(Hindi keyboard For Mac) – दोस्तों अगर आप ब्लॉगर हैं या फिर हिंदी में टाइपिंग करते हैं अपनें लेपटोप या कम्प्यूटर में तो आपनें हिन्दी में टाइपिंग करनें के लिए क्या-क्या किया है ?
अगर कोई इंसान कम्प्यूटर में हिन्दी लिखनें की सोचता है तो उसे काफ़ी प्रयास करना पड़ता है क्योंकि सभी कम्प्यूटर में डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड इंग्लिश में होता है जिसके कारण हिंदी या other regional भाषा लिखनें के लिए किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होता है या फिर किसी extension का use करना होता है |
दोस्तों ये सब काम window के सिस्टम में करना आसान है क्योंकि windows के यूज़र काफ़ी ज़्यादा हैं लेकिन mac users के लिए ये काम थोड़ा मुसकिल है क्योंकि apple की devices के लिए कम applications मोज़ुद है window के मुक़ाबले में,
लेकिन ये मुस्किल तब है जब हम window से mac में स्विच करते हैं ओर हमें mac के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है, तो दोस्तों आपको चिंता करनें की कोई ज़रूरत नहीं है Hindi keyboard For Mac के इस आर्टिकल में आज आप सीखोगे की कैसे बिना किसी application ओर extension की सहायता से हिंदी या फिर कोई other regional language में लिखते हैं |
Hindi keyboard For Mac
दोस्तों macbook air में हिन्दी टाइप करने के 2 आसान तरीक़े हैं आपको दोनों तरीक़ों के बारे में नीचे डिटेल से बताया गया है इसलिए Hindi keyboard For Mac के आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें |
How to Type in Hindi on a Mac Computer – इसके 2 तरीक़े हैं जिनकी मदद से आप किसी भी mac के सिस्टम में हिन्दी भाषा में लिख सकते हैं
- Chrome Extension की सहायता से
- Use Inbuilt Mac Keyboard
(1) – Chrome Extension की सहायता से – दोस्तों आपनें google input tools का नाम तो सुना होगा जो कि google का product है | google नें google input tools के नाम से extension ओर application दोनों बनाए हैं |
extension को आप window ओर mac दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एक chrome extension है | लेकिन application को आप सिर्फ़ window में इस्तेमाल कर सकते हैं mac में नहीं,
दोस्तों पहले हम बात कर लेते हैं की chrome extension की सहायता से mac में किस तरह से हिन्दी में लिख सकते हैं |
How To Type Hindi Using Extension For Mac
hindi keyboard for mac के आर्टिकल में अब बात करते हैं की कैसे हम chrome extension की सहायता से हिन्दी भाषा में लिख सकते हैं |
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनें mac में chrome browser को open करना है ओर गूगल पर सर्च करना है google input tools या फिर अपनें browser के address बार में type करें google.com/inputtools/ ओर आप google input tools के official page पर पहुँच जाओगे ओर वहाँ आपको Try It Out का बटन दिखाई देगा जहाँ आपको click करना होगा |
Try It Out के बटन पर click करते ही आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ आप Google Input Tools online को try कर सकते हैं अलग-अलग भाषा में |
Google Input Tools online को try करनें के बाद आपको chrome में इस extension का इस्तेमाल करनें के लिए नीचे बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको एक new screen दिखाई देगी कुछ इस तरह की
इस screen में आपको Add to Chrome का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको एक popup दिखाई देगा कुछ इस तरह से
इस popup में आपको एक button दिखाई देगा Add extension का जिस पर आपको क्लिक करना है ओर आपका काम हो जाएगा |
