WordPress 6.0 features in Hindi

WordPress 6.0 features in Hindi – जैसे की दोस्तों आपको पता होगा की वर्डप्रेस आज दुनिया के सबसे बड़े CMS platform में से एक है और WordPress हमेशा अपने अपडेट निकलता रहता है |

दोस्तों कुछ टाइम पहले April 12, 2022 को WordPress ने testing purpose के लिए beta version release किया था जो की 2022 का दूसरा बड़ा release बनने जा रहा था यानि WordPress अपना एक और major release करने जा रहा था |

दुसरे बड़े release को May 24, 2022 को release कर दिया गया है जिसको अब सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें काफी सुधार किए गए हैं और काफी नए फीचर जोड़े गए हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए |

दोस्तों आज के आर्टिकल WordPress 6.0 feature in Hindi में आगे आप पढने वाले हैं WordPress 6.0 में कोन-कौनसे नए feature जोड़े गए हैं इसलिए आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े |

सबसे पहले बात कर लेते हैं की WordPress को अपडेट कैसे करें |

WordPress को अपडेट कैसे करें

Note – दोस्तों कोई भी update करने से पहले अपने database और files का backup जरुर रखें |

दोस्तों यह काम सबसे आसान है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको जाना है अपने WordPress dashboard के अंदर और update पर क्लिक करना है |

WordPress-update

या फिर WordPress dashboard में सबसे उपर एक नोटिस आता है आप वहां से भी अपडेट कर सकते हैं इन दोनों तरीकों से आपका काम हो जायेगा |

wordpress-dashboard-update-notis

Update पर क्लिक करने के बाद आपको एक नई screen दिखाई देगी जिसमें आपको एक button दिखाई देगा Update to version 6.0 के नाम से, उस पर आपको क्लिक करना है और आपका WordPress का version अपडेट हो जायेगा कुछ ही देर में |

wordpress-6.0-update

चलिए दोस्तों अब आगे बात कर लेते हैं WordPress 6.0 features in Hindi के बारे में, WordPress 6.0 के बारे में निचे आप गहराई से पढ़ सकते हैं |

WordPress 6.0 में नया क्या है (What’s New in WordPress 6.0)

  1. Enhanced Writing Experience
  2. Style Switching Easily
  3. More Template Choices
  4. Integrated Patterns
  5. Additional Design Tools
  6. Better List View
  7. Block Locking Controls
  8. New Blocks in Block Theme Editor
  9. Responsive Blocks
  10. Improved Performance in WordPress 6.0

Enhanced Writing Experience

एक website में content का होना बहुत जरूरी है ओर content को लिखना पड़ता है चाहे आप नई पोस्ट के जरिये content लिखें या फिर कोई पुरानी पोस्ट में content को जोड़ें तो दोस्तों WordPress 6.0 में writing में काफी सुधार किया गया है जिनमें सामिल है |

  • अब एक से ज्यादा blocks में content को आसानीं से copy और pest किया जा सकेगा,
  • recent post या page लाने के लिए आपको सिर्फ brackets ('[[‘) लिखना है और recent पोस्ट या पेज आसानीं से आ जायेंगे,
  • एक block को दुसरे block में बदलनें पर अब style change नहीं होगी,
  • एक customized buttons बनानें के बाद अगर हम कोई नया बटन और बनाते हैं तो उसकी style automatic हो जाएगी पहले वाले बटन के अनुसार,

Style Switching Easily

दोस्तों WordPress की block थीम में अब नई और multiple style variations जोड़े गए है जैसे font weight, coloring आदि जिनके इस्तेमाल से आप short तरीके से और पहले के मुकाबले आसानीं से style change कर पाएंगे यानीं कुछ ही क्लिक से आप अपनीं website का पूरा लुक बदल सकते हैं |

easy-switch-style-in-wordpress-6-0

style change करने के लिए आपको editor में top right corner पर switch का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आप browse styles देख पाएंगे और आसानी से change कर पाएंगे |

More Template Choices

दोस्तों WordPress 6.0 में block theme के लिए पांच नए template के option जोड़े गए हैं | चलिए अब जानते हैं की वो कोनसे पांच नए template के option हैं जो WordPress 6.0 में जोड़े गए हैं |

