नया बिंग और एज ब्राउज़र ChatGPT के साथ | New Bing and Edge browser with ChatGPT AI

New Bing and Edge browser – आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को हर एक यूजर तक पहुँचाने की होड़ शुरू हो चुकी है क्योंकि सबसे पहले यह काम ChatGPT नें किया था जिसनें अपनी skill के ज़रिए पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है.

इसके बाद गूगल नें कुछ दिनों पहले ही यह बताया है कि अब गूगल भी अपना ख़ुद का AI Chatbot लॉंच करने वाला है जिसका नाम रखा है google bard.

ChatGPT और google bard की खबरों के बीच माइक्रोसॉफ़्ट नें बताया है कि अब Bing search और Edge browser आ रहा है अपने नये अवतार में यानी की अपडेट होकर वो भी ChatGPT के साथ.

Bing search और Edge browser में बदलाव

new-bing-and-edge-browser-with-chatgpt-in-hindi

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बताया है कम्पनी अब अपने Bing search और अपने Edge browser में बदलाव कर रही है जिसमें अब नए एआई-एन्हांस्ड फीचर्स के साथ चैटबॉट AI की टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है.

चैटबॉट AI की टेक्नोलॉजी ChatGPT की तरह है जिसमें यूजर अपने किसी भी सवाल का जवाब आसानी से ढूँढ पाएगा. सभी लोगों को यह एक नया सिस्टम देखने को मिलेगा कि एक इंजन में ही chatbot है जो की अपने AI की पॉवर से यूजर के सवालों के जवाब दे रहा है और प्रत्येक यूजर तक सही जानकारी पहुँचाने में मदद कर रहा है.

कम्पनी ने The new Bing कहे जानो वाले कई डेमो भी रखे हैं दुनिया के सामने और Microsoft ने यह भी खुलासा किया है कि नये features ChatGPT 3.5 के upgraded version द्वारा संचालित हैं जिसको पॉवर openai द्वारा मिलती है. इसे Microsoft द्वारा ‘प्रोमेथियस मॉडल’ कहा गया है और कंपनी का कहना है कि यह GPT 3.5 से अधिक शक्तिशाली है.

Conclusion

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का कहना है कि “दौड़ आज शुरू हो रही है, और हम तेजी से आगे बढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे”. यह बात सच भी है क्योंकि आज आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का दौर है और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इस दौर में अपने-अपने प्रोडक्ट लेकर आ रही है.

अब आगे देखना यह है कि किस कम्पनी का प्रोडक्ट यूजर के ज़्यादा फ़ायदेमंद रहता है, इसमें आपकी क्या राय है कमेंट में ज़रूर बताएँ.

Leave a Comment