क्या आप जानते हैं Domain kya hai, Domain name kya hai ?
दोस्तों अगर आप अभी beginner हैं तो आपनें किसी ना किसी से सुना होगा की एक website को चलानें के लिए या website को इंटरनेट पर दिखानें के लिए डोमेन की ज़रूरत होती है |
beginner जो हैं उनको डोमेन की ज़्यादा जानकारी ना होने के कारण वे कन्फ़्यूज़ रहते हैं वे समझते हैं की डोमेन ओर होस्टिंग एक ही होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है |
डोमेन ओर होस्टिंग अलग-अलग होते हैं एक नहीं होते हैं ओर इनके अलग-अलग प्रकार होते हैं जिनके बारे में आज के आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे |
दोस्तों आज के आर्टिकल में आज आप सीखोगे की Domain name kya hai ? ओर ये कैसे काम करते हैं, इसलिए आज के आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें |
Domain kya hai(What is domain)
दोस्तों डोमेन एक पते(address) की तरह होता है जिसका प्रयोग हम website को ढूंढने के लिए करते हैं |
आसान भाषा में बात करें तो अगर website एक घर है तो डोमेन उस घर का पता होगा | जिस प्रकार हर घर का पता होता है जिसके कारण किसी दूसरे इंसान को घर ढूंढने में आसानी होती है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर हर website का एक पता होता है जिसे डोमेन कहा जाता है ओर इस डोमेन के ज़रिए website को ढूंढने में आसानीं होती है |
Domain name kya hai(What is a Domain Name?)
जैसे कि आपनें ऊपर पढ़ा है की डोमेन एक पते की तरह है जिसके ज़रिए हम अपनीं पसंदीदा website को खोजते हैं |
तो चलिए दोस्तों इसके बारे में ओर detail से बात करते हैं
जैसे कि दोस्तों आपको पता ही होगा या आपनें कभी सुना होगा की internet एक जाल है जिसमें हर कम्प्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं ओर प्रत्येक कम्प्यूटर दूसरे कम्प्यूटर के साथ communicate(संचार) कर सकता है |
इस internet के जाल में लाखों-करोड़ों कम्प्यूटर हैं तो आपनें कभी सोचा है कि इन कम्प्यूटर की पहचान कैसे की जाती है |
कम्प्यूटर की पहचान करनें के लिए प्रत्येक कम्प्यूटर का अलग-अलग पता होता है जिसे हम IP address के नाम से जानते हैं | IP address संख्याओं की चैन होती है जिसमें प्रत्येक कम्प्यूटर की अलग-अलग संख्या होती है जिससे किसी विशेष कम्प्यूटर को पहचाननें में आसानिं होती है |
IP address कुछ इस प्रकार का होता है |
192.123.42.9
इस तरह की संख्या को याद रखना आसान बिल्कुल भी नहीं है तो आप एक बार सोचिए की अगर वेबसाइटों का पता ये संख्या होती तो क्या होता ओर अगर हमें किसी अच्छी website पर जानें के लिए इस तरह की संख्याओं को टाइप करना पड़ता तो क्या होता |
ये सब सोचनें में भी मुस्किल लग रहा है तो करनें में ओर ज़्यादा मुस्किल होती ओर ये एक बड़ी समस्या बन जाती |
इसी समस्या के समाधान के तौर पर Domain name का आविष्कार किया गया जिसके चलते आज हम अच्छी website को उसके नाम से जानते हैं ना की किसी नम्बर से जैसे कि मेरी website का डोमेन नाम webtutorialhindi.com
उम्मीद है दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Domain name kya hota hai. अगर फिर भी समझ ना आए तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें –
डोमेन नाम कैसे काम करता है ?(How Domain Names Actually Work?)
(How Domain Names Actually Work ?) इसको समझनें से पहले आपको एक बात समझनीं होगी की हर website की files किसी ना किसी कम्प्यूटर में स्टोर होती है जिसे हम server भी बोलते हैं जो 24 घण्टे चालू रहता है इसके अलावा डोमेन को सर्वर पर पोईंट भी किया जाता है |
जब आप अपनें ब्राउज़र में डोमेन नाम सर्च करते हैं तो ब्राउज़र सबसे पहले global network को request भेजता है जो Domain Name System (DNS) बनाता है |
ये सर्वर डोमेन नाम से जुड़े सर्वर को ढूंढते हैं ओर name server को आगे request भेजते हैं, ओर ये name servers कम्प्यूटर ही होते हैं जो होस्टिंग company के द्वारा manage किए जाते हैं |
उसके बाद होस्टिंग कम्पनी आपकी request को उन कम्प्यूटर तक भेजती है जहाँ आपकी website का डेटा(Files) स्टोर है |
इन कम्प्यूटरों को वेब सर्वर कहा जाता है, इन वेब सर्वरों में special software इंस्टॉल होते हैं जैसे अपाचे, Nginx.
