HTML Marquee Tag, मार्की टैग कैसे काम करता है ?

HTML Marquee Tag in hindi – HTML में Marquee Tag एक ऐसा टैग है जिसकी सहायता से आप बिना JS या jQuery के अपने HTML elements पर animation लगा सकते हैं, इस टैग को इस्तेमाल करना काफ़ी सरल है.

दोस्तों HTML का चैप्टर छोटा नहिं है काफ़ी बड़ा चैप्टर है क्योंकि HTML में काफ़ी टैग ऐसे हैं जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी यूज़र का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.

दोस्तों आज के आर्टिकल HTML Marquee Tag में आप सिखनें वाले हैं Marquee Tag क्या है और इसके क्या फ़ायदे हैं, क्या नुक़सान है और Marquee Tag का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं की HTML Marquee Tag क्या है.

HTML Marquee Tag क्या है?(What is HTML Marquee Tag)

HTML में Marquee एक element है जो की nonstandard है इसका काम है किसी भी image या text को ऊपर से नीचे या दाएँ से बाएँ मूव करना या हम कह सकते हैं की horizontal या vertical move करना.

HTML Marquee Tag के इस्तेमाल से user को confuse किया जा सकता है क्योंकि यह एक चलता फिरता ऐनिमेशन दिखाई देता है.

दोस्तों गूगल उन्हीं website को allow करता है जो की user friendly है और आपको पता ही है की एक website का base बनाने के लिए HTML का ज़्यादातर इस्तेमाल किया जाता है इसलिए <marquee> tag को HTML 5 के version में हटा दिया गया है, इसको हटाने के पीछे भी कुछ कारण है जिसके बारे में आगे आपको पढ़ने को मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें.

HTML Marquee Tag काम कैसे करता है ?

इस टैग के काम करने का तरीक़ा बिल्कुल आसान है क्योंकि यह एक टैग है जिसका काम है किसी भी content या image को स्लाइड करवाना, इसका तरीक़ा आप नीचे देख सकते हैं.

<marquee>This is marquee tag</marquee>

दोस्तों default <marquee> टैग right to left मूव करता है लेकिन हम इसकी दिशा को बदल भी सकते हैं, दिशा ही नहि हम काफ़ी कुछ चीजें बदल सकते हैं attribute की सहायता से इसलिए आपको attribute का ध्यान होना बहुत ज़रूरी है तो चलिए आगे अब बात करते हैं marquee टैग के attribute के बारे में.

HTML Marquee tag attribute

नीचे आपको टेबल की सहायता से marquee टैग के attribute समझाए गए हैं उसके बाद आपको marquee टैग का डेमो देखनें को मिल जाएगा.

Sr. No.AttributeAttribute के बारे में
1.heightऊँचाई बढ़ानें या घटाने के लिए,
2.widthचौड़ाई घटाने या बढ़ाने के लिए,
3.directionदिशा बदलने के लिए,
4.scrolldelay1 सेकंड से कम टाइम को सेट करना(default scrolldelay value 85 होती है),
5.scrollamountpixel में स्क्रोलिंग की मात्रा निर्धारित करना,
6.behaviorscrolling का स्वभाव बदलना,
7.loopmarquee content को slide करने का number बदलना(इसकी default value अनंत होती है),
8.bgcolormarquee content का background color बदलना,
9.vspacemarquee content के ऊपर ओर नीचे margin को बदलना,
10.hspacemarquee content के दाएँ ओर बाएँ margin को बदलना,

HTML Marquee tag काम कैसे करता है ?

default marquee tag का काम है किसी भी content को right से left slide करना चाहे वह कोई image हो या फिर कोई टेक्स्ट, लेकिन बाक़ी काम आप इसके attribute से कर सकते हैं इसका एक सरल उदहारण आप नीचे देख सकते हैं और अगर आप इसका code देखना चाहें तो JSFiddle पर भी देख सकते हैं.

HTML Marquee Tag Example

इस उदहारण में आपको सभी attribute के मिल जाएँगे जिससे आपको Marquee tag के बारे में अच्छे से समझ आएगा की यह टैग काम कैसे करता है.

HTML Marquee tag के फ़ायदे

HTML Marquee tag के कई फ़ायदे हैं जिनके बारे में कुछ पोईंट नीचे बताए गए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं.

  • कम space में बिना कोई scroll किए हम बड़े content को भी दिखा सकते हैं.
  • Marquee content से यूज़र का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है.
  • ख़ाली दिखनें वाले space को या बिना content वाले space को marquee tag भर सकता है.
  • यह अभी भी browsers में काम करता है.
  • news जैसे content को marquee tag से काफ़ी आसानी होती है.
  • यह एक animation की तरह लगता है.

HTML Marquee tag के नुक़सान

  • यह टैग किसी भी इंसान की आँखो को distract कर सकती है.
  • marquee tag से यूज़र का ध्यान भटकता है जिससे उस वेब पेज को user friendly नहिं कहा जा सकता है.
  • blink element किसी भी content को या फिर किसी भी टेक्स्ट को पढ़ने में मुस्किल बना सकता है जिसके कारण यूज़र का मूड ख़राब हो सकता है.
  • marquee content के अंदर दिए गए लिंक पर क्लिक करना मुस्किल काम हो जाता है जिससे वेब पेज पर बुरा प्रभाव पढ़ता है.
  • scroll की स्पीड के कारण कई बार content सही तरीक़े से पढ़ा नहिं जा सकता है जिसके कारण वह वेब पेज user friendly नहिं रहता है.
  • marquee content से user confuse हो सकता है.

HTML Marquee tag से जुड़े सवाल और जवाब

HTML में marquee का क्या अर्थ है?

HTML में, <marquee> element का उपयोग वेब पेज पर scrolling text या scrolling images बनाने के लिए किया जाता है.

एचटीएमएल में मार्की टैग कैसे बनाएं?

marquee बनाने के लिए आपको सिर्फ़ <marquee></marquee> टैग लिखने की ज़रूरत है और दिशा बदलने के लिए इस आर्टिकल में ऊपर आपको attribute मिल जाएँगे.

HTML Marquee Tag Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने सिखा HTML Marquee Tag क्या है ?, HTML Marquee Tag काम कैसे करता है ?,HTML Marquee tag के फ़ायदे क्या है ओर नुक़सान क्या है और आपनें HTML Marquee tag के उदहारण भी देख लिए.

तो ऊम्मीद है दोस्तों आज का आर्टिकल आपको helpful लगा होगा ओर आपकी कुछ सहायता हुई होगी अगर आपकी कुछ help हुई है तो इस आर्टिकल को अपनें दोस्तों के साथ share करना ना भूलें ओर ताज़ा जानकारी के लिए आप मेरे साथ सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं.

6 thoughts on “HTML Marquee Tag, मार्की टैग कैसे काम करता है ?”

Leave a Comment