ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें | How to use ChatGPT in hindi

How to use ChatGPT in hindi – इसका इस्तेमाल आज दुनिया भर में हो रहा है जिसका कारण है ChatGPT एक चैटबोट है और यह आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करता है.

अगर अपने अभी तक ChatGPT का इस्तेमाल नहीं किया है तो इसको एक बार ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके काफ़ी सारे काम आसान होने वाले हैं.

ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use ChatGPT in hindi)

How to use ChatGPT in hindi – इसका इस्तेमाल करना काफ़ी आसान और सरल है बस आपको अपनी भाषा में सवाल पूछना होता है और ChatGPT उसका जवाब काफ़ी जल्दी और सवाल से संबंधित देता है.

अगर आपको नहीं पता है कि ChatGPT का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो नीचे दी गई जानकारी को फॉलो ज़रूर करें.

  1. openai की वेबसाइट पर जाएँ
  2. साइन अप करें
  3. अपनी ईमेल डालें
  4. अपना पासवर्ड डालें
  5. ईमेल को verify करें
  6. अपना नाम डालें
  7. फ़ोन नंबर डालें और वेरीफाई करें
  8. और ChatGPT का इस्तेमाल करें.

ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको जाना है openai की वेबसाइट पर और इसके banner पर आपको TRY CHATGPT का बटन दिखाई देगा जहाँ पर आपको क्लिक करना है.

उसके बाद आपको login और signup का बटन दिखाई देगा जहां आपको signup पर क्लिक करना है.

how-to-use-chatgpt-in-hindi

इसके बाद आपको next स्क्रीन पर ईमेल डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको अपनी ईमेल डालनी है.

how-to-use-chatgpt-in-hindi

ईमेल डालने के बाद आपको strong पासवर्ड डालने हैं.

how-to-use-chatgpt-in-hindi

पासवर्ड डालने के बाद आपको अपनी ईमेल वेरीफाई करने के Open Gmail के बटन पर क्लिक करना है और अपनी ईमेल चेक करनी हैं, अगर यदि आपके पास कोई ईमेल ना आये तो Resend email पर click कर सकते हैं ईमेल आपको receive हो जाएगी.

how-to-use-chat-gpt

Gmail account खुलते ही आपको Verify email address के बटन पर क्लिक करना है.

chatgpt-ka-istemal-kaise-kare

आगे आपको अपना नाम डालना है और अगर आप चाहें तो अपनी organization का नाम भी डाल सकते हैं यह field भरना अनिवार्य नहीं है.

अपना नाम भरने के बाद आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है.

chatgpt-use-in-hindi

Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फ़ोन नंबर डालने होंगें और उस नंबर पर एक authentication code send होगा जिसको verify करने के लिए आपको डालना होगा.

chat-gpt-code

ऊपर बताये गये सभी steps को अगर आप ध्यान से फॉलो करते हैं तो आपको chatGPT का chat box दिखाई देगा जहां आप कोई भी सवाल लिख सकते हैं और ऊपर chatbot से दिये गये जवाब को पढ़ सकेंगे.

how-to-use-chatgpt-in-hindi

Conclusion

ChatGPT को आप कोई भी सवाल लिखते हैं तो यह आपको helpful और informative response देगा लेकिन कई-कई बार यह 100% सही जवाब नहीं देता है क्योंकि अभी तक यह टेस्टिंग perpas में चल रहा है, भविष्य में ज़रूर यह 99.9% सही जवाब देगा.

6 thoughts on “ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें | How to use ChatGPT in hindi”

  1. Υour style is really uniqᥙe compared to other people I have read stuff from.
    І appreciate you for posting when you’ve got the opрortunity, Guess
    I’ll just bookmark tһis website.

    Reply
  2. Мy brother recommended I might like this website. He was entirely right.
    This post trulʏ made my day. You cаnn’t imagine simplу һow much time I had spent for this info!

    Thanks!

    Reply
  3. I am not sure wherе you’rе getting your infoгmation, but greаt tߋpic.
    I needs to spend ѕome time learning much more or understanding more.
    Ꭲhanks for еxcellent information Ӏ wаѕ looking for this information for mу mission.

    Reply

Leave a Comment