WordPress Interview Question and answers in Hindi – दोस्तों WordPress में दिन प्रतिदिन हर release में नए-नए update आ रहे हैं जिसके कारण जो WordPress beginners हैं उनको काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है |
जो developer WordPress में fresher है या beginner हैं उनको सबसे ज़्यादा परेशानी तब होती है जब वह नौकरी की तलाश करते है ओर interview में अटक जाते है, इसलिए आज के आर्टिकल में आप उन सभी सवालों को ओर उनके जवाबों को पढनें वाले हैं जो की आपको एक अच्छी नौकरी और अच्छी तनख़्वाह दिला सकते है इसलिए WordPress Interview Question के इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें |
WordPress interview में पूछे जानें वाले सवाल और जवाब
दोस्तों अगर आप wordpress के interview के लिए जानें वाले हैं तो WordPress interview question का ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ के जाएँ क्योंकि हो सकता है की आपके interview में कुछ इस तरह के ही सवाल पूछे जाएँ ओर आपका selection एक अच्छी तनख़्वाह के साथ हो जाए इसलिए आज का आर्टिकल ज़रूर पढ़ते रहें.
WordPress kya hai ?
WordPress एक free और open-source CMS(content management system) है जो की PHP भाषा में बनाया गया है और MySQL या MariaDB के साथ जोड़ा गया है |
WordPress kya hai के बारे में गहराई से जानने के लिए आप blog पढ़ सकते हैं |
WordPress को किसने बनाया ?
WordPress को अमेरिकन Developer Matt Mullenweg और इंग्लिश Developer Mike Little ने बनाया था |
WordPress को कब रिलीज़ किया गया था ?
WordPress को 27 May 2003 में release किया गया था |
WordPress का Latest Version कोनसा है ?
WordPress का अभी 6.2.2 version चल रहा है जो की 20 May 2023 को रिलीज़ किया गया था.
WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है?
WordPress.com एक होस्टेड प्लेटफॉर्म है जहां आप बाहरी होस्टिंग या डोमेन की आवश्यकता के बिना एक वेबसाइट बना सकते हैं. दूसरी ओर, WordPress.org सॉफ्टवेयर देता है जिसे आप पूरी तरह कंट्रोल और customization करने के लिए अपने ख़ुद के होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की लगभग वेबसाइटों में होता है.
आप सर्च इंजन के लिए वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसे ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं?
WordPress website को search engines के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के कई रास्ते हैं जैसे की.
- SEO-friendly theme
- optimizing page titles
- optimizing meta descriptions
- content में relevant keywords का इस्तेमाल करना
- XML साइटमैप बनाना
- optimizing images
- बेहतर SEO plugin का इस्तेमाल करना जैसे कि Yoast SEO, Rank Math आदि
WordPress के database की default tables कितनी होती है ?
WordPress के default database की 12 टेबल होती है जहाँ पर wordpress का डेटबेस save होता है |
WordPress के database का default prefix क्या होता है ?
WordPress के database का default prefix “wp_” होता है लेकिन हम इसे कोई ओर नाम से बदल भी सकते हैं |
WordPress के database की default tables कोन-कोनसी हैं ?
- wp_options
- wp_users
- wp_links
- wp_commentmeta
- wp_term_relationships
- wp_postmeta
- wp_posts
- wp_term_taxonomy
- wp_usermeta
- Wp_terms
- wp_termsmeta
- wp_comments
WordPress content को stored कहाँ करता है ?
WordPress content को server पर MySQL database में store करता है |
WordPress थीम क्या है और कैसे काम करती है ?
WordPress थीम फ़ाइलों का एक group होता है जो की एक website का front end ओर back end बनाने का काम करता है |
WordPress थीम का एक अलग folder होता है जिसमें HTML(PHP के साथ), CSS, Javascript या jQuery या फिर अन्य ओर भी फ़ाइलें होती है जो की एक साथ मिलकर wordpress की site को एक better look और better feel देने का काम करती हैं |
WordPress के database की default tables को समझाइए ?