तो दोस्तों ब्राउज़र में डोमेन हिट करनें के बाद request वेब सर्वर के पास जाती है ओर ये वेब सर्वर पेज से सम्बंधित जानकारी को वापस ब्राउज़र के पास भेजते हैं ओर अंत में हमें ब्राउज़र में output दिखाई देता है |
उम्मीद है दोस्तों Domain name kya hai ओर ये कैसे काम करता है इन सवालों के जवाब आपको मिल गये होंगे |
Domain name kya hai के आर्टिकल में आपनें ये तो जान लिया की डोमेन क्या है ओर डोमेन कैसे काम करता है लेकिन क्या आपनें कभी सोचा है की ये .com क्या है .in क्या है ओर .org क्या है आदि |
दोस्तों ये सब डोमेन के प्रकार होते हैं जिनके बारे में अब हम बात करनें वाले हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें, क्योंकि अगर आप अंत तक नहीं पढ़ते हैं तो हो सकता है आप अच्छी जानकारी से वंचित रह जाएँ |
डोमेन के प्रकार (Types of domain)
दोस्तों डोमेन नाम कई अलग-अलग एक्सटेंशन में मिलता है जैसे .com, .net, .org, .in, .io आदि | ये डोमेन के प्रकार होते हैं जिनके बारे में अब हम बात करनें वाले हैं |
इसके अलावा एक ओर बात अगर आप भी डोमेन नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मेरी हमेशा एक ही सलाह होगी की आप .com एक्सटेंशन वाले डोमेन का ही चुनाव करें | .com के फ़ायदे हैं जिसके बारे में आगे आप पढनें वाले हैं |
आइए दोस्तों अब डिटेल से बात करते हैं डोमेन के प्रकार के बारे में |
- TLDs (Top-Level Domains)
- ccTLD (Country code top-level domains)
- sTLD (Sponsored Top Level Domain)
TLD (Top-Level Domains)
Top-Level Domains सामान्य डोमेन extensions हैं जो डोमेन नाम की लिस्ट में सबसे ऊपर है वैसे तो काफ़ी सारे डोमेन आते हैं TLD में लेकिन सबसे ज़्यादा popular (6) डोमेन हैं |
दोस्तों 1985 में Internet Assigned Numbers Authority (IANA) नें 6 top-level domain name जारी किए थे जिनमें शामिल हैं
- .com
- .net
- .edu
- .org
- .mil
- .gov
ccTLD (Country code top-level domains)
ccTLD या Country code top-level domains में वे डोमेन आते हैं जो किसी देश-विशेस के लिए होते हैं |
ccTLD डोमेन country code extension के साथ ख़त्म होते हैं जैसे:- .in (भारत) के लिए, .uk(यूनाइटेड किंगडम के लिए), जर्मनी के लिए .de, .au (ओस्ट्रेलिया) आदि |
इस तरह के डोमेनों का प्रयोग उन वेबसाइटों के लिए किया जाता है जो किसी विशेस देश की ऑडीयन्स को target करती हैं |
sTLD (Sponsored Top Level Domain)
sTLD (Sponsored Top Level Domain) वे डोमेन होते हैं जो किसी community को represent करते हैं जैसे कि .gov, .edu, .mil आदि |
दोस्तों आज के आर्टिकल Domain name kya hai में आपनें सिखा की Domain name kya hai ये कैसे काम करता है ओर डोमेन के प्रकार |
दोस्तों आप इन domains को देख सकते हैं Popular website पर
Conclusion
ऊम्मीद है दोस्तों Domain name kya hai का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ओर helpful लगा होगा ओर डोमेन नाम से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिले होंगे |
इस आर्टिकल को पढनें के बाद अगर ओर कोई सवाल है आपके मन में तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं ज़रूर आपके सवालों के जवाब दूँगा |
आर्टिकल को अंत तक पढनें के लिए सभी का धन्यवाद…
Domain name से जुड़े सवाल और जवाब
नीचे आप डोमेन नाम से जुड़े सवाल देख सकते हैं.
डोमेन कैसे बनता है?
एक डोमेन नाम रजिस्ट्रार के साथ रजिस्टर करके एक डोमेन बनाया जाता है. रजिस्ट्रार पहले यह चेक करता है कि यूजर ने जो डोमेन नाम रजिस्टर किया है वो उपलब्ध है या नहीं अगर है तोह मालिक एक निर्धारित अवधि के लिए डोमेन रजिस्टर करने के लिए शुल्क का भुगतान कर सकता है, आमतौर पर यह एक साल का होता है.
एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद, डोमेन का उपयोग किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए किया जा सकता है।
डोमेन नाम कौन जारी करता है?
डोमेन नाम डोमेन नाम रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए जाते हैं, जो ऐसे संगठन हैं जिन्हें इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) या कंट्री-कोड टॉप-लेवल डोमेन (ccTLD) रजिस्ट्री द्वारा मान्यता प्राप्त है। ये संगठन डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को बनाए रखने और डोमेन नाम के पंजीकरण और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं। जब कोई व्यक्ति या संस्था एक डोमेन नाम पंजीकृत करना चाहता है, तो वे रजिस्ट्रार के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं.