Google Bard AI Chatbot in Hindi, क्या यह बंद हो गया?

टाइम के साथ टेक्नोलॉजी बदल रही है और आज का टाइम है आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का और बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इस बात को आगे लेकर अपना अपना प्रोडक्ट लॉंच कर रही है जिसमें ChatGPT और deepSeek के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो की एक Chatbot है |

इसी लाइन में गूगल लेकर आया अपना ख़ुद का Chatbot जो की एक आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस है, ChatGPT के चैटबोट नें अपनें शुरुवाती 2 महीनों में 100 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स को अपने तरफ़ कर लिए थे तो आप समझ सकते हैं कि आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस की पॉवर क्या होगी |

अब धीरे-धीरे बड़ी-बड़ी कंपनियाँ आगे आ रही है और यूजर के फ़ायदे को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रही है |

7 फ़रवरी को गूगल के CEO सुंदर पिंचाई नें अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने ख़ुद के एक नए प्रोडक्ट के बारे में ज़िक्र किया है और बताया है कि यह जल्द ही लोगों के सामने होगा |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि google bard 2023 में interduce हुवा था जिसको chatgpt जैसे चैटबॉट के comparison में लांच किया था लेकिन धीरे-धीरे google ने इसे rebrand करना शुरू किया और February 2024 को google bard से Gemini AI के नाम से पूर्ण तरीक़े से rebrand कर दिया जिसके पीछे कई कारण थे जिनके बारे में आगे आप पढ़ने वाले हैं |

Google Bard AI Chatbot in Hindi

7 फ़रवरी को गूगल के CEO सुंदर पिंचाई नें यह घोषणा की है कि हमारी AI journey पर एक महत्वपूर्ण अगला कदम है Google Bard जो की काफ़ी तेज आसान और बेहतर होने वाला है |

Google Bard भी एक तरह का Chatbot था जो की यूजर के दिये गये prompt के अनुसार उसका सही उत्तर खोजकर यूजर को देता था |

दरअसल गूगल का कहना था कि Bard पर काफ़ी पहले से काम चल रहा है और गूगल हमेशा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को बड़े पैमाने पर आगे लाना चाहता है और गूगल नें फिर 2023 में Google Bard AI को लाँच किया |

Google Bard क्या था?

गूगल नें अपने ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट में पूरी दुनिया को Bard से introduce करवाया था और बताया था कि हम deep research कर के ऐसे प्रोडक्ट बनाते हैं जो की वास्तव में लोगों के काम आ सके और जीवन को आसान बना सके |

जिसके चलते गूगल पिछले 5 सालों पहले ही गूगल नें अपने भाषा मॉडल (जिसे शोर्ट में laMDA भी कहा जाता है) के ज़रिए इसकी अगली पीढ़ी यानी की एक Dialogue Application के बारे में शोध करना शुरू कर दिया था और इसे दुनिया के सामने Google Bard के नाम से लाया जा रहा था |

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये भी बताया था कि इसे आने वाले सप्तों में आम लोगों के बीच लाया जाएगा जिसका फ़ायदा गूगल के सभी यूजर उठा पायेंगे |

Google Bard को google Gemini में क्यो बदला

इसके पीछे वैसे गूगल की तरफ़ से कोई विशेष कारण तो नहीं बताया गया है लेकिन इंडस्ट्री के जो experts हैं उनका कहना है कि जब bard को launch किया गया तो उससे पहले मार्केट में chatGPT जैसे advance प्लेयर पहले से थे और उनकी मार्केटिंग भी एक अपने विशेष प्रोडक्ट पर थी जिससे उनके यूजर confuse नहीं हो रहे थे |

लेकिन आप ऐसा मान सकते हैं कि Gemini को एक parent बना दिया है और सब कुछ इसके अंदर ही brand आते रहेंगे जिससे marketing सिर्फ़ Gemini की होगी और इसके नीचे सभी प्रोडक्ट आते रहेंगे |

Conclusion

अब धीरे-धीरे दुनिया आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस की तरफ़ बढ़ रही है जिसके कारण आज दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ अपने कदम आगे बढ़ा रही हैं |

कुछ समय पहले openai नें अपना एक चैटबोट लॉंच किया था जिसका नाम रखा था chatGPT जिसनें दुनिया को हिला के रख दिया और इस खबर को बीते कुछ ही दिन हुए हैं गूगल नें भी अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता दिया था कि अब वह भी मार्केट में एक चैटबोट लाने वाला है, इनके अलावा मार्केट में और भी ढेर सारे products हैं जो की AI से संबंध रखते हैं |

अब आगे यह देखना है कि chatGPT ज़्यादा लाभदायक होगा या फिर Google Bard.

Leave a Comment