Chat GPT Plus In Hindi – मार्केट में कई आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस हैं जहां आपको कोई भी सवाल का जवाब मिल सकता हैं |
सभी कंपनियों में openai का चैट बॉट यानी की Chat GPT अभी तक सबसे आगे है और अब openai ने Chat GPT Plus को भी मार्केट में उतार दिया है जिसके काफ़ी सारे फ़ायदे यूजर को मिलेंगे |
आज के आर्टिकल Chat GPT Plus In Hindi में आप जानोगे की Chat GPT Plus क्या है और इसके क्या-क्या फ़ायदे यूजर को मिलने वाले हैं और इसके अलावा इसके कितने पैसे लगते हैं |
Chat GPT Plus In Hindi
ChatGPT Plus एक advanced चैट बॉट है जिसको OpenAI द्वारा बनाकर तैयार किया गया है जो कि एक उन्नत संवादी एआई है जो GPT-3(Generative Pre-trained Transformer 3) मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करता है जिसको लगभग लोगों ने इस्तेमाल किया होगा |
GPT-3 को काफ़ी ज़्यादा मात्रा में टेक्स्ट डेटा से trained किया गया था जिससे इसके जवाब देने की गहराई और जवाब की भाषा एक इंसान के द्वारा लिखी गई प्राकृतिक भाषा या हम कह सकते हैं कि मातृ के जैसे लगती है |
ChatGPT Plus जो है GPT-3 की क्षमताओं पर ज़्यादा आधारित है जैसे कि यह किसी भी यूजर द्वारा टेक्स्ट इनपुट, image के इनपुट, audio इनपुट सहित काफ़ी सारे इनपुट को समझ सकता है |
ChatGPT Plus यूजर के ज़रिए दिये गये इनपुट को analize करने के बाद उसका जवाब देने के लिए अपने गहन शिक्षण मॉडल का उपयोग करता है और सही जवाब देने की कोशिश करता है, कोशिश ही क्या आजकल तो सटीक जवाब भी देने लग गया है क्योंकि मैं ख़ुद इसका काफ़ी समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ |
यह NLP(natural language processing) तकनीक का उपयोग करता है, जिसमें भाषा को उसके घटक भागों में तोड़ना और उनका अर्थ समझने के लिए उनका analize करना शामिल है |
कुल मिलाकर, चैटजीपीटी प्लस एक शक्तिशाली आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस है जो प्राकृतिक भाषा इनपुट की एक बड़ी श्रृंखला को समझने और उसका आउटपुट देने में सक्षम है, जिससे यह विभिन्न प्रकार के कामों के लिए एक अविश्वसनीय रूप से उपयोगी टूल बन जाता है |
इससे आप काफ़ी सारे बड़े-बड़े काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं है, यह एक प्रकार का जादू ही है, मतलब पूरा सिस्टम समझ से बाहर है की यार यह काम इतना फ़ास्ट काम कैसे करता है |
Chat GPT Plus का चार्ज
OpenAI का सब्सक्रिप्शन प्लान $20 प्रति माह से शुरू हुवा जो की आने वाले समय में और ज़्यादा बढ़ने वाला है, इसकी price के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर pricing के सेक्शन को पढ़ सकते हैं |
Chat GPT आज दुनिया भर में काफ़ी नाम कमा चुका है तो यह कहना भी ग़लत नहीं है की Chat GPT Plus भी काफ़ी जल्द पूरी दुनिया में नंबर एक पर आएगा |
Chat GPT Plus के फ़ायदे
Chat GPT Plus के जीतने भी सदस्य होंगे उनको guarantee दी जाती है की वह चैट बॉट तक पहुँच सकते हैं चाहे कितना भी busy टाइम हो | Chat GPT Plus के सदस्यों को औरों के मुक़ाबले में ज़्यादा तेज़ी से और अधिक सटीक जवाब मिलते हैं |
इसके अलावा Chat GPT Plus के सदस्यों को नये फीचर और तकनीकों को सबसे पहले पहुँचाया जाता है |
Conclusion
ChatGPT आज दुनिया भर में पॉपुलर हो गया है और इसमें कोई भी surprise नहीं है कि ChatGPT अपना paid version निकाल दिया है क्योंकि यह फ्री में भी काफ़ी advance फीचर दे रहा है जिसके बारे में लगभग लोगों को पता ही है |
उम्मीद है आज के आर्टिकल में ChatGPT Plus के बारे में आपको जानने में सहायता हुई होगी |