क्या आप अपनीं WordPress website के login पेज को customize करना चाहते हैं, (Customize WordPress Login Page)
अगर आप कोई WordPress membership site चला रहे हैं या फिर कोई WordPress blog website चला रहे हैं और आपनें अलग-अलग users को author account दे रखें हैं तो इस condition में login पेज काफी user को दिखाई देता है,
अगर एक से ज्यादा user आपके login पेज को देखते हैं तो उस condition में आप better user experience के लिए अपनें WordPress login पेज को customize जरुर करना चाहोगे |
better user experience को ध्यान में रखते हुए Customize WordPress Login Page In Hindi का आर्टिकल लिखा गया है | आज के आर्टिकल में आगे बात करेंगे की कैसे हम default WordPress login page को customize कर के अपनें अनुसार डिजाईन कर सकते हैं |
WordPress Login Page customization में हम WordPress का default logo हटाकर अपना custom logo add कर सकते हैं और login form का background change कर सकते हैं और इसके आलावा font color आदि को अपनें या अपनीं थीम के अनुसार change कर सकते हैं |
WordPress Login Page Customize करनें के लिए कुछ steps को follow करना होगा जो आप आगे पढनें वाले हैं, इसलिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए |
WordPress Login Page Customize क्यों करें ?
लगभग लोगों के मन में एक normal प्रश्न जरुर उठता है की आखिर हम WordPress Login Page Customize क्यों करें ? इससे हमें क्या फायदा होगा और अगर फायदा होगा तो किस तरह से होगा ?
पहले हम बात करें WordPress के default login पेज की तो आपको पता ही होगा कुछ इस प्रकार दिखाई देता है –
अब अगर बात करें customize की तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे – अगर आपका client चाहता है की उसे default login पेज नहीं चाहिए, उसकी जगह custom डिजाईन चाहिए तो उस case में आपको WordPress का Login Page Customize करना होगा |
इसके आलावा अगर आप अपनें client को Happy Feel करानें के लिए भी customization कर सकते हैं |
यहाँ तक हमनें बात की है अपनें और अपनें client के नजरिये से लेकिन customize के main कारण और फायदे की बात नहीं की, तो अब करते हैं |
दोस्तों अगर आपकी website में एक से ज्यादा author accounts हैं या फिर आपके पास एक से ज्यादा member हैं जो WordPress login करते हैं तो उस case में अगर आपनें WordPress login पेज को customize कर रखा है तो उससे user experience बढ़ेगा और साथ में आपकी website पर लोगों का trust भी बढ़ेगा |
Customize WordPress Login Page
दोस्तों login पेज को हम 2 तरीकों से customize कर सकते हैं –
- customize WordPress login page without plugin (code)
- customize WordPress login page with plugin
customize WordPress login page without plugin (code)
इस method में आपको logo, background, font color सभी manual add करनें होते हैं, जिसके लिए आपको फाइल में जाकर custom CSS का code लिखना होगा |
Change WordPress login logo without plugin
पहले आपको अपना custom logo upload करना है media library में (Go to Media » Add New),
उसके बाद आपको logo image का path copy करना है –
Must Read–
अब आपको निचे दिए गए code को pest करना है थीम की function.php में –
//ADD CUSTOM LOGO FOR LOGIN PAGE
function add_admin_login_page_logo() {
?>
<style type="text/css">
body.login div#login h1 a {
background-image: url(your logo image path);
background-size: cover;
height: 150px;
border-radius: 50%;
width: 47%;
}
html body{
background: #f2f6fc;
}
body.login form{
background: #f6f9ff;
border: 0;
box-shadow: 1px 5px 8px 1px #b6bfcf;
border-radius: 15px;
}
body.login form input{
border: 0;
}
body.login input[type="text"],body.login input.password-input{
background: transparent;
border-bottom: 1px dashed;
}
</style>
<?php
} add_action( 'login_enqueue_scripts', 'add_admin_login_page_logo' );
इस code में हमनें default login पेज के function को over-right किया है अपनें custom function की help से और साथ में डिजाईन के लिए custom CSS का code भी over-right किया है |
custom function और custom CSS add करनें के बाद output कुछ इस तरह नजर आएगा-
दोस्तों अभी तक हमनें बात की है Customize WordPress Login Page without plugin के बारे में और अब हम बात करनें वाले हैं customize WordPress login page with plugin के बारे में,
Customize WordPress Login Page With Plugin
plugin की सहायता से WordPress Login Page को customize करनें के लिए हमें करनीं है एक plugin install जिसका नाम है Custom Login Page Customizer by Colorlib
plugin install होनें के बाद आपको plugin को करना है activate और फिर आपको left साइड में Login Customizer का option नजर आएगा तो simply उस पर करना है click और click करते ही आपको नई विंडो दिखाई देगी कुछ इस तरह से –
इस नई window में आपको left साइड में काफी option दिखाई देंगे जिनके use से आप WordPress के default login page को customize कर सकते हैं अपनें या अपनें client के अनुसार |
Customize WordPress Login Page With Plugin के बारे में आपको google पर काफी आर्टिकल मिल जायेंगे, तो आप उन्हें पढ़ सकते हैं |
Q – WordPress Login Page customize के फायदे ?
A – अगर आपके पास कोई online स्टोर website है या blogging website है या फिर आप किसी को सब्सक्रिप्शन website दे रहे हैं तो इस condition में आपकी website का login पेज attractive होना जरूरी है क्योंकि आपकी website का login पेज आपके आलावा दुसरे लोग भी देख रहे होते हैं |
user experience के लिए और अपनीं marketing करनें के लिए आपको WordPress का Login Page customize करना चाहिए |
Q – WordPress Login Page customize करनें के तरीके ?
A – इसके 2 तरीके हैं पहला तरीका है आप बिना किसी plugin के custom कोडिंग की सहायता से login पेज को customize कर सकते हैं और दूसरा तरीका है आप किसी WordPress plugin की सहायता से login पेज को customize कर सकते हैं | Customize WordPress Login Page के आर्टिकल में आपको detail में दोनों तरीके बताए गए हैं |
इन दोनों तरीकों में सबसे बेहतर तरीका है custom कोडिंग करना क्योंकि अगर हम किसी plugin की सहायता लेते हैं तो उससे website की स्पीड कम हो सकती है और किसी website की स्पीड कम होना अच्छी बात नहीं होती है |
Conclusion
आज के आर्टिकल में आपनें सिखा Customize WordPress Login Page, customize WordPress login page without plugin (code) और customize WordPress login page with plugin
उम्मीद है दोस्तों Customize WordPress Login Page का ये आर्टिकल आपको helpful लगा होगा और पसंद आया होगा अगर आपको ये आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share जरुर करें |
धन्यवाद