Linkedin Two Factor Authentication कैसे लगायें

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Two Factor Authentication सबसे ज़रूरी होता है क्यूँकि इसके बिना अगर आपके पासवर्ड कैसे भी किसी को पता लग जाये तो इससे आपकी प्राइवेसी किसी और के हाथों में जा सकती है तो इससे बचने के लिए Two Factor Authentication ज़रूरी हो जाता है.

दोस्तों आज के आर्टिकल Two Factor Authentication में आप सीखने वाले हैं की कैसे हम अपने linkedin अकाउंट पर Two Factor Authentication लगा सकते हैं और कैसे इससे सुरक्षा को हम बढ़ा सकते हैं.

आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ते रहें.

Two Factor Authentication क्या है?

2FA (Two Factor Authentication) को Multi-Factor Authentication (MFA) के नाम से भी जाना जाता है, यह किसी भी अकाउंट पर सुरक्षा की एक extra परत प्रदान करता है जिसके ज़रिए कोई unknown व्यक्ति बिना आपकी permission के आपके डेटा तक नहीं पहुँच सकता है.

यह आपके डेटा की प्राइवेसी के लिये महत्वपूर्ण कदम है, इसलिए अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट जैसे Email, Linkedin, Facebook आदि सभी पर 2FA होना ज़रूरी है.

Linkedin पर 2FA कैसे लगायें?

सबसे पहले आप अपने linkedin account को username और password के ज़रिए लॉगिन करें, उसके बाद टॉप राइट साइड में profile पर क्लिक करें और dropdown में Settings & Privacy पर क्लिक करें.

Linkedin पर Two Factor Authentication कैसे लगायें

Settings & Privacy पर क्लिक करने के बाद next स्क्रीन पर आपको Sign in & security पर क्लिक करना है और इसके राइट साइड में आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक करना है.

Two Factor Authentication

Two-step verification पर क्लिक करते ही आपको Next Screen पर setup का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपको एक dropdown दिखाई देगा जहां आप अपना Two-step verification का टाइप चुन सकते हैं.

Linkedin Two Factor Authentication

Two-step verification का टाइप चुनकर लास्ट में आपको continue के बटन पर क्लिक करना है.

जैसे की इसमें Two-step verification के लिए मैंने फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया है तो linkedin ने मेरे नंबर पर एक OTP सेंड किया जिसको fill करते ही 2FA on हो गया.

Conclusion

दोस्तों आज के आर्टिकल Linkedin Two Factor Authentication में आपने पढ़ा की Two Factor Authentication क्या होता है और इसे कैसे हम अपने linkedin के अकाउंट पर add कर सकते हैं.

उम्मीद है आज के आर्टिकल से आपकी कुछ सहायता हुई होगी.

धन्यवाद.

Leave a Comment