How To Install WordPress Plugins In Hindi – अगर आप WordPress सिख रहे हैं या WordPress में काम कर रहे हैं तो आपनें plugin का नाम सुना होगा.
क्या आप जानते हैं WordPress plugin क्या होती है और इसका क्या काम होता है और इसका सही से इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
अगर आप WordPress plugins के बारे में details से जानकारी चाहते हैं तो How To Install WordPress Plugins In Hindi का आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में आप सीखोगे WordPress plugins kya hai, और WordPress plugins को install कैसे करते हैं?
दोस्तों plugins से मतलब है नए options, यानीं की अगर आप कोई software install करते हैं और आपनें जिस काम के लिए उस software को install किया है उस तरह के option आपको default नहीं मिले उस software में, तो इस condition में आप उस software की अलग से plugin install कर सकते हैं जिससे आपको आपके काम के सभी option मिल जाते हैं.
इस तरह के काफी software या प्लेटफार्म हैं जो user को सभी option default नहीं देते है क्योंकि अगर सभी option एक साथ add कर दिए जाए तो उस software या platform की स्पीड काफी कम हो सकती है.
इसके आलावा ये भी जरूरी नहीं है की सभी user को एक तरह के option चाहिए या फिर सभी user एक ही काम करते हों,
इस तरह की परेशानियों से बचाव के लिए plugins का सहारा लिया जाता है क्योंकि कोई भी software या platform एक special काम के लिए बनाना संभव नहीं होता लेकिन plugin एक special काम के लिए बनाई जा सकती है.
उदहारण के तौर पर अगर आप adobe के किसी भी software को use करते हैं तो उसमें काफी option पहले से होते हैं लेकिन अगर आपको कुछ special काम के लिए option चाहिए तो आपको adobe की plugins का सहारा लेना होगा जैसे अगर आपको adobe premiere pro में कुछ special effect या special एनीमेशन चाहिए तो आपको plugin का सहारा लेना होगा.
उम्मीद है आपको इस उदहारण से समझ आया होगा की plugin का क्या अर्थ है और plugins को हम किस कारण इस्तेमाल करते हैं.
अब बात करते हैं की WordPress में plugins क्या है.
वर्डप्रेस प्लगइन क्या होती है? (WordPress Plugin Kya Hai?)
दोस्तों आप इस website के intelligent reader हैं और आपको पहले से पता होगा की WordPress PHP भाषा में बनाया गया एक CMS platform है जिसमें E-commerce और Non E-commerce website बनाई जाती हैं.
WordPress में 2011 से पहले कोई E-commerce websites नहीं थी क्योंकि E-commerce website बनानें के लिए कोई option ही नहीं था इसलिए 2011 में E-commerce website बनाने के लिए WooCommerce plugin को पहली बार लौंच किया गया और लोगों को E-commerce website बनानें का option मिल गया.
उम्मीद है इस बात से आपको plugins की importance के बारे में पता चला होगा.
WordPress Plugin Kya Hai? – WordPress Plugins उन अनुभवी डेवलपरों द्वारा स्पेसिफिक options के लिए लिखे गए code का समूह होता है जो user को extra option प्रदान करता है और user डायरेक्ट एडमिन या WordPress dashboard से उन option का इस्तेमाल कर सकता है.
उम्मीद है WordPress Plugin Kya Hai? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा.
दोस्तों WordPress Plugin install करनें से पहले आपको पता होना चाहिए इसके फायदे और नुकसान के बारे में.
वर्डप्रेस प्लगइन के फ़ायदे? (Advantages of WordPress plugin)
WordPress plugin के काफी फायदे हैं जिनमें कुछ फायदे आप निचे देख सकते हैं –
- Extra option (अतिरिक्त विकल्प)
- Extends Functionalities (कार्यक्षमता बढ़ाता है)
- WordPress Security (वर्डप्रेस सुरक्षा)
- Increase in work performance (कार्य प्रदर्शन में वृद्धि)
- Easy to use (प्रयोग करने में आसान)
वर्डप्रेस प्लगइन के नुक़सान? (Disadvantages of WordPress plugin?)
