Openai ने GPT 4 को 14 march 2023 को लॉंच कर दिया है और बताया है कि अब GPT 4 पर based ChatGPT 2.0 देखने को मिलेगा जिसमें काफ़ी सुधार किया गया है और काफ़ी ज़्यादा डेटा के साथ trend किया गया है,
आज के आर्टिकल में आप पढ़ने वाले हैं नये chatGPT के फीचर और फ़ायदों के बारे में इसलिए आज के आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें.
GPT 4 क्या है ?
इतने दिन आप लोग जिस chatgpt का इस्तेमाल कर रहे थे वो GPT 3.5 पर आधारित था जिसके पास सीमित डेटा था और उसके respons देने का टाइम भी ज़्यादा था लेकिन 14 march 2023 को Openai नें GPT 4 को लॉंच कर दिया है जिसमें काफ़ी कुछ बदलाव किए गये हैं.
इसके अलावा GPT 4 का मतलब है Generative Pre-trained Transformer और इसका 4(चौथा) version.
GPT 4 के फ़ायदे
GPT 3.5 के chatGPT के भी काफ़ी फ़ायदे थे और अब GPT 4 लॉंच हो चुका है तो फ़ायदे और बढ़ गये हैं जिन्हें नीचे आप पढ़ सकते हैं.
- GPT-4 OpenAI का सबसे advanced system माना जा रहा है जिससे answar अब जल्दी और सटीक देखने को मिलेंगे.
- GPT-4 के पास अब difficult problems को भी solv करने की क्षमता है.
- यह पहले के मुक़ाबले ज़्यादा creative हो गया है जिससे यूजर को काफ़ी फ़ायदा होने वाला है.
- GPT-4 अब images का इनपुट भी ले सकता है और caption जैसे सुविधाएँ भी generate कर सकता है.
- GPT-4 अब एक साथ 25,000 तक शब्द लिख सकता है जिससे यूजर को मुस्किल से मुस्किल सवालों के जवाब मिल सके detail से.
- GPT-4 पहले के GPT-3.5 से 45% सही जवाब देता है.
- GPT-4 अब वीडियो और ऑडियो से भी डेटा कलेक्ट करके जवाब देगा.