Website Kese Bnaye in Hindi: दोस्तों आज के इंटरनेट भरे जमाने में सभी लोग चाहते हैं कि अपनी ख़ुद की ऑनलाइन वेबसाइट हो जिसमें हम अपने ख़ुद के प्रोडक्ट दिखा सकें, सर्विस दिखा सकें, दूसरों को जानकारी दे सके या फिर अपने पोर्टफ़ोलियो को दिखा सकें लेकिन यह इतना आसान नहीं है क्योंकि एक अच्छी वेबसाइट बनाने से पहले आपको काफ़ी बातों का ध्यान रखना होता है.
इसलिए आज के आर्टिकल वेबसाइट कैसे बनाएं(website kese bnaye) में आप वो सभी बातों के बारे जानने वाले हैं जो की वेबसाइट बनाने से पहले आपको पता होनी चाहिए.
दोस्तों अगर आप भी अपनी ख़ुद की वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि website बनाने से पहले और वेबसाइट बनाते वक्त कौन-कौनसी बतो का ध्यान रखना चाहिए, इसलिए आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें.
वेबसाइट क्या है?(What is website in hindi)
वेबसाइट का मतलब है की अलग-अलग वेबपेजों का समूह जो की वेबसाइट से संबंधित होते हैं. इन वेब पेजों के ज़रिए वेबसाइट के मलिक अपनी सर्विस, प्रोडक्ट और सूचना जैसे काम कर सकते हैं जो कि इंटरनेट के ज़रिए दुनिया का कोई भी इंसान इन वेबपेजों को देख सकता है और सर्विस ले सकता है.
किसी भी वेबसाइट तक पहुँचने के लिए वेबसाइट के डोमेन नाम को किसी भी वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में लिखना होता है और आप उस वेबसाइट के वेब पेजेज तक पहुँच सकते हैं.
एक बार किसी वेबसाइट तक पहुँचने के बाद, आप इसके पेजों के माध्यम से नेविगेट कर सकते हैं, पेजों के कंटेंट(वीडियो, इमेज, टेक्स्ट आदि) को देख सकते हैं और इसकी सुविधाओं और कार्यक्षमता तक पहुँच सकते हैं.
एक वेबसाइट बनाने के लिए उसमें कई भाषाओं का प्रयोग किया जाता है जिसमें प्रोग्रामिंग भाषाएँ भी शामिल होती है जैसे की एक वेबसाइट के लिए basic भाषाएँ हैं HTML, CSS, JS.
इन भाषाओं के अलावा वेबसाइट को बनाने में आसानी और कंटेंट चेंज करने में सरलता के लिए CMS का भी उपयोग किया जाता है जैसे कि WordPress, Joomla, और Drupal आदि.
वेबसाइट कैसे बनाएं? (Website Kese Bnaye)
दोस्तों वेबसाइट फ्री में भी बनाई जा सकती है लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको पेड वेबसाइट बनाने के तरीक़े के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि इस तरीक़े से आपको पूरी आज़ादी होती है अपनी वेबसाइट के कंटेंट को अलग-अलग तरह और अलग-अलग लेआउट में पब्लिश करने की.
एक वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज़रूरी भाषाएँ है HTML, CSS, JS लेकिन अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो भी कोई परेशानी नहीं है क्योंकि आज दुनियाँ के काफ़ी अच्छे और पॉपुलर CMS platform हैं जैसे कि WordPress, Joomla, और Drupal आदि. आप इनकी सहायता से बिना कोडिंग के भी अच्छी वेबसाइट और वेब पेज बना सकते हैं.
वेबसाइट बनाने से संबंधित ज़रूरी बातें
एक वेबसाइट बनाने से पहले कई ज़रूरी बातें हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी है.
वेबसाइट का उद्देश्य
दोस्तों वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आपकी वेबसाइट का purpose क्या है, आपको अपने यूजर को किस प्रकार का कंटेंट दिखाना है और आपको किस प्रकार की सर्विस अपनी वेबसाइट पर दिखानी है. इन सब बातों का आपको पहले से पता होना चाहिए.
एक डोमेन नाम चुनें
दोस्तों अपनी वेबसाइट की पहचान के लिये अलग-अलग डोमेन नाम होते हैं जिनसे वेबसाइट की पहचान होती है, तो आपको अपनी वेबसाइट से संबंधित या अपनी सर्विस से संबंधित एक डोमेन नाम चुनना होता है. डोमेन नाम ख़रीदते समय यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आपका डोमेन नाम यादगार और लिखने में सरल होना चाहिए.
डोमेन नाम का चुनाव करने के बाद आपको इसे ख़रीदना भी होता है और ख़रीदने के लिए कई trusted वेबसाइट हैं जहां से आप सस्ते और किफ़ायती दरों में डोमेन नाम ख़रीद सकते हैं जैसे – godaddy, Hostinger आदि
वेब होस्टिंग चुनें
एक वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग का होना अनिवार्य है क्योंकि होस्टिंग के बिना फाइल और डेटाबेस को स्टोर नहीं किया जा सकता और बिना डेटाबेस और फ़ाइल्स के वेबसाइट को लाइव नहीं किया जा सकता इसलिए एक वेबसाइट के लिए आपको अच्छी होस्टिंग ख़रीदने की ज़रूरत होती है.
