Javascript Array : जावास्क्रिप्ट एरे का इस्तेमाल और तरीक़े

अभी के समय में javascript एक काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषाओं में से एक है क्योंकि इसके ज़रिए आप किसी भी प्रकार की वेब एप्लीकेशन और मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं लेकिन सभी भाषाओं की तरह पहले base मज़बूत होना चाहिए, Javascript Array के इस आर्टिकल में आपका एरे का टॉपिक क्लियर होने वाला है |

इस आर्टिकल को आप अगर शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं तो फिर आपको किसी दूसरी जगह पढ़ने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि बेसिक आपका इस आर्टिकल से हो जाएगा और फिर अगर आप काम करते हैं तो advance आपको धीरे-धीरे करते रहना है |

Javascript Array

जावास्क्रिप्ट में आपने variables के बारे में तो ज़रूर पढ़ा होगा तो आप जानते हैं कि varibles का काम है value को स्टोर करना तो अगर आपको कोई ये कहे कि एक ही वेरिएबल में अलग-अलग वैल्यू को स्टोर करना है तो आपका क्या जवाब होगा?

हाँ जी एरे का यही काम होता है एक variable के अंदर multiple वैल्यू को स्टोर करना यानी की आप एक variable define करोगे और उस वेरिबल में एक से ज़्यादा वैल्यू को रख सकते हैं जो की लगभग सभी प्रोग्रामिंग भाषा में होता ही है |

एरे के इस्तेमाल से डेवलपर को काफ़ी ज़्यादा सहूलियत होती है काम करने में जो की कम समय में ज़्यादा काम देने का एक हिसा है अब ऐसे कैसे होता है इसके बारे में आगे गहराई से लिखा गया है आप बस आराम से पूरे आर्टिकल को पढ़ते जाए आपको अपने-आप ही सभी सवालों के जवाब मिल जाएँगे |

एरे को लिखने का syntex कुछ इस प्रकार से है जो की काफ़ी आसान है []

जावास्क्रिप्ट एरे एक object है जिसमें एक से ज़्यादा वैल्यू को रखा जाता है अगर आपको object के बारे में जानकारी नहीं है तो एक बार आपको इसके बारे में ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यही वो टॉपिक हैं जो एक डेवलपर को बेहतर बनाती हैं |

एरे का इस्तेमाल क्यों करें?

एरे को उपयोग करने के पीछे बहुत बड़ा कारण है जिसको हम एक उदाहरण के ज़रिए समझने की कोशिश करते हैं |

एक बार के लिए आप मान लो कि आप एरे के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और इस समय अगर आपसे कोई कहे कि हमें 4-5 फलों के नाम की वैल्यू को स्टोर करना है तो आप कैसे करोगे?

let firsFrut = "Apple";
let secondFrut = "Banana";
let thirdFrut = "Mango";

अगर आप भी कुछ इस तरह से करने का सोच रहे हैं तो यह सही तरीक़ा नहीं होता क्योंकि ये तो सिर्फ़ तीन ही फलों के नाम हैं तो आसान है ऐसा करना पर अगर सोचो की ये तीन की जगह तीन हज़ार होते हैं तो इस तरह करना काफ़ी मुस्किल और समय लेने वाला काम हो जाएगा |

इस तरह की दुविधा से बचने के लिए एरे का काफ़ी महत्वपूर्ण योगदान होता है इसके लिये हम एरे की सहायता से एक ही वेरिएबल के अंदर अलग-अलग फलों के नाम रख सकते हैं फिर चाहे वो तीन हो या तीन-हज़ार, इसके अलावा आप किसी भी एलिमेंट की वैल्यू को भी निकाल सकते हो इसकी index से और एरे की index हमेशा 0 से शुरू होती है |

let fruits = ["Apple", "Banana", "Mango"];
console.log(fruits[1]); 
// Output: Banana

एरे लिखने के तरीक़े?

एरे लिखने के कई तरीक़े हैं और यह तरीक़े आप ज़रूर सीखने चाहिए ताकि किसी और का कोड किया हो उसमें आप आसानी से अपना कोड लिख पाएँ, इसके अलावा आपको यह पता होता चाहिए कि यह काम कैसे करता है क्योंकि तरीक़े ज़रूरत के हिसाब से कई बार बदलने भी पड़ते हैं |

1 – सबसे ज़्यादा काम में लिया जाने वाला तरीक़ा:

let fruits = ["Apple", "Banana", "Mango"];

2 – दूसरा तरीक़े को Constructor भी कहते हैं

let fruits = new Array("Apple", "Banana", "Mango");

3 – ये है तीसरा तरीक़ा जिसमें एक ख़ाली एरे डिफाइन करके बाद में वैल्यू ऐड की जाती है |

let fruits = [];
fruits[0] = "Apple";
fruits[1] = "Banana";

इनके अलावा और भी तरीक़े हैं जिनके बारे में आप wikipedia पर english भाषा में पढ़ सकते हैं |

Leave a Comment