WordPress plugin के फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी है जो आप निचे देख सकते हैं –
- Slow Speed
- Security Issue
- limit functionality
- conflict with each other
- website performance down
How To Install WordPress Plugins In Hindi
How To Install WordPress Plugins In Hindi – wordpress में plugin install करनें के 3 तरीके हैं जो इस प्रकार है –
- WordPress Plugin Search
- WordPress Admin Plugin Upload
- Install WordPress plugins manually
WordPress Plugin Search
WordPress install करनें के बाद आपको WordPress dashboard में login करना है और left साइड में Plugins के अंदर Add New पर क्लिक करना हैं और अपनीं plugin का नाम सर्च करना है सर्च बॉक्स में कुछ इस तरह से –
उसके बाद आपको plugin के right साइड में Install Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करते ही activate का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है और आपकी plugin activate हो जाएगी.
WordPress Admin Plugin Upload
इस तरीके में आपके कंप्यूटर में पहले से plugin की ज़िप फाइल होनी चाहिए. अगर आपके कंप्यूटर में ज़िप फाइल है तो आप add new plugin पर क्लिक करेंगे और आपके सामने upload plugin का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और आपको browse फाइल का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपनें कंप्यूटर से फाइल सेलेक्ट करनीं है और install now पर क्लिक करना है.
Install Now पर क्लिक करते ही आपको new window में activate plugin का बटन दिखाई देगा वहाँ से आप plugin activate कर सकते हैं.
Install WordPress plugins manually
दोस्तों manually plugin install में आपको फोल्डर base पर काम करना होता है और How To Install WordPress Plugins In Hindi के आर्टिकल में आप जानोगे की कैसे हम फोल्डर में फाइल copy paste करके plugin install कर सकते हैं.
इसके लिए आपको wp-content में plugins के फोल्डर में जाना है और plugin की ज़िप फाइल को paste करना है तथा ज़िप फाइल पर right क्लिक करना है और ज़िप को extract करना है कुछ इस तरह से –
जैसे ही आप ZIP फाइल को Extract करेंगें तो आपकी plugin automatic install हो जाएगी फिर आप WordPress dashboard में जाकर plugins activate कर सकते हैं |
नोट – दोस्तों आज के आर्टिकल का डेमो मैंने अपनें कंप्यूटर में सेटअप कर रखा है तो live website पर आपको manually plugin install करनें के लिए cpanel पर काम करना होगा, अगर आपकी डिमांड है या आप comment करते हैं तो इस पर भी एक पोस्ट आपको मिल जाएगी.
FAQs
WordPress plugin को manually install कैसे करें?
1 – पहले plugin download करनीं है अपनें कंप्यूटर में,
2 – WordPress login करना है और plugin section में जाना है,
3 – Upload plugin पर क्लिक करना है और zip फाइल select करनी है,
4 – फिर Install Now पर क्लिक करना है,
5 – और plugin को activate करना है.
ज़्यादा जानकारी के लिये आप पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
WordPress plugin के फायदे?
WordPress plugin को इस्तेमाल करना आसान है क्योंकि plugin को wordpress dashboard से कंट्रोल किया जा सकता है.
Conclusion
How To Install WordPress Plugins In Hindi के आर्टिकल में आपनें सिखा WordPress Plugin Kya Hai, Advantages of WordPress plugin, Disadvantages of WordPress plugin, How To Install WordPress Plugins In Hindi के बारे में.
उम्मीद है आपको How To Install WordPress Plugins In Hindi का आर्टिकल helpful लगा होगा अगर आपको ये आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share जरुर करें.
प्रैक्टिकल देखनें के लिए आप मेरे YouTube विडियो चेक कर सकते हैं और ताज़ा जानकारी सबसे पहले पानें के लिए आप मेरे channel को सब्स्क्राइब कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपके कोई और सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
धन्यवाद….
Today, I went to the beachfront with my kids. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is totally off topic but I had to tell someone!
i’m glad you told me,
Thank you