no copyright images website in Hindi – एक web page बनानें में image की भूमिका सबसे अहम होती है क्योंकि अगर वेबसाइट में images नहीं होगी तो वेबसाइट का लुक ठीक नहीं होगा इसलिए एक वेबसाइट में image ज़रूरी part है |
दोस्तों आज के आर्टिकल no copyright images website in Hindi में आप जानोगे top websites के बारे में जहाँ से हम High Regulation और Free Stock Images Download कर सकते हैं बिना किसी डर के |
कुछ website हैं जहाँ से हम सिर्फ 10 images download कर सकते हैं free में, 10 images download करनें के बाद अगर हमें और image download करनीं हो तो उसके लिए हमें website को पैसे देनें पड़ते हैं |
लेकिन No Copyright Images Website In Hindi में हम उन website की बात करेंगे जहाँ से हम बिना कोई परेशानी और बिना किसी को पैसे दिए image download कर सकें, इसलिए आपको आज का आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि image के चलते copyright आनें का ख़तरा ना रहे |
No Copyright Images Website In Hindi

क्या आपको पता है No Copyright Images कोनसी होती हैं और ये कैसे काम करती हैं ?
दोस्तों अगर आप कोई दूसरों की images को बिना किसी permission के इस्तेमाल करते हैं तो इस स्थिति में उस image का असली मालिक आप पर या आपकी website पर कॉपीराइट दे सकता है और claim कर सकता है क्योंकि google पर आप कुछ भी कॉपीराइट नहीं डाल सकते हैं चाहे वो image ही क्यों ना हो |
दोस्तों अगर आप image या विडियो की permission असली मालिक से लेते है तो आपको कॉपीराइट नहीं मिलेगा वरना आपको कॉपीराइट मिल सकता है लेकिन प्रत्येक image के लिए आप permission नहीं ले सकते हैं क्योंकि इस काम में काफी ज्यादा टाइम लगता है |
लेकिन आप एक जगह से images ले सकते हैं जहाँ पर आपको कोई कॉपीराइट नहीं मिलेगा क्योंकि कुछ वेबसाइटों का काम है free images collect करना और वहाँ से हम बिना किसी परेशानी के images download कर सकते हैं |
दोस्तों इंटरनेट पर हजारों-लाखों free images हैं, बस आपको यह जानना है कि उन्हें ढूँढना कैसे है और कहाँ से ढूँढना है |
(No Copyright Images Website In Hindi) में आप जानोगे उन Top Website के बारे में जहाँ से आप high regulation की image download कर सकते हैं बिल्कुल free में |
Top Websites For Free Images in Hindi
दोस्तों अब बात कर लेते हैं उन वेबसाइट की जहाँ से हम फ़्री images डाउनलोड कर सकते हैं |
Unsplash
Unsplash Website पर आपको दुनिया के अच्छे photographers के ग्रुप द्वारा 2 million से ज्यादा free और high-resolution images दी जा रही है जिनको आप download कर के use कर सकते हैं |
Unsplash एक अनोखी website है जहाँ पर creativity को बढ़ावा देनें के लिए हजारों-लाखों images हैं जिन्हें हम login किए बिना और login करके download कर सकते हैं free में और हम जहाँ चाहे वहाँ use कर सकते हैं |

Reshot
Reshot website पर आपको 25,000 से ज्यादा free photos और 1,500 से ज्यादा free vector Illustrations और सबसे खास बात की यहाँ आपको 40,000 से ज्यादा svg icons भी मिल जायेंगें बिल्कुल free में |

simply जाइये reshot website पर और download कीजिये free photos, free svg icons और vector lllustrations
Pikwizard
Pikwizard एक ऐसी website है जहाँ पर आपको फ्री इमेज, वीडियो और फ्री स्टॉक फोटो। Unlimited downloads, Royalty-free Images मिलती हैं |
इसके आलावा आपको इसमें photo और video edit का भी option मिलता है जहाँ से आप अपनें अनुसार image और विडियो को edit कर के download कर सकते हैं |

Pixels
Pixels पर आपको Free stock photos और videos मिलते हैं जिनको आप हर जगह use कर सकते हैं |
इसके अलावा यहाँ आपको high-quality रोयल्टी फ्री stock images और copyright free pictures मिलती हैं जिनको download आप बड़ी आसानीं से download कर सकते हैं |

HTML, CSS, WordPress से related आर्टिकल पढनें के लिए आप Web Tutorial Hindi को follow करें और videos के लिए आप मेरे YouTube Channel को सब्सक्राइब जरुर करें |
No Copyright Images Website In Hindi के आर्टिकल में आपनें 4 website के बारे में तो जान लिया है अब बात करते हैं 5th website की –
MorgueFile
माइकल कॉनर्स ने 1996 में एक मिशन start किया था creativity के लिए और उसका नाम दिया MorgueFile और ये मिशन आज भी निरंतर चल रहा है |
यहाँ आपको high regulation की images मिल जाएँगी जिन्हें आप एक क्लिक से download कर सकते हैं |
Creative Commons license क्या है ?
Copyright laws अपनें आप ही दुनिया भर के फोटोग्राफरों को ownership प्रदान करते हैं, चाहे फोटोग्राफर वास्तव में इसे चाहते हों या नहीं |
दोस्तों आज के इंटरनेट भरे दौर मैं Copyright laws दुनियां के सभी फोटोग्राफ़रों को सेफ करते हैं और कॉपीराइट प्रोसेस को आसान भी बनाते हैं |
कुछ फोटोग्राफ़र अपनीं तस्वीरों को दूसरों को free मैं देना चाहते हैं बिल्कुल free लेकिन Copyright laws की वजह से ये possible नहीं होता है तो इस स्थिति मैं Creative Commons license काम मैं आता है जिसके जरिये image का मालिक अपनीं मर्जी के अनुसार काम कर सकते है |
क्या फ्री इमेज सच में फ्री होती हैं?
Free images के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा, लेकिन वे copyright free नहीं हो सकते हैं। Creative Commons license के साथ stock images को wild में जारी किया जाता है जो यह तय करता है कि उन images का use और share कैसे किया जा सकता है।
हमेशा check करें कि क्या “free” images का use व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक दोनों उपयोगों के लिए किया जा सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपको उनकी क्या जरूरत है, और क्या उन्हें owner के लिए एट्रिब्यूशन की जरूरत है या नहीं है |
Conclusion
आज के आर्टिकल no copyright images website in hindi में आपनें पढ़ा उन वेबसाइट के बारे में जहाँ से हम copyright free फ़ोटो download कर सकते हैं |
उम्मीद है दोस्तों no copyright images website in hindi का आर्टिकल आपको helpful लगा होगा अगर helpful लगा हो तो आप इसे अपनें दोस्तों के साथ share करना ना भूलें और इसी तरह के और आर्टिकल पढनें के लिए web tutorial hindi को follow करें |
इसके अलावा अगर आपके कोई और सवाल है तो आप कॉमेंट कर सकते हैं |
धन्यवाद…
Whenever I read your articles, I like it very much.
Thank you very much