HTML interview questions in hindi 2025

दोस्तों काफ़ी freshers और experienced लोग जो काफ़ी अच्छी-अच्छी प्रोग्रामिंग भाषाएँ सीख लेते हैं लेकिन जो सबसे basic भाषा होती है उसके बारे में उन्हें गहराई से पता नहीं होता है जिसके कारण इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के chances बढ़ जाते हैं |

लेकिन आज के आर्टिकल HTML interview questions में आप लेटेस्ट 2025 के अनुसार प्रश्न उत्तर पढ़ने वाले हैं जिससे आपका इंटरव्यू clear होने की संभावना बढ़ सकती है |

HTML interview questions in hindi

दोस्तों HTML कोई छोटी भाषा नहीं है काफ़ी बड़ी भाषा मानी जाती है क्योंकि एक वेब पेज का आधार HTML से ही तैयार किया जाता है, नीचे आप 2025 के TOP HTML interview questions के बारे में पढ़ने वाले है, और इस आर्टिकल में मैंने वो सभी प्रश्न जोड़े हैं जो की basic, Intermediate और advance सभी के लिए काफ़ी useful साबित होंगे |

Basic HTML Questions in hindi

HTML क्या है?

HTML एक basic भाषा है जो की वेब कंटेंट का layout, structure तैयार करता है इसमें element की सीरीज होती है जिसको टैग के नाम से भी जाना जाता है जो की किसी वेब पेज का layout और structure तैयार करता है |

HTML tags क्या है?

Tags browsers को को यह instructions देते है की कंटेंट किस तरीके से ब्राउज़र पर डिस्प्ले होना है और किसी भी HTML पेज का लेआउट तैयार करने के लिए tags का इस्तेमाल किया जाता है जो कि < > से शुरू होता है और </ > से ख़त्म होता है, इस प्रकार के tags को starting और closing tags भी कहते हैं और इसके अलावा self closing tags भी होते हैं जो की एक ही जगह start होते हैं और उसी जगह close होते हैं जिसको कुछ इस प्रकार लिखा जाता है < />

Starting और closing tag: <h1></h1>
Self-closing tag: <img />

HTML elements क्या है?

अगर कोई टैग open और close है तो उसे सिर्फ़ टैग कहा जाता है लेकिन जब उस के अंदर कोई कंटेंट है तो उसे फिर elements कहा जाता है |

<h1>Web Tutorial Hindi</h1>

जैसे की यह टैग start हो रहा है ओर close हो रहा है लेकिन इसके अंदर कंटेंट भी है जो की ब्राउज़र में display होना है तो इसे एक element कहा जाएगा |

Attributes क्या है?

Attributes HTML tag को अतिरिक्त जानकारी प्रदान करता है जिसकी सहायता से browser को tag के साथ अधिक जानकारी मिलती है कंटेंट के बारे में जैसे की <img> एक टैग है लेकिन इसमें src attribute जोड़ा जाता है जो कि browser को यह बताता है कि इस इमेज का source कहा है |

<img src=”your-image-path”>

HTML document का Structure समझाइए

<!DOCTYPE html>
<html lang="en">
<head>
  <meta charset="UTF-8">
  <meta name="viewport" content="width=device-width, initial-scale=1.0">
  <title>Document</title>
</head>
<body>
  
</body>
</html>

<!DOCTYPE html> का क्या role है?

अगर technical term में बात करें तो यह कोई tag नहीं है यह एक information है जो की browser को यह बताती है कि यह document HTML 5 में लिखा गया है और उसके हिसाब से ब्राउज़र कंटेंट को डिस्प्ले करता है |

HTML की फुल फॉर्म क्या है?

HTML की फुल फॉर्म होती है हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hypertext Markup Language)

Inline ओर block level tags क्या होते हैं?

inline tags: inline tag वो tag होते हैं जो की एक ही लाइन में शुरू होते हैं और एक ही लाइन में रहते हैं जब तक की उन्हें width मिलती है |

block level tags: block level tags वो टैग होते हैं जो की एक के बाद दूसरी लाइन से शुरू होते हैं जैसे की अगर दो paragraph हैं वो default एक लाइन में नहीं आ सकते हैं क्योंकि उनका डिफ़ॉल्ट nature block level का होता है |

इनके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल inline और block level elements भी पढ़ सकते हैं या w3school से भी पढ़ सकते हैं |

Intermediate HTML Questions in hindi

HTML Meta tags क्या होते हैं और इनका इस्तेमाल क्या है?

Meta tags html document में head tag के अंदर लिखे जाते हैं जिनका purpose होता है मेटा डेटा की जानकारी देना जैसे की author के बारे में पूरे डॉक्यूमेंट के बारे में आदि यह जानकारी SEO के लिया काफ़ी इस्तेमाल की जाती है ओर इस जानकारी को सर्च इंजन पढ़ते हैं जिससे वेब पेज को रैंक करने में मदद मिलती है |

HTML <link> tag और <a> टैग में क्या अंतर है?

किसी external फाइल को HTML के document में जोड़ने के लिए <link> टैग का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की अगर कोई CSS की फाइल जोड़नी है तो उसे हम <link> tag की सहायता से जोड़ सकते हैं |

<a> टैग जिसे हाइपरलिंक कहा जाता है जो कि यूजर को एक पेज से दूसरे पेज में जाने के लिए सहायता करता है |

HTML semantic elements क्या है?

semantic elements काफ़ी यूजफुल माने जाते हैं और semantic elements के ज़रिए यह पता लगाया जा सकता है की इनके अंदर क्या कंटेंट होने वाला है जैसे की <header>, <article>, <section>, <nav> आदि |

semantic elements का SEO के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण role माना जाता है |

HTML free tags क्या है?

free tags वो tag होते हैं जिनको पढ़ कर यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है की इनके अंदर किस प्रकार का कंटेंट है तो इन्हें free tags या non-semantic elements कहा जाता है जैसे की <div>, <span> आदि |

Advance HTML Questions in hindi

HTML forms में GET और post methods में क्या अंतर है?

GET: forms में GET method के ज़रिए डेटा URL के जैसे भेजा जाता है जो कि बड़े और sensitive data के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है |

Post: post method के ज़रिए डेटा request body में भेजा जाता है जो कि बड़े और sensitive data के लिए सुरक्षित माना जाता है |

HTML 5 के नए input types कौनसे है?

HTML 5 में कई नए input के types जुड़े हैं जैसे कि –

  • email
  • tel
  • url
  • date
  • datetime-local
  • range
  • color

HTML forms में required attribute क्या है?

यह एचटीएमएल में built-in form validation का feature है जो की बिना इनपुट में कुछ भरे सबमिट नहीं करने देता है |

<input type="text" name="username" required>

आप कैसे ensure करते हैं कि आपका HTML code सभी users के लिए सही है?

इसके लिए कई चीजों का ध्यान रखना होता है जिनके बारे में नीचे कुछ पॉइंट लिखे गए है,

  1. semantic HTML tags का उपयोग जिससे html document के structure में सुधार हो सके |
  2. images के लिए alt, videos के लिए caption और ARIA roles आदि जोड़ना |
  3. सटीक text कलर और background का उपयोग करना जिससे user की readability में सुधार हो सके |
  4. proper heading structure का इस्तेमाल करना |
  5. forms के साथ सही लेबल और validation messages को जोड़ना |

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने basic से लेकर advance html interview questions तक पढ़े हैं और उम्मीद है की इन सभी प्रश्नों से आपके interview में help मिलेगी, इनके अलावा अगर आपके ख़ुद के कोई सुझाव हो तो आप comment जरूर करें |

Leave a Comment