जावास्क्रिप्ट के डेटा टाइप | JavaScript Data Types In Hindi

JavaScript Data Types In Hindi – कोई भी प्रोग्रामिंग भाषा हो उसमें डेटा टाइप का मतलब होता है कि किसी वेरिएबल में किसी प्रकार का कंटेंट स्टोर करना जैसे string, number, object, boolean आदि.

जावास्क्रिप्ट में आप एक variable में string भी स्टोर कर सकते हो और बाद में string की जगह एक number भी रख सकते हो इसलिए javascript को एक डायनामिक और weak टाइप की भाषा कहा जाता है.

आज के आर्टिकल JavaScript Data Types In Hindi में आप पीढ़ने वाले हो जावास्क्रिप्ट के डेटा टाइप कितने हैं और यह काम कैसे करते हैं.

JavaScript Data Types In Hindi

जावास्क्रिप्ट में दो प्रकार के डेटा होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है,

Primitive data types

यह सरल डेटा प्रकार होते हैं इन्हें एक बार create करने के बाद modify नहीं किया जा सकता है, इसमें 6 प्रकार के primitive data types आते हैं.

  1. Number
  2. String
  3. Boolean
  4. Null
  5. Undefined
  6. Symbol

Number

यह डेटा टाइप numeric values को स्टोर करता है जैसे integers, decimals इनके अलावा यह विशेष numeric values को भी स्टोर कर सकता है जैसे NaN(Not a Number) और Infinity.

String

इस डेटा टाइप में सिर्फ़ वही वैल्यू स्टोर की जा सकती है जो कि letter हो यानी कि इसमें आप कोई नाम स्टोर कर सकते है या कोई भी value जिसमें letters हो.

इसमें value store करने के लिए आप single या double quote का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Boolean

Boolean डेटा टाइप में सिर्फ़ true और false value store होती है.

Null

यह बिलकुल एक value ही स्टोर करता है जो कि Null ही है.

Undefined

यह भी सिर्फ़ एक value स्टोर करता है जो कि Undefined ही है.

Symbol

यह डेटा टाइप unique identifier को दर्शाता है जिसको object property के रूप में काम में लिया जा सकता है.

Object data type

इस डेटा टाइप में properties और methods का कलेक्शन होता है जिसमें primitive data types और Object data type दोनों शामिल है.

Function data type

Function जावास्क्रिप्ट में एक special प्रकार के object हैं, जिसे किसी special काम को करने के लिए लागू किया जा सकता है. Function को variables के लिए assign किया जा सकता है.

Array data type

Array data type value के संग्रह को दर्शाता है, यानी की आप एक ही वेरिएबल में एक से ज़्यादा value को store कर सकते हो.

दोस्तों यहाँ तक आपने ये तो जान लिया है कि जावास्क्रिप्ट में कौन-कौनसे डेटा-टाइप होते हैं और कैसे काम करते हैं, लेकिन कभी-कभी इंटरव्यू में अलग-अलग तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जिनमें से एक-दो सवालों के जवाब नीचे आप पढ़ सकते हैं.

सभी datatype अपने-अपने टाइप लेते हैं लेकिन null का डेटा टाइप Object होता है.

Conclusion

जावास्क्रिप्ट एक dynamic और loosely typed programming language है जिसका मतलब है की आप एक वेरिएबल में अलग-अलग प्रकार के डेटा टाइप की value को स्टोर कर सकते हैं और काम कर सकते हैं.

जावास्क्रिप्ट में डेटा टाइप का अहम रोल माना जाता है इसलिए JavaScript Data Types In Hindi में आपको JavaScript के Data Types के बारे में बताया गया है.

Leave a Comment