आगे इसमें आपको भाषा select करनीं है ओर भाषा select करनें के लिए आपको जाना है extension में जहाँ से आप भाषा बदल सकते हैं |
extension में जानें के लिए address बार के right साइड में आपको कुछ इस तरह का icon देखनें को मिलेगा जिस पर क्लिक करना है |
इस extension के आइकॉन पर क्लिक करते ही नीचे एक ओर स्क्रीन दिखाई देगी जहाँ पर आपको google input tools नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है | यहाँ क्लिक करते ही आपको एक ओर new स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर Extension Options का लिंक होगा उस पर आपको क्लिक करना है ओर आप एक new screen पर चले जाएँगे |
new screen पर आपको भाषा select करनीं होती है कुछ इस तरह से
दोस्तों यहाँ आपको काफ़ी भाषा देखनें को मिलेंगी जिनमें से आपको जिस भी भाषा में लिखना हो लिख आप उसे select कर सकते हैं भाषा select करनें के लिए कोई ही language पर क्लिक करना है ओर right arrow पर क्लिक करना है जिससे आपकी भाषा choose हो जाएगी |
इतना काम करनें के बाद आप जब भी हिन्दी या कोई other regional language में टाइप करते समय भाषा को change कर सकते हैं | भाषा को change करनें के लिए वापस आपको extension के icon पर click करना है जो कि address bar के राइट साइड में आपको मिल जाएगा,
extension के icon पर click करते ही आपको Goole Input Tools नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है ओर आपके सामनें एक ओर new screen दिखाई देगी कुछ इस तरह की
यहाँ आपको सिर्फ़ वही भाषा देखनें को मिलेगी जो आपनें पहले add की थी, जिसके बारे में हमनें ऊपर बात कर ली है | आप यहाँ से भाषा को सलेक्ट कर सकते हैं ओर typing को start कर सकते हैं अपनीं भाषा में |
दोस्तों इसके अलावा आप webdesign के आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं |
Use Inbuilt Mac Keyboard Option
दोस्तों बिना किसी बाहरी application के ओर बिना किसी extension के अगर हम कोई अलग भाषा में लिख पाते हैं तो वह सबसे safe रास्ता माना जाता है |
mac के अंदर inbuilt keyboard है जिसके जरिये आप अलग-अलग भाषा में typing कर सकते हैं |
हिन्दी या फिर कोई other regional भाषा में लिखनें के लिए आपको सबसे पहले आना है System Preferences में और keyboard पर क्लिक करना है |
keyboard पर क्लिक करते ही आपको एक new screen दिखाई देगी जहाँ से आपको Input Sources में जाना है ओर नीचे Plus(+) के button पर क्लिक करना है कुछ इस तरह से
Plus(+) के button पर क्लिक करते ही left साइड में आपको काफ़ी भाषाएँ देखनें को मिलेंगी जिनमें से आप एक या एक से अधिक भाषाओं को चुन सकते हैं |
दोस्तों mac के inbuilt keyboard की एक ओर ख़ास बात की यहाँ से आप भाषा को सर्च भी कर सकते हैं ओर फिर उसको add भी कर सकते हैं | भाषा search करनें के लिए आपको नीचे search box दिखाई देगा जहाँ से आप किसी भाषा को सलेक्ट कर सकते हैं, ओर सलेक्ट करनें के बाद नीचे दिए गये add के button पर क्लिक करके उसे add भी कर सकते हैं | कुछ इस तरह से
एक बार भाषा add होनें के बाद आपको जब भी दूसरी भाषा में टाइपिंग करनीं हो तो आपको laptop की टोप screen पर battery के icon के पास shortcut मिल जाएगा जहाँ से आप भाषा को select करके टाइपिंग कर सकते हैं कुछ इस प्रकार से
Conclusion
Hindi keyboard for mac के इस आर्टिकल में आज आपनें सिखा की कैसे हम macbook के अन्दर हिन्दी में लिख सकते हैं.
उमीद है Hindi keyboard for mac का ये आर्टिकल आपको helpful लगा होगा अगर आपको Hndi keyboard for mac का ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share ज़रूर करें ओर ताज़ा update पानें के लिए आप मेरे साथ social मीडिया से भी जुड़ सकते हैं |