WordPress के default database में 12 टेबल होती है जिसको 1 by 1 समझते हैं |
wp_options
WordPress में options table एक अलग प्रकार की table होती है जो की एक वेबसाइट का content store करने की बजाय website की setting को store करती है | यह टेबल website configurations जैसे site title, tagline, timezone और जैसे वेबसाइट की theme व plugins की settings store करती है |
इसके अलावा यह टेबल ओर टेबलों की तरह अपना relationship share नहिं करती |
wp_users
इस टेबल में उन सभी users की सूचनाएँ store होती हैं जो की registered हैं | यह टेबल basic सूचना store करती है जैसे username, WordPress passwords, email ID, display name, registration का टाइम आदि |
wp_links
इस टेबल का उपयोग WordPress के 3.5 Version से बंद कर दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ specific plugin कुछ specific condition में इसका उपयोग करती है |
wp_commentsmeta
जब कोई यूज़र वेबसाइट के किसी पोस्ट पर कोई comment करता है तो जो extra deta है वो इस table में store होता है | यहाँ extra deta का मतलब है जैसे की आपकी किस पोस्ट पर कॉमेंट किया गया है आदि |
wp_term_relationships
यह table relationships को बनाए रखने में सहायता करती है जैसे की आप कोई पोस्ट पढ़ते हैं तो वह पोस्ट किसी tag या किसी category के साथ जुड़ा हुवा होता है तो इसी जुड़ाव को बनाए रखनें में यह table सहायता करती है |
wp_postmeta
इस टेबल में WordPress post, pages, और custom post types की meta information store होती है, जैसे आप किसी पेज को बनाते हैं तो उसको display करनें के लिए कोनसे template का इस्तेमाल करते हैं इस तरह की सभी जानकारियां इस टेबल में store होती है |
wp_posts
इस टेबल में WordPress की सभी posts, pages, revisions और custom post types का डेटा store होता है |
wp_term_taxonomy
यह टेबल wp_terms के अंदर की गयी entries को describe करती है |
wp_usermeta
WordPress website में जितने भी register user हैं उन सभी का meta data इस टेबल में store होता है |
wp_terms
WordPress एक powerful taxonomy system है जहाँ हम अपने content को सही तरीके से organize कर सकते हैं | अलग-अलग taxonomy items को terms कहा जाता है |
WordPress की किसी भी post में category और tags का इस्तेमाल किया हुवा डेटा इसी table में store होता है |
wp_termmeta
अगर कोई developer custom taxonomies का इस्तेमाल करता है तो वह इस टेबल में custom taxonomies की terms के तहत custom metadata store कर सकता है |
wp_comments
जैसे की नाम से ही पता चल रहा है, इस table में WordPress comment हैं, इसमें author name, url, email, comment आदि को store किया जाता है |
WordPress SEO के लिए अच्छी plugins कोनसी है?
WordPress के SEO के लिए कुछ plugins सबसे ज़्यादा popular है |
- Rank Math
- Yoast SEO
- All in One SEO Packs
- The SEO Framework
WordPress plugin क्या है?
WordPress एक CMS pletform है जिसमें सीमित के option बनाए हुए हैं सभी options को हम admin से control कर सकते हैं जिससे अगर client चाहे तो वो भी changes कर सकता है |
WordPress plugin का काम है WordPress Dashboard में नए options add करना, जिस काम के लिए हम plugin लेते हैं उसी काम से सम्बंधित option add होते हैं |
अगर आसान भाषा में बात करें तो WordPress plugin योग्य developers द्वारा लिखा गया code है जिसकी सहायता से wordpress में नयी functionality add की जाती है ओर मोज़ुद functionality में विस्तार किया जाता है |
WordPress की सुरक्षा कैसे करें?
WordPress security की अगर बात करें तो यह सबसे ज़्यादा ध्यान देनें का विषय है इसलिए इसके बारे में ध्यान से पढ़ें |
WordPress security के लिए कुछ महत्वपूर्ण point है जिनकी सहायता से WordPress साइट की सुरक्षा की जा सकती है, नीचे पोईंट दिए गए हैं |
- WordPress को हमेशा update रखें,
- मज़बूत username ओर मज़बूत password रखें,
- अच्छी होस्टिंग लें,
- लॉगिन url को बदल लें,
- सुरक्षा के लिए एक अच्छी plugin की सहायता लें जैसे Wordfence Security,
- SSL/HTTPS सर्टिफ़िकेट ज़रूर लें,
- Login Attempts को सीमित करें,
- Two Factor Authentication लगाएँ,
- WordPress Database Prefix को बदलें,
- WordPress Login Screen पर एक सुरक्षा प्रश्न को लगाएँ |
WordPress में custom field क्या है?
WordPress के किसी पेज या पोस्ट में additional information add करने के लिए custom field की ज़रूरत होती है वैसे WordPress का default custom field का function होता है लेकिन उसकी कुछ सीमाएँ हैं |
WordPress के default custom field के अलावा हम plugin के ज़रिए भी custom field का उपयोग कर सकते हैं जैसे ACF(Advance Custom Field) plugin.
WordPress template क्या है?
