Computer se email kaise bheje – दोस्तों wikipedia के अनुसार 2019 तक पूरी दुनिया में ईमेल के users की संख्या 1.5 billion थी, जो की बहुत बड़ा नंबर होता है और यह नंबर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
1k = 1 हज़ार, 100k = 1 लाख और 1 million = 10 लाख होता है तो आप सोच सकते हैं कि 1.5 billion कितना बड़ा नंबर होता है.
आज के आर्टिकल में आप पढ़ने वाले हो की कैसे आप अपने कंप्यूटर से ईमेल भेज सकते हैं इसलिए आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें.
ईमेल कैसे भेजा जाता है? (Computer se email kaise bheje)
कंप्यूटर से सामान्य तरीक़े से ईमेल भेजने के लिए कुछ स्टेप हैं जो आपको ध्यान से पढ़ने चाहिये.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है और जीमेल सर्च करना है जहां अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुवा है तो आप लॉगिन करें वरना साइनअप करें.
Step 2: लॉगिन करने के बाद आपको ईमेल का डैशबोर्ड दिखाई देगा जहां पर लेफ्ट साइड में Compose का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
Step 3: जैसे ही आप Compose पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलकर दिखाई देगी जो की राइट बॉटम में दिखाई देगी जिसको आप बड़ा भी कर सकते हैं.
जब आप इस स्क्रीन को बड़ा करते हैं तो आपके सामने ईमेल का पूरा बॉक्स दिखाई देगा जहां आप अपनी ईमेल को लिख सकते हैं और भेज सकते हैं.
Step 4: पहले बॉक्स में आपको To दिखाई देगा जहाँ आपको वह ईमेल आईडी को डालना हैं जिसको ईमेल भेजनी है.
Step 5: फिर आपको Subject का बॉक्स दिखाई देगा जहाँ आपको अपने ईमेल भेजने के विषय के बारे में शोर्ट में लिखना है.
Step 6: इसके बाद आपको नीचे के बड़े ख़ाली बॉक्स में अपने ईमेल भेजने के कारण को पूरे विस्तार से लिखना है ताकि जिसको ईमेल receive हो वो समझ सके कि आप क्या कहना चाहते हैं.
Step 7: जब आप अपनी ईमेल अच्छे तरीक़े से लिख लें तो लास्ट में आपको नीचे send के बटन पर क्लिक करना है ताकि यह ईमेल आगे दूसरी ईमेल पर पहुँच सके और इस ईमेल को पहुँचने में कुछ ही second का समय लगता है.
क्या आपका जीमेल अकाउंट सुरक्षित है?
Conclusion
आज के समय में ईमेल ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है क्योंकि ईमेल के इस्तेमाल से हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे किसी दूसरे व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं बिना पैसे खर्च किए. आज के आर्टिकल Computer se email kaise bheje में आपने सामान्य तरीक़ा देखा है जिससे आप किसी को ईमेल भेज सकते हैं.
ईमेल में इसके अलावा और भी कई ऑप्शन होते हैं जिसके ज़रिए आप अपने ईमेल में किसी document, image आदि को भी भेज सकते हैं.