WordPress-6.0-new-template-add
  1. Author
  2. Date
  3. Categories
  4. Tag
  5. Taxonomy

दोस्तों ये 5 template के option content लिखने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है |

Integrated Patterns

WordPress थीम में अब new page add करने पर एक पॉपअप आएगा जिसमें अलग-अलग patterns की लिस्ट होगी जिसमें से किसी भी pattern को choose कर के हम पेजों को बना सकते हैं |

Additional Design Tools

वर्डप्रेस में हर बार डिजाईन टूल्स पर ध्यान दिया जाता है और WordPress के 6.0 release में भी डिजाईन टूल पर पूरा ध्यान दिया गया है जिसमें कुछ हाईलाइट आप निचे पढ़ सकते हैं |

  1. नए color panel जो एक क्लिक से website का रंग-रूप change कर सकते हैं |
  2. नए column block के चारो तरफ बॉर्डर जिससे column सेट करनें में आसानी होगी |
  3. colors panel में transparency levels होगा जिससे color ठीक करने में आसानी होगी |
  4. Group block में एक साथ gaps, margins, typography आदि change करने में आसानी होगी |
  5. Galleries के बिच अब spacing manually भी add कर सकते हैं जरूरत के हिसाब से |

Better List View

better-list-view-in-wordpress-6-0

दोस्तों WordPress 6.0 में अब नए keyboard shortcuts को enable किया गया है जिससे अब multiple blocks को लिस्ट view से select करनें, एक साथ modify करने और drag and drop को आसान बनाता है, इसके आलावा List View अब आसानी से open और close हो जायेगा |

Block Locking Controls

Block-Locking-Controls-in-wordpress-6.0

दोस्तों यह feature सबसे अच्छा feature आया है जिसमें आप अपने blocks को लॉक कर सकते हैं | आप disable option को choose कर सकते हैं जिससे आपके blocks move या remove नहीं होंगे और यह काम project handover के समय काफी कम आएगा क्योंकि अगर हम blocks को lock कर देते हैं तो client गलती से किसी blocks को move नहीं करेंगे जिससे website की डिजाईन पर कोई गलत प्रभाव नहीं होगा |

New Blocks in Block Theme Editor

दोस्तों WordPress 6.0 कई नए block लाया है जिनका इस्तेमाल किसी भी website में कर सकते हैं | कुछ नए blocks के बारे में आप निचे पढ़ सकते हैं |

Comment Query Loop

WordPress 6.0 में अब Post Comments block को replace कर के उसकी जगह Comment Query Loop block को कर दिया है और यह block अपने sub-block के साथ आता है जैसे – comment author name, avatar, comment content, edit link, and more.

इसकी एक और ख़ास बात की आप कोई भी comment को individually(व्यक्तिगत) edit कर के उसकी style कर सकते हैं |

Read More Block

दोस्तों WordPress 6.0 में अब post excerpts में read more का बटन लगा सकते हैं जिसमें पहले के मुकाबले और style करने के option मिल जाते हैं |

Responsive Blocks

अब जितने भी group block है उनकी responsive में सुधार किया गया है ताकि अलग-अलग screen size में सभी block का behave बेहतर हो सके |

Improved Performance in WordPress 6.0

WordPress 6.0 के इस release में WordPress की performance को improve करने पर काफी ध्यान दिया गया है जिसमें page और post-load speed, caching, navigation menus आदि शामिल है |

WordPress performance पर काफी काम किया गया है जिसके बारे में आप #performance Hashtag पर देख सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों आज के आर्टिकल WordPress 6.0 features in Hindi आपने पढ़ा की WordPress के इस latest अपडेट में कोन-कोनसे changes हुए हैं और क्या-क्या improvement की गयी है.

आज की तारीख़ में वर्डप्रेस का 6.2.2 version चल रहा है जो कि May 20, 2023 को रिलीज़ किया गया था.

उम्मीद है दोस्तों WordPress 6.0 features in Hindi का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा, अगर आपको WordPress 6.0 features in Hindi का ये आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले |

धन्यवाद…..

Leave a Comment