WordPress template सिर्फ़ single page की डिज़ाइन होती है ना की पूरी website की डिज़ाइन | wordpress की एक website में कितने भी template हो सकते है उसकी कोई limit नहि है |
Standard WordPress theme लगभग एक ही तरह के template का इस्तेमाल करती है जैसे की archive.php सभी post की list बनाकर display करता है |
ठीक इसी प्रकार single blog posts को display करने के लिए single.php का इस्तेमाल किया जाता है | जिस तरह Standard WordPress theme इस तरह के template बनाते हैं उसी प्रकार हम भी खुद के custom template बना सकते हैं जैसे की custom post type.
WordPress Theme के लिए सबसे ज़रूरी फ़ाइलें कौनसी है?
एक proper working थीम के लिए 2 ज़रूरी फ़ाइलें है
index.php
style.css
इन दो फ़ाइलों के बिना एक proper थीम नहिं बनाई जा सकती है |
Gutenberg क्या है?(What is Gutenberg)
WordPress Gutenberg एक कोड नाम रखा गया है block based editor का जो की WordPress के पाँचवे version में आया था | WordPress के पाँचवे version में classic editor को हटा कर block based editor को replace कर दिया था और यह अब तक चल रहा है |
WordPress 6 में नया क्या है?(What’s new in WordPress 6)
WordPress 6 का यह version एक major update था जिसमें काफ़ी कुछ सुधार गया है ओर काफ़ी नयी चीजें भी add की गयी है, जिनके बारे में नीचे आप पढ़ सकते हैं |
- Switch your entire theme style with a single click.
- Edit More Theme Templates
- Export Block Theme with changes
- New Blocks
- Choose Page Pattern
- Block Locking
- Easier Text Selection in Multiple Blocks
- Group and Row Block Responsive
- Select Multiple Blocks in List View
- Spacing for Gallery Images
- Accessibility Improvements
इस तरह से और भी नया है जिसके बारे में आप WordPress 6.0 Feature in Hindi की इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं |
WordPress में Post Status क्या है?
default WordPress में आठ पोस्ट status होते हैं बाक़ी तो थीम पर निर्भर करता है की थीम नें कितने status का option दिया है |
- Publish
- Future
- Pending
- Draft
- Private
- Trash
- Auto-Draft
- Inherit
Default WordPress sitemap URL?
WordPress 5.5 core update में एक नयी sitemap Functionality add की गयी है, और इसे लगाने या देखने के लिए https://your-website.com/wp-sitemap.xml लिखना होगा |
WordPress Child Theme क्या है?
What Is a Child Theme in WordPress? – WordPress Child Theme एक sub-theme होती है जो अपनीं parent के look, feel, और functions को अपनें अंदर समा लेती है जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है की Child Theme में किया गया काम एक तरह से fix रहता है जब तक की उसको हटाया ना जाए | अगर parent थीम में अपडेट भी आए तो भी Child Theme में किए गए काम को कोई problem नहीं होती है |
WordPress Child Theme बनानें के लिए required फाइलें कोनसी है?
- style.css की फाइल
- function.php की फाइल
WordPress Locally के लिए आपके सिस्टम में क्या-क्या आवश्यकताएँ होनी चाहिए?
- Database – MySQL 5.0 या इससे ऊपर होना चाहिए.
- एक वेब सर्वर होना चाहिए जैसे – WAMP (Windows), LAMP (Linux), XAMP (Multi-platform), MAMP (Macintosh)
- Operating System – Cross-platform होना चाहिए.
- सिस्टम में ब्राउज़र सपोर्ट होना चाहिए जैसे Firefox, Google Chrome, Safari, Opera आदि
- PHP 5.2 या इससे ऊपर होनी चाहिए
अगर कोई सिस्टम ऊपर दी गई Requirements को पूरा करता है तो उसमें वर्डप्रेस को आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है.
WordPress में Hooks क्या होते हैं?
WordPress hook यूजर को original file में चेंज किए बिना किसी भी थीम या प्लगइन में कस्टम काम करने की आज़ादी देता है जिसके कारण किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में कस्टम काम करना काफ़ी आसान हो जाता है.
WordPress के Hooks को परिभाषित करें?
Hooks दो प्रकार के होते हैं:
Action hooks – Action Hook आपको एडिशनल कोड को किसी दूसरे Function में डालने की अनुमति देता है.
Filter hooks – Filter Hook आपको किसी पोस्ट के अंत में कंटेंट या फिर Text को जोड़ने की अनुमति देता है.
WordPress interview question and answer Conclusion
आशा है दोस्तों WordPress interview question के इस आर्टिकल से आपकी help हुई होगी, WordPress interview question ओर भी है तो अगर आप comment करते हैं तो आपको इससे जुड़ा ओर भी आर्टिकल पढ़ने को मिलेगा |
अगर आपको आज का आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करें |
useful information total basic information for beginners
Thank You aasha
Thank you so much for your sharing nice information.
Thank You Shivam
Thank you so much for your information
Thanks Harsh