What is WordPress theme in hindi – WordPress एक CMS(Content Management System) है जिसको 2003 में अमेरिकी ब्लॉगर मैट मुलेनवेग और ब्रिटिश ब्लॉगर माइक लिटिल द्वारा develop किया गया था, वर्डप्रेस का उपयोग अक्सर ब्लॉग बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन वर्डप्रेस इतना flexible है कि इसका उपयोग किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने और डिजाइन करने के लिए किया जा सकता है.
वर्डप्रेस थीम क्या है?(What is WordPress theme)
वर्डप्रेस थीम फ़ाइलों और स्टाइलशीट का एक पूरा सेट होता है जिसके कारण किसी भी वर्डप्रेस साईट की functionality निर्धारित की जाती है.
यह फ़ाइलें किसी भी वेबसाइट को पहले से डिज़ाइन लेआउट और टेम्पलेट प्रदान करती हैं जिससे वेबसाइट की डिज़ाइन और functionality बनती है.
जब आप डिफ़ॉल्ट वर्डप्रेस इनस्टॉल करते हैं तो आपको डिफ़ॉल्ट वर्डप्रेस की थीम देखने को मिलती है जिस पर कोई भी डिज़ाइन नहीं होती है और functionality भी काफ़ी नहीं मिलती, लेकिन अगर आप कोई अलग से थीम लेते हैं या ख़रीदते हैं तो उसमें आपको पहले से तैयार वेबसाइट देखने को मिलती हैं.
क्योंकि वर्डप्रेस थीम में पहले से डिज़ाइन एलिमेंट और टाइपोग्राफ़ि मिलती है जैसे: design, layout, colors, fonts आदि.
वर्डप्रेस थीम के प्रकार
वैसे तो वर्डप्रेस की डायरेक्टरी में हज़ारों संख्या में थीम हैं लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको थीम की कॉमन केटेगरी के बारे में बताने वाले हैं.
Blogging Themes
Blogging Themes विशेष रूप से ब्लॉगर्स के लिए बनाई जाती हैं जो कि ब्लॉगिंग के लिए काम में आती है, इस प्रकार की थीम में काफ़ी सरल और अच्छी डिज़ाइन रखी जाती है जिससे यूजर आकर्षित भी हों और उनको कंटेंट पढ़ने में सुविधा भी हो.
Magazine Themes
Magazine Themes उनके लिए सबसे ज़्यादा उपयोगी है जो भारी मात्रा में कंटेंट पब्लिश करते हैं और अपने कंटेंट को magazine-style layout की तरह यूज़र्स को दिखाना चाहते हैं.
Magazine Themes में काफ़ी ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे कि कई widget area, home page customization और featured articles दिखाने की जगह आदि.
Business Themes
इस प्रकार की थीम corporate websites, startups, और professional service प्रदान करने वाली कंपनियों के लिए विशेष रूप से बनाई जाती है ताकि कंपनियों के business को website के ज़रिए grow किया जा सके.
E-commerce Themes
ये थीम विशेष रूप से ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए बनाई गई हैं. इस प्रकार की थीमों में काफ़ी फीचर दिए जाते है जैसे की product listings, shopping carts, payment gateways, और inventory management आदि.
ई-कॉमर्स थीम अक्सर WooCommerce जैसे popular ई-कॉमर्स प्लगइन्स के साथ compatible होती है.
Custom Themes
कस्टम थीम special तौर पर व्यक्तिगत वेबसाइटों या व्यवसायों के लिए डिज़ाइन और develop की जाती हैं. इस प्रकार की थीम unique requirements को पूरा करने के लिए किसी प्रोफ़ेशनल वेब डिज़ाइनर और वेब डेवलपर से बनवाई जाती है.
इतनी ही नहीं और भी काफ़ी केटेगरी हैं जिनके बारे में नीचे आप लिस्ट देख सकते हैं.
- Portfolio Themes
- One-Page Themes
- Minimalist Themes
- Responsive Themes
- Multipurpose Themes
वर्डप्रेस थीम के फ़ायदे?
वेबसाइट development के लिए वर्डप्रेस एक पॉपुलर CMS प्लेटफ़ार्म है क्योंकि वर्डप्रेस में बनी-बनाई थीम मिल जाती है जिससे यूजर के काम करने का तरीक़ा काफ़ी सरल हो जाता है. वर्डप्रेस थीम के फ़ायदों के बारे में नीचे कुछ पॉइंट दिये गये हैं.
- वर्डप्रेस थीम को इस्तेमाल करना काफ़ी आसान है इसके लिये आपको सिर्फ़ वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करना है और फिर कंटेंट चेंज करना है उसके बाद आपकी वेबसाइट तैयार हो जाती है.
- वर्डप्रेस थीम के इस्तेमाल से टाइम और पैसे दोनों की बचत होती है क्योंकि वर्डप्रेस थीम में पहले से डिज़ाइन लेआउट होते हैं जो कि यूजर का टाइम और पैसे दोनों बचाता है.
- वर्डप्रेस थीम डायरेक्टरी में यूजर को थीम्स का बाज़ार देखने को मिल जाता है जहां हज़ारों संख्याओं में वर्डप्रेस की थीम होती हैं तो यूजर अपनीं पसंद के अनुसार कोई भी थीम चुन सकता है.
- वर्डप्रेस थीम में यूजर को प्रोफेशनल डिज़ाइन और लेआउट मिलता है जो कि लेटेस्ट ट्रेंड के आधार पर होते है.
- वर्डप्रेस थीम में यूजर को मोबाइल फ्रैंडली वेबसाइट मिलती है जो कि सभी डिवाइसेज में अच्छे तरीक़े से Responsive की हुई होती है.
Conclusion
वर्डप्रेस का इस्तेमाल करने के लिए या फिर वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग सीखने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए वर्डप्रेस में सबसे बेहतर उपाय है वर्डप्रेस थीम, जिसमें आपको पहले से designed और developed layout मिल जाते है.
दोस्तों आज के आर्टिकल What is WordPress theme in Hindi में आपने पढ़ा की वर्डप्रेस थीम क्या है?, वर्डप्रेस थीम के प्रकार और वर्डप्रेस थीम के फ़ायदे.
उम्मीद है आज के आर्टिकल में आपने कुछ नया ज़रूर पढ़ा होगा और आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद..