आज के समय में ऑफलाइन से ज़्यादा ऑनलाइन ट्रैफिक बढ़ गया है और जहाँ ज़्यादा ट्रैफिक हो वहाँ आप अपना tailent लोगों तक पहुँचा सकते हैं जिससे पैसे कमाने के काफ़ी रास्ते खुल जाते हैं |
आज के आर्टिकल Blog Website Kaise Banaye में हमारा focus होगा की आप एक वेबसाइट बनाकर कैसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यह सबसे बेहतर तरीका होता है जिससे आप कम समय से ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकते हैं |
ब्लॉग वेबसाइट क्या होती है?
ब्लॉग वेबसाइट एक प्रकार की वेबसाइट है जहाँ किसी एक बन्दे या किसी संस्था के द्वारा रोजाना इंटरनेट पर कुछ नया कंटेंट पोस्ट करते हैं, जिन्हें आमतौर पर “ब्लॉग पोस्ट” के रूप में जाना जाता है |
कंटेंट किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे की ख़ुद का अनुभव, शौक, समाचार, न्यूज़ या फिर tutorial आदि |
आप जो भी query किस सर्च इंजन को देते हैं तो search engine उसी के हिसाब से काफ़ी सारे रिजल्ट दिखता है जिसमें से किसी एक पर आप क्लिक करते हैं तो जो डिटेल information खुल के आपके सामने आती है वह एक वेबपेज होता है और काफ़ी सारे वेबपेजों को मिलाके एक वेबसाइट बनती है |
ब्लॉग वेबसाइट के फ़ायदे
वैसे तो काफ़ी ज़्यादा फायदे हैं लेकिन हम सिर्फ़ उन्हीं फायदों के बारे में बात करने वाले हैं जो की सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है |
Content Sharing
एक ब्लॉग platform है जहाँ कोई भी आदमी अपनी भावना, अपने विचार और अपना अनुभव दुनिया भर के आगे रख सकता है जिससे वह अपनी ऑडियंस बना सकता है और अपने ideas को दूसरों के साथ share कर सकता है |
Authority बनना
अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट है तो आप उसपे अपने विचार या ज्ञान को दूसरों के साथ share करते हैं तो उससे आपकी एक अलग छवि बनती है और आपकी audience को आप पर और आपके वेबसाइट पर trust बनता है जिससे आपकी ऑनलाइन authority बनने लगती है |
Long-Term Traffic
अगर आप अपनी बेहतर रिसर्च से बेहतर और नयी पोस्ट करते हैं तो उससे आपकी पोस्ट लोगों के सामने जाएगी जिससे आपके organic views आएँगें, organic views का मतलब है की आपका कंटेंट लंबे समय तक लोगों के सामने रहने वाला है जिससे लंबे टाइम तक आप अपनी Authority बनाये रखना, Audience बनाये रखना और Brand Building जैसे काम कर सकते हो |
आसान और सस्ता
एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना काफ़ी आसान है और सस्ता भी क्योंकि अगर कंटेंट शेयर करने के लिए ज़्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं रहती है आप वेबसाइट को काफ़ी सस्ते में बना सकते हैं |
अगर आपके पास किसी चीज का अनुभव और लिखने का जुनून है तो आपको एक रुपया भी लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी के टाइम में कई रास्ते है जिससे हम अपनी फ्री ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं जैसे की Blogger, medium.com इन जैसे प्लेटफार्म पर हम अपनी ब्लॉग वेबसाइट को बना सकते हैं और कंटेंट को publish कर सकते हैं |
आगे आर्टिकल में आप फ्री वेबसाइट बनाने के बारे में पढ़ने वाले है |
ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए कई तरीक़े हैं जिसमें आप अलग-अलग तरह से वेबसाइट बना सकते है लेकिन सबसे पहले हम बात कर लेते हैं एक फ्री ब्लॉग वेबसाइट के बारे में जो की जल्दी बन सके और आप कंटेंट लिखना शुरू कर सके |
Blog Website Kaise Banaye
आज के आर्टिकल में ब्लॉग वेबसाइट हम blogger पर बनाने वाले हैं जो की गूगल का ही एक काफ़ी बड़ा प्लेटफार्म हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले blogger की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Create your blog पर click करके अपनी mail से sign-in करना है |
Sign-in करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखने के लिए एक स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ आपको अपने ब्लॉग का नाम डालकर NEXT करना है |
अपना ब्लॉग name डालने के बाद आपको डोमेन का नाम लिखना है जो भी आप रखना चाहते हैं लेकिन सही नाम वही रहता है जो की आपके ब्रांड या फिर कंटेंट से संबंधित हो, डोमेन नाम डालकर NEXT करना है |
अब वापिस आपको जो नाम डिस्प्ले करवाना है अपने ब्लॉग पर वह confirm कर के FINISH पर click करना है और आपका ब्लॉग almost तैयार हो चुका है |
उपर बताए गए सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको blogger का dashboard दिखाई देगा जहाँ आप New Post पर click करके अपनी पोस्ट लिख सकते हो और अपने कंटेंट को publish कर सकते हो बिल्कुल free.