पीएचपी अर्थमेटिक ऑपरेटर्स | PHP Arithmetic Operators In Hindi

PHP Arithmetic Operators In Hindi – PHP Arithmetic Operators गणित के ऑपरेशन जैसे जोड़, बाक़ी(घटाना), गुणा, भाग आदि पर काम करता है इसके ज़रिए PHP में किसी भी वेरिएबल को गणितीय ढंग से जोड़ कर या घटाकर दिखाया जा सकता है,

उम्मीद है इससे पहले आपको पता होगा कि php क्या है और यह भाषा कैसे काम करती है.

नीचे आप operators in php और PHP Arithmetic Operators की लिस्ट और उनकी डिटेल देख सकते हैं.

OperatorDescription
+Addition(जोड़)
Subtraction(बाक़ी/घटाना)
*Multiplication(गुणा)
/Division(भाग)
%Modulus(शेषफल)
**Exponentiation(पावर)

Addition Arithmetic Operator(+)

जैसे की + का मतलब ही यही है दो चीजो को जोड़ना, तो Addition Arithmetic Operator तो variable की value जोड़ने का काम करता है.

<?php
    $a = 10;
    $b = 10;
    
    echo $a + $b;
?>

Subtraction Arithmetic Operator(-)

Subtraction(-) का एक ही मतलब है की किसी वेल्यू को घटाना.

<?php
    $a = 79;
    $b = 59;

     echo $a - $b;
?>

Multiplication Arithmetic Operator(*)

Multiplication के ज़रिए हम किसी एक संख्या को दूसरी संख्या से गुणा कर सकते हैं.

<?php
    $a = 79;
    $b = 59;

    echo $a * $b;
?>

Division Arithmetic Operator(/)

Division का काम होता है किसी एक संख्या का किसी दूसरी संख्या में भाग देना जैसे की,

<?php
    $a = 20;
    $b = 10;

    echo $a / $b;
?>

Modulus Arithmetic Operator(%)

modulus का काम किसी संख्या में भाग देने पर जो बचा हुवा मान होता है जिसको हम अपनी भाषा में शेषफल कहते हैं उसकी value निकालने का काम होता है.

<?php
    $a = 11;
    $b = 3;

    echo $a % $b;
?>

Exponentiation Arithmetic Operator(**)

Exponentiation का काम होता है किसी एक संख्या को दूसरी संख्या में पॉवर देना जैसे कि नीचे दिये गए example में आप देख सकते हैं कि $a variable की value है 9 और $b की value है 2 तो अगर इसको Exponentiation Arithmetic Operator से इसका आउटपुट देखें तो 81 आएगा क्योंकि यह एक तरीक़े से 9 की पॉवर 3 की value देगा.

<?php
    $a = 9;
    $b = 2;

    echo $a ** $b;
?>

Conclusion

आज के आर्टिकल PHP Arithmetic Operators In Hindi में आपने सीखा की Arithmetic Operators क्या होते हैं इसमें कोन-कौनसे operators हैं जो की गणितीय ढंग से किसी भी संख्या का मान दिखा सकता है.

आप इसको php की official website पर भी देख सकते हैं.

अगर आप इसी तरह के यूजफुल आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो webtutorialhindi को बुकमार्क करें.

Leave a Comment