मार्केट में काफ़ी अच्छी होस्टिंग देने वाली कंपनियाँ हैं जो आपको सस्ती और अच्छी होस्टिंग provide करवाती हैं जिनकी लिस्ट नीचे आप देख सकते हैं.
दोस्तों मेरे personal experience के according cloudways अच्छी होस्टिंग है लेकिन यह थोड़ी महँगी है तो अगर आप नया बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो आपको सस्ती वेब होस्टिंग की तरफ़ जाना चाहिए जैसे की bluehost.
वेबसाइट की संरचना और डिज़ाइन की योजना
आप जब भी अपनी नई वेबसाइट बनाने की सोचते हैं तो उससे पहले आपको यह सोचना ज़रूरी है कि वेबसाइट की संरचना और डिज़ाइन कैसी होनी चाहिए क्योंकि बिना कोई plan के कोई भी वेबसाइट नहीं बनाई जा सकती है.
अपनी वेबसाइट की डिज़ाइन और layout को अच्छे तरीक़े से बनाने के लिए आप अपनीं केटेगरी के compititor की वेबसाइट देख सकते हैं और उसको refrance के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे की आप पूरी वेबसाइट को कॉपी ना करें.
CMS चुनना
वेबसाइट बनाने से पहले अपने CMS को ज़रूर चुने ताकि भविष्य में कंटेंट अपडेट और डिज़ाइन से संबंधित कोई भी परेशानी ना हो, अभी के टाइम में सबसे बेहतर और किफ़ायती CMS वर्डप्रेस है जहां आप काफ़ी कम पैसों में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं ख़ुद से.
CMS setup करना
जैसे ही आप अपना CMS चुनते हैं तो उसको सेटअप करना होता है और सेटअप करने के लिए आप किसी भी होस्टिंग की सहायता ले सकते हैं और आजकल होस्टिंग कंपनियाँ one click में CMS सेटअप करने के option देती हैं.
जैसे की अगर आप Cloudways पर वर्डप्रेस वेबसाइट सेटअप करना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और इसके लिये आप Cloudways की ऑफिसियल ब्लॉग की सहायता ले सकते हैं.
कंटेंट डालना
अपना CMS setup होने के बाद आपको अपनीं वेबसाइट में अपने बिज़नेस या फिर सर्विस से संबंधित कंटेंट डालना होता है और इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आपका कंटेंट SEO friendly हो क्योंकि बिना SEO friendly कंटेंट के गूगल आपकी वेबसाइट को कभी भी रैंक नहीं करता है.
वेबसाइट को test और review करना
एक बार वेबसाइट सेटअप होने के बाद आप अपनी वेबसाइट को ज़रूर रिव्यू करें क्योंकि बिना review के वेबसाइट में कमी यूजर के लिये काफ़ी ख़राब अनुभव का कारण बन सकती है तो एक बार वेबसाइट बनने के बाद वेबसाइट के डिज़ाइन और कंटेंट को सभी ब्राउज़र में चेक ज़रूर करना चाहिये.
वेबसाइट को Launch करना
एक बार वेबसाइट का पूरा काम होने के बाद वेबसाइट को launch करना होता है ताकि आपकी वेबसाइट आपकी audience तक पहुँच सके.
वेबसाइट बनाने वाली कंपनी
दोस्तों आज के समय में काफ़ी ज़्यादा कंपनियाँ हैं जो कि वेबसाइट बनाती है अपने क्लाइंट के लिए लेकिन अगर आप एक normal और basic वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप ख़ुद से ही बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी कम्पनी को पैसे देने की ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण यह है की वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों के पास अलग-अलग pricing plan होते हैं जो कि महँगे भी हो सकते हैं और सस्ते भी हो सकते हैं.
आप ऑनलाइन गाइड की सहायता से वेबसाइट की शुरुवात कर सकते हैं.
Conclusion
वेबसाइटें ऑनलाइन उपस्थिति, संचार और व्यवसाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वेबसाइटें जानकारी प्रदान करने, दर्शकों से जुड़ने, ई-कॉमर्स को शुरू करने, संसाधनों को साझा करने और product या service को बढ़ावा देने के लिए एक platform के रूप में काम करते हैं.
वेबसाइटें व्यक्तिगत ब्लॉग, News पोर्टल, Online Store, Education Portal, Social Network और बहुत कुछ हो सकती हैं, जो उद्देश्यों और रुचियों की एक बड़ी श्रृंखला को पूरा करती हैं.
उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल Website Kese Bnaye में आपने कुछ नया पढ़ा होगा.
ध्यवाद…