How To Change Email ID Name In Hindi – अगर आप अपनी ईमेल ID का नाम बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से बदल सकते हैं, आज के आर्टिकल How To Change Email ID Name In Hindi में आप पढ़ने वाले हैं कैसे हम कुछ ही क्लिक की सहायता से अपनी ईमेल आईडी का नाम बदलकर दूसरा रख सकते हैं.
आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इसमें आप कुछ नया पढ़ने वाले हैं.
How To Change Email ID Name In Hindi
ईमेल आईडी का नाम बदलने के लिए कुछ स्टेप हैं जिनको आपको फॉलो करना होगा.
1 – जिस ईमेल आईडी का नाम बदलना है उसको लॉगिन करें.
2 – लॉगिन के बाद टॉप राइट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करें और Manage your google account पर जाएँ.
3 – Manage your google account पर क्लिक करने के बाद Personal info पर क्लिक करें और Personal info tab के राइट साइड में आपको Name का option दिखाई देगा वहाँ क्लिक करें.
4 – Name पर क्लिक करते ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ edit पर क्लिक करने के बाद आप अपनी ईमेल आईडी का Name और Nickname बदल सकते हैं.
5 – Name के आगे edit बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपनी ईमेल आईडी का First Name और Last Name बदल सकते हैं और एक बार नाम बदलने के बाद उसको सेव कर सकते हैं.
दोस्तों नाम बदलने से संबंधित कुछ ज़रूरी बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिये.
- जब भी आप अपना नया नाम डालें तो आप उसे एक बार ज़रूर जाँच लें कि क्या आपका नया नाम सही है या उसमें कोई स्पेलिंग mistake तो नहीं है, एक बार पूरी तरह जाँचने के बाद ही आप इसको save करें.
- दोस्तों ये सभी लेबल और कुछ option आपके Email service provider पर निर्भर करते हैं, तो अगर आपका email service provider अलग है तो यह लेबल भी अलग हो सकते हैं.
Conclusion
जब भी आप नया जीमेल अकाउंट बनाते हैं तो हो सकता है कि आपके mind में कोई और नाम हो लेकिन बाद में आप उसको बदलना चाहते हों तो दोस्तों आज के आर्टिकल How To Change Email ID Name In Hindi में आपको बताया गया है कैसे आप अपने ईमेल का नाम बदल सकते हैं बड़ी ही आसानी से.
उम्मीद है आज के आर्टिकल में अपने कुछ नया पढ़ा होगा और कुछ नया सीखा होगा.
धन्यवाद…