WordPress Menu Hindi

WordPress Menu Hindi – दोस्तों एक website का महत्वपूर्ण पार्ट नेविगेशन होता है क्योंकि नेविगेशन के जरिये एक पेज से दुसरे पेज या केटेगरी पर जाना काफी आसान हो जाता है | इसलिए लगभग सभी website मैं आप नेविगेशन मेनू देखते ही हैं |

दोस्तों आप अपनी वर्डप्रेस साइट पर नेविगेशन मेनू जोड़ सकते हैं आसानीं से लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा आपको जो मैं आपको आगे इस आर्टिकल मैं बतानें वाला हूँ इसलिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए |

आगे बढ़नें से पहले आपको पता होना चाहिए की आखिर नेविगेशन मेनू की सही परिभाषा क्या है ?

दोस्तों नेविगेशन मेनू एक website के महत्वपूर्ण लिंकों की लिस्ट होती है जिसको website के उपर वाले पार्ट मैं रखा जाता है ताकि जिससे कोई भी user उस website के बाकि महत्वपूर्ण पेज या पोस्ट को आसानीं से ढूंड सके |

दोस्तों WordPress मैं मेनू बनाना सबसे सरल है जिसमें आप अपनें महत्वपूर्ण पेज, पोस्ट या केटेगरी के मेनू बना सकते हैं और drag and drop से sub-menu भी बना सकते हैं बड़ी आसानीं से, बस आपको सही तरीके और सही location का ज्ञान होना जरूरी है |

WordPress मैं मेनू की location WordPress theme पर निर्भर करती है, इसलिए जरूरी नहीं है की सभी theme मैं मेनू की location के option एक जैसे ही हों इसलिए मेनू की location का चुनाव आपको करना है अपनें प्रोजेक्ट के अनुसार |

Simply add WordPress Menu Hindi

दोस्तों मेनू create करनें से पहले आपको अपनें पेज या पोस्ट create करनें हैं और आप चाहें तो custom लिंक भी add कर सकते हैं जिसके बारे मैं हम आगे बात करनें वाले हैं |

सबसे पहले आपको अपनें WordPress dashboard मैं आना है और Appearance > Menu पर क्लिक करना है |

WordPress-menu

Appearance > Menu पर क्लिक करनें के बाद आपको अपनें मेनू का नाम रखना है जो आप अपनें हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं, बस कुछ गलत नाम मत लिख देना 🤣

wordpress-menu-hindi

इसके बाद आपको create menu के बटन पर क्लिक करना है और आपका menu बन जाएगा |

Menu बनानें के बाद आपको permission मिल जाएगी जिससे आप अपनें महत्वपूर्ण लिंक add कर सकते हो अपनें menu मैं कुछ इस प्रकार से

wordpress-menu-hindi

menu add करनें के बाद आपको menu की location choose करनीं है और save menu पर क्लिक करना है

wordpress-menu-hindi

एक और बात जो मैंने आपको पहले भी बताई थी की menu location के option अलग-अलग theme में अलग-अलग हो सकते हैं, तो आपको अपनें हिसाब से choose करना है |

wordpress-navigation-menu-hindi
Output

दोस्तों जिस तरह से मैंने पेज add किए हैं उसी तरीके से आप WordPress post, WordPress category और custom link add कर सकते हैं, आप एक बार try कर के जरुर देखें जिससे आपको अच्छे तरीके से समझ मैं आएगा |

अब बात करते हैं WordPress dropdown menu के बारे मैं क्योंकि dropdown menu भी काफी important पार्ट है WordPress menu का |

WordPress Drop-Down Menus को कुछ लोग नेस्टेड menu भी कहते हैं इसलिए आपको किसी भी नाम से confuse नहीं होना है |

आप WordPress official post भी पढ़ सकते हैं |

WordPress Drop-Down Menus

दोस्तों WordPress Drop-Down Menus को हम Parent item menu और child item menu से समझ सकते हैं |

WordPress Drop-Down Menus बनानें के लिए आपको एक parent पेज या category select करनीं है उसके बाद आप किसी भी menu के लिंक को माउस से drag करके उस पेज के निचे थोडा right साइड मैं drop करेंगे और drop करते ही आपका sub-menu बन जायेगा इसके आलावा आप इनकी ordering भी कर सकते हैं कुछ इस प्रकार से

WordPress dropdown menu

Output

wordpress-drop-down-navigation-menu-Hindi

इतना ही नहीं आप child item के और भी child item बना सकते हैं, जिस प्रकार हमनें Drop-Down Menus बनाया उसी प्रकार से |

Q – WordPress में कितने menu बनाए जा सकते हैं ?

Ans – जहाँ तक WordPress में menu बनाने की बात है तो कोई limit नहिं है की आप एक या दो मेनू बना सकते हैं, आप जितने चाहे उतने मेनू बना सकते है अपने project के अनुसार |

Q – क्या मेनू बनाने का तरीक़ा एक ही है सभी थीम के अंदर ?

Ans – दोस्तों wordpress के 5.9 update के अंदर block theme आइ, उससे पहले wordpress में classic theme से काम होता था |

wordpress के classic theme में menu बनाने का तरीक़ा अलग है और block थीम में मेनू बनाने का तरीक़ा अलग है |

WordPress menu Hindi Conclusion

WordPress menu Hindi आर्टिकल मैं आपने जाना की menu क्या होता है और WordPress menu कैसे add करें अपनीं website मैं |

उम्मीद है WordPress menu Hindi का ये आर्टिकल आपको helpful लगा होगा अगर ये आर्टिकल आपको helpful लगा हो तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share जरुर करें |

Leave a Comment