तरीक़े से पता होना चाहिए की PHP kya hai, यह काम कैसे करती हैं, इसके क्या फ़ायदे हैं और इसके क्या नुक़सान है.

आइए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि PHP क्या होती है?

PHP kya hai? (What is PHP)

php-kya-hai-web-tutorial-hindi

PHP एक server side scripting भाषा है जिसका उपयोग एक static वेब पेज को dynamic बनाने के लिए किया जाता है | PHP का मतलब है हाइपरटेक्स्ट प्री-प्रोसेसर जो की इसकी full form है इसका उपयोग पहले Personal Home Pages के लिए होता था |

PHP के सूत्र सिर्फ़ सर्वर पर काम करते हैं या फिर ऐसे बोल सकते हैं की PHP script सिर्फ़ उस सर्वर पर काम करता है जिस सर्वर में PHP इंस्टॉल हो |

PHP के फ़ायदे क्या है ?

Advantages of PHP – दोस्तों इसके काफ़ी फ़ायदे हैं क्योंकि फ़ायदे के बिना आज PHP इतनी बड़ी programming language नहिं बन सकती थी इसलिए PHP kya hai के इस आर्टिकल में आगे आप जानोगे की इसके क्या-क्या फ़ायदे हैं |

Advantages of PHP
PHP free है, इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहि है |
PHP ओपन-सोर्स है |
PHP आधारित एप्लिकेशन किसी भी OS पर जैसे UNIX, Linux, Windows आदि पर चल सकते हैं।
जो एप्लिकेशन PHP पर based होते हैं ओर database से जुड़े होते हैं वो बड़ी ही आसानी से लोड होते हैं |
अगर internet की स्पीड कम हो तो भी PHP based ऐप्लिकेशन fast लोड होते हैं |
इसको सिखनें में ज़्यादा time नहिं लगता क्योंकि यह सरल बनाई गयी है |
PHP आगे भी कई ओर सालों तक stable रहने वाली programming भाषा है |
PHP को किसी दूसरी programming भाषा के साथ लिखना आसान है क्योंकि यह काफ़ी flexible है |
PHP ने काफ़ी नए developers को आगे बढाया है |
PHP में बनाए गए ऐप्लिकेशन काफ़ी सुरक्षित होते हैं |
PHP को स्थापित करना काफ़ी आसान है |
PHP में बने web applications की performance काफ़ी अच्छी या Efficient होती है |

PHP के नुक़सान क्या है ?

Disadvantages of PHP – अगर एक तरफ़ फ़ायदा है तो दूसरी तरफ़ कुछ नुक़सान भी होता है इसलिए सभी बातों का हमें ध्यान होना चाहिए |

Disadvantages of PHP
PHP सुरक्षित है लेकिन यह open-source होने के कारण उतना सुरक्षित नहिं है क्योंकि ASCII text file आसानी से available हो जाती हैं |
यह content-based websites के लिए नहिं है |
इस भाषा की कमजोर कड़ी है की यह कभी-कभी users को ग़लत देता भी दिखा सकता है |
ज़्यादा features और tools के चलते ऐप्लिकेशन प्रदर्शन खराब हो सकता है |
बड़े developers यह मानते हैं की PHP में errors को संभालनें की शक्ति कम है |
PHP में डिबगिंग टूल का अभाव है जो की किसी भी errors को देखनें के लिए बहुत ज़रूरी है |

PHP क्या कर सकती है ?

  • यह dynamic page content को बना सकती है |
  • PHP भाषा सर्वर पर फाइल बना सकती है, open कर सकती है, close कर सकती है, पढ़ सकती है, लिख सकती है |
  • यह फॉर्म डेटा को collect कर सकती है |
  • PHP cookies को भेज सकता है ओर प्राप्त भी कर सकता है |
  • यह भाषा हमारे database में data को जोड़ सकता है, हटा सकता है और उसको modify भी कर सकता है |
  • यह भाषा user-access को control कर सकती है |
  • PHP डेटा को encrypt भी कर सकती है |

PHP kya hai से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

PHP full form

Hypertext Preprocessor

पीएचपी का उपयोग कब करें?

static वेब पेज को dynamic से संबंधित काम करना हो तो PHP काफ़ी अच्छा विकल्प है.

PHP सीखना कितना आसान है?

PHP को आमतौर पर सीखना काफ़ी आसान माना जाता है, इसमें सरल sintex और एक बड़ी helpful community है, PHP के काफ़ी online documentation और tutorials हैं जो इसे शुरुआती लोगों के लिए इसे सीखना आसान बनाते हैं. अच्छी practice के साथ, कोई भी PHP प्रोग्रामिंग में मास्टरी हासिल कर सकता है और गतिशील वेब एप्लिकेशन बना सकता है।

Conclusion

दोस्तों PHP kya hai के आर्टिकल में अब तक हमनें PHP के बारे में जाननें की कोशिस की है लेकिन PHP सिखनें के बारे में कोशिस नहिं की है | अगर कोई भी व्यक्ति PHP सिखनें की कोशिस करता है तो W3School पर जाकर कोशिस कर सकता है |

दोस्तों आज के आर्टिकल PHP kya hai में आपनें सिखा है PHP kya hai, Advantages of PHP, Disadvantages of PHP के बारे में |

Leave a Comment