Google Adsense Pin Verification कैसे करें

Google Adsense Pin Verification – किसी भी ब्लॉगर या फिर किसी भी यूट्यूबर के लिये सबसे बड़ा earning का साधन होता है Google Adsense और Google Adsense से पैसे कमाने के लिए कई प्रोसेस करनी होती है जिसमें Google Adsense Pin Verification सबसे ज़रूरी प्रोसेस होती है.

इसलिए आज के आर्टिकल में आप पढ़ने वाले हैं की Google Adsense Pin Verification क्या है और इसे कैसे आप successful verify कर सकते हैं और क्या-क्या प्रोसेस होती है इसलिए आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़े.

Google Adsense Pin Verification क्या है?

जैसे की ऊपर आपने पढ़ा की Google AdSense Pin Verification एक प्रक्रिया है, और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे Google AdSense प्रोग्राम का उपयोग करने वाले कोई भी ब्लॉगर, यूट्यूबर या फिर कह सकते हैं कि publisher, इसके address की पुष्टि करता है.

जब किसी भी publisher की कमाई 10$ तक होती है तो गूगल उस publisher के payment address पर एक PIN(Personal Identification Number) भेजता है जो की 6 संख्या का होता है.

Google आपका पिन डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करता है जिसको आपके address तक पहुँचने में दो से चार सप्ताह लग सकते हैं यानी कि 20 से 28 दिनों तक का टाइम लग सकता है.

Google Adsense Pin Verification कैसे करें

Google AdSense के अकाउंट में जैसे ही 10$ होते हैं तो गूगल की तरफ़ से पब्लिशर का payment address verify करने के लिए पिन भेजा जाता है जिसको Google AdSense के अकाउंट में डालना होता है इसके पूरे step आप नीचे पढ़ सकते हैं |

Step 1

जब गूगल डाक के ज़रिए आपके payment address पर पिन भेजता है तो वह एक कागज होता है जिसको ऊपर और साइड से आपको फाड़ना होता है |

Google Adsense Pin Verification

जैसे ही आप इसको फाड़ते हैं तो इसके अंदर राइट साइड में बड़े-बड़े अक्षरों में आपको 6 नंबर की संख्या दिखाई देगी जिसको ध्यान से आपको अपने अकाउंट में डालना है |

Google Adsense Pin Verification kaise kare

इस संख्या को अगर आप ग़लत डालते हैं तो इससे आपको नुक़सान का सामना करना पढ़ सकता है क्योंकि Google Adsense Pin Verification को हम सिर्फ़ तीन बार ही मँगा सकते है |

Step 2

अब आपको Google AdSense के अकाउंट में लॉगिन करना है जहाँ home पर आपको To do का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ पर verify के button पर click करना है |

Google Adsense Pin Verification

Step 3

जैसे ही आप verify के button पर click करते हैं तो आपको address verification के नीचे एक बॉक्स मिलेगा जहां पर आपको पिन नंबर डालने हैं जो की आपके address पर आया था और सही से पिन डालकर submit के बटन पर click करना है |

गूगल ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन

अगर आपने सही से पिन डालकर सबमिट किया है तो आपके address verification के सामने भी completed लिखा दिख जाएगा बिलकुल identity verification की तरह |

Conclusion

Google AdSense Pin Verification धोखाधड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा का सबसे बेहतर उपाय है क्योंकि यह सिर्फ़ उन्हीं लोगों को मिलता है जो कि रियल publisher हैं और कंटेंट पर मेहनत करते हैं, लोगों को कुछ नयी जानकारी प्रदान करते हैं.

उम्मीद है आज के आर्टिकल से आपकी कुछ सहायता हुई होगी.

2 thoughts on “Google Adsense Pin Verification कैसे करें”

Leave a Comment